भारत का वो अद्भुत गांव जो सिर्फ़ 1 बार आता है पानी से बाहर, कारण सच में हैरान कर देगा

Nripendra

कई बार कुछ अच्छा करने के उद्देश्य से की गईं चीज़ें दूसरों के लिए नुक़सान का कारण बन जाती हैं. भारत जैसे विकासशील देश में ऐसे कई उदाहरण देखे जा सकते हैं, जब विकास के नाम पर बड़ी-बड़ी परियोजनाओं की वजह से कई बड़े नुक़सान आम जनता को उठाने पड़े. भारत के इस गांव की कहानी भी कुछ ऐसी ही है. आइये, जानते हैं कहां है यह गांव और क्या है इसकी हक़ीक़त.   

11 महीने डूबा रहता है पानी में   

thebetterindia

भारत का यह गांव गोवा में है. इस गांव का नाम है कुर्दी. आपको जानकर हैरानी होगी कि यह गांव साल के 11 महीने पानी में डूबा रहता है और सिर्फ़ एक महीने के लिए पानी से बाहर आता है. इसके पीछे का क्या कारण है जानिए नीचे.   

क्या है इसका कारण?  

itsgoa

इस गांव की ऐसी हालत का कारण है सरकारी परियोजना. जानकर हैरानी होगी कि सन् 1980 में इस गांव को पूरी तरह से डूबा दिया गया था, क्योंकि यहां एक डैम यानी बांध का निर्माण किया गया था. सिर्फ़ एक बांध के लिए यहां रह रहे ग्रामीणों को दूसरी जगह बसने के लिए मजबूर किया गया.   

3000 लोगों की आबादी वाला गांव  

medium

यह गांव भी कभी हरा-भरा था. कभी यहां लगभग 3000 रहा करते थे. आम ग्रामीणों की तरह यहां के भी लोग खेती-बाड़ी किया करते थे. आम, काजू, नारियल व कटहल के पेड़ों से भरा यह गांव ख़ूबसूरत नज़र आता था. यहां धान की भी खेती की जाती थी. लेकिन, सिर्फ़ एक सरकारी फ़ैसले ने सब कुछ मिटा कर रख दिया.   

जानकारों का कहना है कि यहां हर धर्म के लोग ख़ुशी के साथ रहा करते थे. मंदिरों के अलावा यहां मस्जिद व गिरजाघर भी थे.   

ये भी पढ़ें : नीदरलैंड का ऐसा गांव जो परियों के देश से भी सुन्दर है और यहां घरों के बाहर बहती है नहर

जानिए थोड़ा इतिहास   

insidegoa

बांध बनाने का फ़ैसला गोवा के प्रथम मुख्यमंत्री दयानंद बांदोडकर द्वारा लिया गया था. माना जाता है कि उन्होंने गांव का दौरा किया था और गांव वालों से बात करके बांध बनाने का निर्णय लिया था. बता दें दयानंद बांदोडकर महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी से संबंध रखते थे.  

उन्होंने गांव वालों को कहा था कि इससे पूरे दक्षिण गोवा को लाभ मिलेगा. इस परियोजना का नाम सलौलीम सिंचाई परियोजना रखा गया था, क्योंकि बांध सलौलीम नदी के पास बनाया गया था.  

ये भी पढ़ें : गोवा के इतिहास से रू-ब-रू होना हो तो अगली बार यहां के इन 8 म्यूज़ियम में ज़रूर जाना  

भेजा गया दूसरे गांव    

wikipedia

सरकार ने कुर्दी गांव को लोगों को पास के गांव में बसाया और उन्हें जम़ीने और मुआवज़ा दिया गया. लेकिन, जानकर हैरानी होगी कि जिस वादे के साथ यह बांध बनाया गया था, वो कभी पूरी नहीं हुआ. गांव वालों को कहा गया था कि इस बांध के बनने से हर रोज़ 40 करोड़ लीटर पानी उपलब्ध होगा, लेकिन यह सिर्फ़ एक झूठे वादे के तौर पर ही रह गया. गांव वालों तक यह पानी नहीं पहुंच पाया.   

गांव वाले मनाते हैं उत्सव  

thehindu

जैसा कि हमने ऊपर बताया कि यह गांव साल के 11 महीने पानी में डूबा रहता है और सिर्फ़ एक महीने (मई) के लिए पानी से बाहर आता है, जब पानी का स्तर कम हो जाता है. इस बीच दूसरी जगह बसाए गए कुर्दी गांव के लोग अपने गांव आते हैं और उत्सव मनाते हैं. भले यह गांव खंडहर में तब्दील हो चुका है, लेकिन यहां के मूल निवासियों के लिए यह आज भी उनका अपना गांव है, जिसके साथ उनकी कई यादें जुड़ी हैं.    

आपको ये भी पसंद आएगा
बदलने जा रहा है ‘इंडियन एयरफ़ोर्स’ का नाम! क्या होगा नया नाम? जानिए इसके पीछे की असल वजह
जानते हो ‘महाभारत’ में पांडवों ने कौरवों से जो 5 गांव मांगे थे, वो आज कहां हैं व किस नाम से जाने जाते हैं
Ganesh Chaturthi 2023: भारत में गणपति बप्पा का इकलौता मंदिर, जहां उनके इंसानी रूप की होती है पूजा
ये हैं पाकिस्तान के 5 कृष्ण मंदिर, जहां धूमधाम से मनाई जाती है जन्माष्टमी, लगती है भक्तों की भीड़
क्या आप इस ‘चुटकी गर्ल’ को जानते हैं? जानिए कैसे माउथ फ़्रेशनर की पहचान बनी ये मॉडल
लेह हादसा: शादी के जोड़े में पत्नी ने दी शहीद पति को विदाई, मां बोलीं- ‘पोतों को भी सेना में भेजूंगी’