गणेश चतुर्थी 2022: पूरा देश गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) के त्योहार को 31 अगस्त को पूरे धूमधाम से मनाएगा. भारत के कई हिस्सों में इस त्योहार की तैयारियां ज़ोरों-शोरों से चल रही हैं. कई भगवान गणेश की मूर्तियां पंडाल में रखी जा चुकी हैं और कुछ बॉलीवुड सेलेब्स अपने घर गणपति बप्पा को पहले से ही ले आए हैं.
आज हम आपको कुछ ऐसी गणेश मूर्तियों की तस्वीर दिखाएंगे, जो बॉलीवुड और साउथ फ़िल्मों से इंस्पायर थीं.
1. बाहुबली गणेश मूर्ति
प्रभास स्टारर फ़िल्म ‘बाहुबली‘ को कोई भला कैसे भूल सकता है. फ़िल्म के एक सीन में प्रभास का कैरेक्टर ‘शिवा’ अपने एक कंधे पर शिवलिंग लेकर जा रहा होता है. ये सीन काफ़ी पॉपुलर हुआ था, जिसके बाद कई भगवान गणेश की मूर्तियां उस सीन से इंस्पायर होकर बनाई गई थीं.
ये भी पढ़ें: गणेश चतुर्थी और क्रिकेट से जुड़ा वो क़िस्सा, जब भारतीय फ़ैंस इंग्लैंड के मैदान पर ले आये थे हाथी
2. गब्बर सिंह गणेश मूर्ति
पवन कल्याण को वो पॉवर स्टार माना जाता है, जिन्होंने साउथ इंडस्ट्री में काफ़ी हिट फ़िल्में दी हैं. उनकी फ़िल्म ‘गब्बर सिंह’ ने भी मूर्तिकारों को उनके लुक जैसी गणेश मूर्ति बनाने के लिए इंस्पायर किया था. ये काफ़ी डैशिंग लग रही थी.
3. बाजीराव गणेश मूर्ति
रणवीर सिंह ने संजय लीला भंसाली की फ़िल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ में ‘पेशवा बाजीराव‘ का क़िरदार निभाकर लोगों का दिल जीत लिया था. ये कैरेक्टर लोगों को इतना पसंद आया कि रणवीर सिंह के बाजीराव लुक जैसा ही मूर्तिकारों ने भगवान गणेश का लुक बना दिया. देखिए ये मूर्ति कितनी रॉयल लग रही है.
4. कृष गणेश मूर्ति
ऋतिक रोशन स्टारर फ़िल्म ‘कृष‘ ने भी काफ़ी लोगों को कृष थीम की गणेश मूर्ति घर में लाने के लिए इंस्पायर किया. हालांकि, बप्पा को कोई सुपरपॉवर्स की ज़रूरत नहीं है, लेकिन उनका गेट अप काफ़ी कूल दिख रहा था.
ये भी पढ़ें: भगवान गणेश को भी लेना पड़ा था स्त्री अवतार, पढ़ें ‘विनायकी’ से जुड़ा ये रोचक क़िस्सा
5. RRR गणेश मूर्ति
एस एस राजामौली की फ़िल्म ‘RRR‘ में राम चरण के रोल ने लोगों को ख़ूब आकर्षित किया. जिस वजह से इस साल उनके फ़िल्म के लुक की थीम पर भगवान गणेश की मूर्ति बनाई गई है. ये मूर्ति काफ़ी क्यूट लग रही है.
6. मक्खी गणेश मूर्ति
फ़िल्म ‘मक्खी‘ काफ़ी हिट थी. इसमें नानी, समांथा रुथ प्रभु और सुदीप ने लीड रोल्स निभाए थे. इस फ़िल्म में मक्खी लुक से भी इंस्पायर होकर एक गणेश मूर्ति बनाई गई थी, जिसे देखकर आप बस उसे देखते ही रह जाएंगे.
ये सारी गणेश मूर्तियां काफ़ी कूल हैं.