श्रीराम भक्त हनुमान जी के देश और दुनिया में करोड़ों भक्त हैं. लोगों की बजरंगबली में बड़ी श्रद्धा है. कहते हैं हनुमान जी का नाम लेने भर से मन का ख़ौफ़ ख़त्म हो जाता है. आपने पहलवानों को भी बजरंगबली की पूजा करते देखा होगा. ऐसी मान्यता है कि हनुमान जी जीवन भर ब्रह्म्चर्य का पालन करते हुए प्रभु श्रीराम की सेवा करते रहे.
मगर आपको जानकर आश्चर्य होगा कि बजरंगबली ने एक-दो नहीं बल्कि तीन-तीन शादियां की थीं. जी हां, पौराणिक कथाओं के अनुसार, हनुमान जी की तीन शादियां हुई थीं. तेलंगाना में हनुमान जी के साथ उनकी पत्नी की एक मूर्ति भी स्थापित की जा चुकी है, जहां लोग पूरी श्रद्धा के साथ उनकी पूजा करते हैं. हालांकि, बजरंबबली की तीनों शादियों की परिस्थितियां और काल बेहद रोचक रहे हैं.
तो आइए, जानते हैं हनुमान जी की तीनों शादियों और उनकी पत्नियों के बारे में.
सूर्यदेव पुत्री सुर्वचला से किया विवाह
ये भी पढ़ें: भगवान जगन्नाथ मंदिर की ये 18 तस्वीरें हैं बेहद दुर्लभ, इनमें क़ैद है 100 साल से भी पुराना इतिहास
रावण के भी दामाद थे हनुमान जी
हनुमान जी ने दूसरी शादी रावण की पुत्री अनंगकुसुमा के साथ की थी. पउम चरित के मुताबिक, रावण और वरूण देव के बीच युद्ध हुआ था, जिसमें हनुमान जी वरुण देवता की तरफ़ से लड़े थे. युद्ध में रावण की पराजय हुई, जिसके बाद उसने अपनी पुत्री का विवाह हनुमान जी से कर दिया.
वरुण देव की पुत्री सत्यवती से की तीसरी शादी
रावण के ख़िलाफ़ युद्ध में हनुमान जी ने वरुण देवता का साथ दिया. कहते हैं जब युद्ध में वरुण देवा की विजय हुई, तो उन्होंने ख़ुश होकर अपनी पुत्री सत्यवती का विवाह हनुमान जी से कर दिया.
तीन शादियां कीं फिर भी हमेशा रहे ब्रहम्चारी
गौरतलब है कि विभिन्न परिस्थितियों के कारण हनुमान जी को तीन शादियां करनी पड़ीं, लेकिन फिर भी वो कभी वैवाहिक जीवन में नहीं रहे. आजीवन ब्रह्मचर्य पालन करने के कारण हनुमान जी को बाल ब्रह्मचारी कहा गया है.