Happy Chaitra Navratri Wishes In Hindi: अपनों को ये 35+ मैसेज भेजकर दें नवरात्रि की शुभकामनाएं

Kratika Nigam

Happy Chaitra Navratri Wishes In Hindi: नवरात्र आते ही चारों तरफ़ पूजा पाठ शुरू हो जाती है क्योंकि नवरात्रों का हिंदू धर्म में बहुत महत्व है. लोग भंडारे करते हैं, कंजक बिठाते हैं और मां को फूलों से सजाते हैं. माता रानी का पूरा श्रंगार करते हैं उनकी पूजा पूरे विधि विधान से करते हैं, मान्यता है कि ऐसा करने से घर में माता रानी की कृपा बनी रहती है. नवरात्र के ये दिन बहुत पावन और फल देने वाले होते हैं. इस बार चैत्र नवरात्र 2 अप्रैल से शुरु हो रहे हैं. इन दिनों भक्ति में तो सब रम जाते हैं, लेकिन भक्ति का वो फल आपके दोस्तों और प्रियजनों को भी मिले. इन दिनों को उनके साथ बांटने की इच्छा रखते हैं तो फ़ोन उठाइए और उन्हें माता रानी के कोट्स और मैसेज (Chaitra Navratri Quotes) भेजकर उन पर माता-रानी का आशीर्वाद बरसाइए.

jansatta

Chaitra Navratri Wishes In Hindi

ये भी पढ़ें: Chaitra Navratri 2022: चैत्र नवरात्रि पर घटस्थापना के शुभ मुहुर्त से लेकर पूजन विधि तक ये रही पूरी जानकारी

इस नवरात्र इन 35+ कोट्स, मैसेज्स और विशेस (Navratri Wishes In Hindi) को भेजकर अपने दोस्तों को ख़ुश कर सकते हैं.

ये रहे वो शुभकामनाओं वाले कोट्स (Chaitra Navratri Wishes In Hindi): 

1. मां दुर्गा का रूप है अति सुहावन, 

इस नवरात्रि आप पर बरसे मां की कृपा, 
ख़ुशियां महके आपके घर-आंगन.

2. हमको था इंतजार वो घड़ी आ गई, 

होकर सिंह पर सवार माता रानी आ गई, 
होगी अब मन की हर मुराद पूरी, 
हरने सारे दुःख माता अपने द्वार आ गई, 
नवरात्रि की शुभकामनाएं

3. सारा जहां है जिसकी शरण में, 

नमन है उस माता के चरण में, जय माता दी

4. दिव्य है आंखों का नूर, 

करती है संकटों को दूर, 
मां की छवि है निराली, 
नवरात्रि में आई है ख़ुशहाली.

5. दुर्गा परम सनातनी जग की सृजनहार, 

आदि भवानी महा देवी श्रृष्टि का आधार. 
शुभ नवरात्रि

6. हो जाओ तैयार, मां अम्बे आने वाली है, 

सजा लो दरबार मां अम्बे आने वाली है, 
मां के क़दमों की आहट से गूंज उठेगा आंगन,
चैत्र नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं.

7. कोई छोटा नहीं, कोई बड़ा नहीं 

मां के दर पर सभी सर झुकाते 
मिलता है चैन तेरे दर पे मैया 
झोली भरके सभी हैं जाते 
नवरात्रि की हार्दिक बधाई

8. नवरात्र की त्यौहार ख़ुशियां लाए,

मां दुर्गा का आशीर्वाद आपको अपार मिले, 
नवरात्रि की शुभकामनाएं. 

9. कुमकुम भरे क़दमों से आए मां दुर्गा आपके द्वार, 

सुख संपत्ति मिले आपको अपार, 
हमारी ओर से नवरात्रि की शुभकामनाएं.

10. पग-पग में फूल खिलें, ख़ुशी आप सबको इतनी मिले, 

कभी ना हो दुखों का सामना, 
आपको नवरात्रि की शुभकामना.

11. तेरे दरबार में मैया ख़ुशी मिलती है, 

ज़िंदगी मिलती है, रोतों को हंसी मिलती है, 
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!

12. नमो नमो दुर्गे सुख करनी, 

नमो नमो अम्बे दुःख हरनी,
नवरात्रि की पावन शुभकामनाएं!

13. माता का जब पर्व है आता, 

ढेरों खुशियां साथ है लाता, 
इस बार मां आपको वो सब कुछ दे, 
जो कुछ आपका दिल है चाहता.

14. सारा जहां है जिसकी शरण में, 

नमन है उस मां के चरण में, 
हम हैं उस मां के चरणों की धूल, 
आओ मिलकर मां को चढ़ाएं श्रद्धा के फूल!

15. सच्चा है मां का दरबार, मैया सब पर दया करती हैं समान! 

मैया है मेरी शेरों वाली, शान है मां की बड़ी निराली,
दुर्गा मां के आशीर्वाद में असर बहुत है…!!!
हैप्पी नवरात्रि

16. मां करती सबका उद्धार है 

मां करती सबकी बेड़ा पार है, 
मां करती सबका उद्धार है, 
मां सबके कष्टों को हरती है, 
मां भक्तों के लिए कितना कुछ करती है.
हैप्पी नवरात्रि

17. हो जाओ तैयार, मां अम्बे आ रही हैं, 

सजा लो दरबार मां दुर्गा आ रही हैं, 
तन, मन और जीवन हो जाएगा पावन, 
मां के कदमों की आहट से, गूंज उठेगा घर-आंगन.

18. हे मां तुमसे विश्वास ना उठने देना, 

बन के रोशनी तुम राह दिखा देना, 
और बिगड़े काम बना देना,
हैप्पी नवरात्रि

19. मां की महिमा का गुणगान करो, 

नवरात्रि में तुम मां का ध्यान करो, 
सारे कष्टों से मिलेगी मुक्ति, 
अबकी बार कुछ दिन उपवास करो.

20. शेर पर सवार होकर, खुशियों का वरदान लेकर, 

हर घर में विराजी अम्बे मां, हम सबकी जगदम्बे मां,
नवरात्र की हार्दिक शुभकामनाएं.

दीप जलाओ, मंगल गाओ, धूपबत्ती की ख़ुशबू से घर महकाओ, आ गया है नवरात्रि का पावन त्यौहार (Chaitra Navratri Wishes In Hindi) जम कर ख़ुशियां मनाओ!

Designed By: Sawan Kumari & Nidhi

आपको ये भी पसंद आएगा
India’s Tribal Festivals: ये हैं 8 भारतीय आदिवासी फ़ेस्टिवल जहां हमें दिखता है रंग-बिरंगा भारत
केरल में मनाया जाता है ऐसा त्यौहार, जहां पुरुष महिलाओं की तरह सोलह श्रृंगार करके जाते हैं
ग्रीस की होली: भारत की तरह रंगों से नहीं, बल्कि आटे से जमकर खेली जाती है होली
कहीं आत्मा को खिलाते हैं खाना तो कहीं फेंकते हैं आटा, ये हैं दुनिया के 5 अजीबो-ग़रीब त्यौहार
Diwali 2022 Quotes In Hindi: अपने दोस्तों और प्रियजनों को ये 40+ Diwali Quotes और Wishes भेजकर दें दिवाली की शुभकामनाएं
11 या 12 अगस्त! जानिए कब है रक्षाबंधन, कब बांधी जाएगी राखी और कौन से दिन है शुभ मुहूर्त?