Hanuman Jayanti: बजरंगबली से जुड़े वो 15 तथ्य, जिन्हें जानकर बोलोगे श्री राम भक्त हनुमान की जय

J P Gupta

Hanuman Jayanti 2023: आज पूरा देश हनुमान जंयती मना रहा है. वेद-पुराणों के अनुसार, चैत्र मास की शुक्ल पूर्णिमा के दिन ही बजरंगबली का जन्म हुआ था.

चलिए आज हनुमान जयंती के मौके़ पर संकटमोचन हनुमान से जुड़े कुछ रोचक तथ्य भी आपको बता देते हैं.

1. मारुती है असली नाम 

bhmpics

हनुमान भगवान का असली नाम मारुती है. लेकिन जब बचपन में उन्होंने सूर्य को निगल लिया था तब इंद्र ने वज्र से उनकी ठुड्डी पर प्रहार किया था. इसके बाद उनका जबड़ा बिगड़ गया. तब से उनका नाम हनुमान रख दिया गया. संस्कृत में हनु का मतलब जबड़ा होता है.

Hanuman Jayanti

ये भी पढ़ें: ये 7 तथ्य बताते हैं कि पवनसुत हनुमान का वास कलयुग में भी है

2. इनके पांच भाई हैं 

wallview

भगवान हनुमान के पांच भाई हैं. ब्रह्माण्ड पुराण के अनुसार, अंजना और केसरी के कुल 5 पुत्र थे जिनमें से हनुमान जी सबसे बड़े थे. उनके बाकी चार भाई थे मतिमान, श्रुतिमान, केतुमान और द्रतिमान. महाभारत में कुंती पुत्र भीम को भी उनका भाई बताया गया है. 

ये भी पढ़ें: राम के जीवन के बारे में कितना ज्ञान है इसकी परख करने के लिए खेलो ये क्विज़, लेकर प्रभु का नाम

3. हनुमान भगवान शिव के अवतार हैं 

pinterest

हनुमान जी भगवान शिव के अवतार हैं. अंजनी पुत्र हनुमान को पवन पुत्र भी कहा जाता है. वो भक्ति, शक्ति, और दृढ़ता के प्रतीक हैं. 

4. हनुमान जी का बेटा मकरध्वज 

twitter

पौराणिक कथाओं के अनुसार, हनुमान भगवान का एक बेटा भी है. इसका नाम मकरधवज है. जब हनुमान जी लंका जलाकर वापस आ रहे थे तो समुद्र में गोता लगाकर उन्होंने अपनी पूंछ में लगी आग बुझाई थी. तब उनके शरीर का पसीना एक मछली के पेट में चला गया था, जिससे मकरध्वज का जन्म हुआ था.

5. महाभारत(कुरुक्षेत्र) के युद्ध में भी मौजूद थे 

quora

महाभारत के युद्ध के में भी बजरंगबली जी मौजूद थे. कुरुक्षेत्र में जब ये युद्ध लड़ा जा रहा था तब अर्जुन के रथ में जो पताका लगी थी वो हनुमान जी के नाम की थी.

6. हनुमान जी को प्रिय है केसरिया रंग 

ifairer

जब हनुमान जी ने सीता माता से पूछा कि वो केसरी सिंदूर क्यों लगाती हैं. तो उन्होंने बताया कि वो अपने पति यानी रामजी की दीर्घायु और सम्मान में लगाती हैं तो वो भी ख़ुद को केसरिया रंग में रगंने लगे. इससे ख़ुश होकर भगवान राम ने उनको वरदान दिया कि जो भी हनुमान जी को केसरी सिंदूर चढ़ाएगा उसकी सारी मुश्किलें दूर हो जाएंगी.

7. सबसे पहले भगवत गीता सुनी थी भगवान हनुमान ने 

pinterest

चूंकि हनुमान जी ध्वजा के रूप में अर्जुन के रथ पर मौजूद थे. तो ऐसा माना जाता है कि उन्होंने सबसे पहले श्रीकृष्ण के मुख से भगवत गीता सुनी थी. इसके बाद अर्जुन, संजय और बर्बरीक का नंबर आता है. 

8. हनुमान जी ने भी लिखी है रामायण

jyotiswapan

वाल्मीकि के अलावा भगवान हनुमान ने भी रामायण लिखी है. कहते हैं कि वो जिस गुफ़ा में रहते थे उसमें उन्होंने रामायण का नया स्वरूप लिखा था. 

9. पंचमुखी हनुमान 

hindufaqs

भगवान हनुमान के पांच मुख हैं, इसलिए उन्हें पंचमुखी भी कहा जाता है. पाताल लोक के एक राक्षस को मारने के लिए उन्होंने अपना ये रूप धारण किया था. 

10. सूर्य नमस्कार का आविष्कार उन्होंने किया था 

blogspot

भगवान हनुमान महायोगी थे. उन्होंने ही सूर्य नमस्कार की खोज की थी. इस तरह वो अपने गुरू(सूर्य देव) को प्रणाम करते थे. 

11. बजरंगबली गायक भी हैं

myimgstock

नारद पुराण में भगवान हनुमान को प्रमुख गायक के रूप में वर्णित किया गया है. उन्हें गायकी का वरदान नारद मुनि ने दिया था. 

12. बजरंगबली के हैं 108 नाम

spiritualworld

अष्टोत्तर शतनामावली में भगवान हनुमान जी के संस्कृत में 108 नाम वर्णित हैं. जैसे अंजनेय, हनुमंत, महावीर आदि. 

13. अमर हैं भगवान हनुमान

quora

वेद-पुराणों के अनुसार, भगवान हनुमान अमर हैं. वो इस धरती पर तब तक रहेगें जब तक कलयुग ख़त्म नहीं हो जाता. 

14. भगवान हनुमान एक रक्षक हैं 

thehindugods

माता काली ने उन्हें अपना रक्षक/द्वारपाल बनने का आशीर्वाद दिया है. शनि देव ने उन्हें वरदान दिया है जो भी उनकी पूजा करेगा वो उसकी रक्षा करेंगे.

15. विद्वान हनुमान 

templepurohit

हनुमान जी को महा विद्वान कहा जाता है. उन्होंने अपनी शिक्षा भगवान सूर्य से प्राप्त की थी. वेद, तंत्र आदि सभी में वो पारंगत हैं.

भगवान हनुमान से जुड़े ये तथ्य पहले जानते थे आप?

आपको ये भी पसंद आएगा
एक्टिंग शानदार…स्टाइल दमदार, जानिए टॉलीवुड सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की ज़िंदगी से जुड़े 8 फ़ैक्ट्स
Santhal Tribe: पूर्वज थे महान सेनानी, डांस है इनकी पहचान, जानिए संथाल जनजाति के 9 दिलचस्प Facts
Rohit Shetty: ‘मां थी स्टंट वुमेन, पापा थे विलेन’, जानिए रोहित शेट्टी से जुड़े 8 दिलचस्प Facts
शाहरुख़ नहीं थे ‘राज’ के किरदार के लिए मेकर्स की पहली पसंद, जानिए DDLJ के ऐसे और 9 Unknown Facts
BSF 58th Raising Day 2022: जानिए विश्व की सबसे बड़ी फ़ोर्स BSF के बारे में 10 दिलचस्प Facts
World Population: दुनिया की आबादी हुई 8 अरब, भारत 2023 में बनेगा सबसे ज़्यादा आबादी वाला देश