अगर Game Of Thrones शो के कैरेक्टर्स इंडियन एटायर पहनते तो कैसे दिखते? इन AI तस्वीरों को देख लो

Vidushi

GOT Characters AI Images : गेम ऑफ़ थ्रोंस (Game Of Thrones) वेब सीरीज़ भले ही अमेरिकन हो, लेकिन भारत में भी इसकी ख़ूब पॉपुलैरिटी है. ये टीवी पर प्रसारित होने वाली सबसे लोकप्रिय सीरीज़ में से एक है. इस शो की स्टोरीलाइन, कैरेक्टर्स की गज़ब एक्टिंग के अलावा इसके कैरेक्टर्स द्वारा पहने गए एटायर भी ख़ूब चर्चा में रहे थे. अगर आप इस सीरीज़ के फैन हैं, तो कम से एक बार तो आपका भी उनके एटायर पर की गई छोटी से छोटी डीटेल का ध्यान ज़रूर गया होगा.

पर क्या आपने कभी सोचा है कि अगर इस वेब सीरीज़ के सारे कैरेक्टर्स के ट्रेडिशनल एटायर अगर भारतीय डिजाइनरों द्वारा बनाए जाते, तो वो कैसे दिखते? अगर आपको इसका बिल्कुल भी अंदाज़ा नहीं है, तो कोई फ़िक्र की बात नहीं. AI है ना!

हाल ही में, एक AI आर्टिस्ट जॉन मुल्लूर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से इसी इमेजिनेशन को तस्वीरों में तब्दील किया है. उन्होंने कुछ AI तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें GOT के कैरेक्टर्स इंडियन एटायर में देखे जा सकते हैं. आइए इन पर डालते हैं एक नज़र.  

1- टिरियन लैनिस्टर

ये भी पढ़ें: इस आर्टिस्ट ने इंडियन सुपरहीरोज़ को पहना दिया ऐतिहासिक कवच, देखिए 6 बेहतरीन AI तस्वीरें

2-  डेनेरीस टार्गैरियन (Daenerys Targaryen)

3. आर्या स्टार्क (Arya Stark)

4. सानसा स्टार्क (Sansa Stark)

5. सर्सी लेनीस्टर (Cersei Lannister)

6. सर जोराह मोर्मंट (Ser Jorah Mormont)

ये भी पढ़ें: दिल्ली के आर्टिस्ट की Stereotypical AI Pics हुईं Viral, देखें भारतीय पुरुष-महिलाओं की तस्वीरें

7. लॉर्ड वैरिस (Lord Varys)

8. एडार्ड “निड” स्टार्क (Eddard Stark)

9. ब्रायन स्टार्क (Bran Stark)

10. जॉन स्नो (John Snow)

आपको ये भी पसंद आएगा
पूर्णा सांथरी: आंखों की रोशनी खोने के बावजूद नहीं मानी हार, IAS बनकर किया मां-बाप का नाम रौशन
बचपन में जिन पेन्सिल की ब्रांड नटराज और अप्सरा को यूज़ करते थे, क्या जानते हो वो सेम कंपनी है?
बस ड्राइवर की बेटी उड़ाएगी एयरफ़ोर्स का जहाज, पाई ऑल इंडिया में दूसरी रैंक, पढ़िए सक्सेस स्टोरी
पहचान कौन? बॉलीवुड का डायरेक्टर जिसके नाम नहीं है एक भी फ्लॉप फ़िल्म, संजय दत्त को बनाया सुपरस्टार
दिल्ली मेट्रो में महिलाओं ने किया कीर्तन, Viral वीडियो देख लोग बोले- ‘लड़ाई-झगड़े से बेहतर है’
कोलकाता में मौजूद British Era के Pice Hotels, जहां आज भी मिलता है 3 रुपये में भरपेट भोजन