आपकी हथेलियों पर बनते आधे चांद का पूरा मतलब बहुत गहरा होता है

Priyodutt Sharma

ऐस्ट्रोलॉ़जी को आजकल बहुत लोग मानने लगे हैं. हस्तरेखा विज्ञान को लेकर आज शिक्षण संस्थानों में तमाम तरह की डिग्रियां करवाई जा रही हैं. इसी के कारण इसका महत्व भी बढ़ता जा रहा है. लोगों का इस विज्ञान में विश्वास बढ़ता जा रहा है. गौर करें, यहां हमारा मकसद किसी भी तरह का अंधविश्वास फैलाना नहीं है.

इसके अलावा कई धर्मों के पौराणिक ग्रंथों में इसका महत्व मिलता है कि हाथ देख कर भविष्य या फिर उससे जुड़ी हुई कई तरह की बातें बताई जा सकती हैं.

नीचे जो तस्वीर आपको दिख रही है उसमें एक Heart Line दिखाई गई है. ये Heart Line गर आपकी छोटी ऊंगली से लेकर पहली और दूसरी ऊंगली के बीच में जाकर खत्म होती है, तो ये आपके भविष्य के बारे बताती है.

Your Chinese Astrology

कई लोगों की हथेली पे आधा चांद बनता है, ठीक नीचे दिखाई गई तस्वीर की तरह.

Indian

इससे पता चलता है कि आप चार्मिंग हैं और आप अपने बचपन के दोस्तों के साथ दोस्ती बरकरार रखने वाले शख़्स हैं. अमूमन ये लोग दिमाग के चुस्त होते हैं. किसी भी तरह के हालातों से इनको निपटना आता है.

गर आपकी हाथों में कुछ इस तरह की रेखाएं हैं, यानि की कम रेखाएं होने के साथ-साथ सीधी रेखाएं हैं, तो आप बहुत ही शांत और सहज दिल इंसान मालूम होते हैं.

Reddit

इसके अलावा गर आपकी हथेलियों में उलट-पुलट बनी रेखाएं हैं, तो आपको अपने बुजुर्गों के साथ रहना ज़्यादा अच्छा लगता होगा.

Sun

हस्तरेखा विज्ञान के अनुसार आपका भविष्य आपके हाथों में ही है. मेहनत करते जाईये, रेखाएं बदलती जायेंगी.

आपको ये भी पसंद आएगा
बदलने जा रहा है ‘इंडियन एयरफ़ोर्स’ का नाम! क्या होगा नया नाम? जानिए इसके पीछे की असल वजह
जानते हो ‘महाभारत’ में पांडवों ने कौरवों से जो 5 गांव मांगे थे, वो आज कहां हैं व किस नाम से जाने जाते हैं
Ganesh Chaturthi 2023: भारत में गणपति बप्पा का इकलौता मंदिर, जहां उनके इंसानी रूप की होती है पूजा
ये हैं पाकिस्तान के 5 कृष्ण मंदिर, जहां धूमधाम से मनाई जाती है जन्माष्टमी, लगती है भक्तों की भीड़
क्या आप इस ‘चुटकी गर्ल’ को जानते हैं? जानिए कैसे माउथ फ़्रेशनर की पहचान बनी ये मॉडल
लेह हादसा: शादी के जोड़े में पत्नी ने दी शहीद पति को विदाई, मां बोलीं- ‘पोतों को भी सेना में भेजूंगी’