Happy Mother’s Day Wishes In Hindi: अपनी मां को ये 35+ विशेस और कोट्स भेजकर दें मदर्स डे की बधाई

Kratika Nigam

Mother’s Day Wishes In Hindi: वैसे मां को स्पेशल फ़ील कराने के लिए किसी भी दिन की ज़रूरत नहीं होती है, लेकिन अगर मां के लिए कोई स्पेशल दिन बनाया गया है तो चलो उस दिन को मां के साथ बिताने के आलावा कुछ ऐसा करें कि उनके लिए ख़ास हो जाए क्योंकि वो तो सूखी रोटी को भी प्यार में लपेटकर ऐसे परोसती हैं कि उसमें भी स्वाद आ जाता है तो फिर मां के लिए हम बच्चे क्यों न कुछ ख़ास करें?

classy

ये भी पढ़ें: इस बार Mother’s Day पर मां के साथ सुकून से देखो महिलाओं पर केंद्रित ये 30 फ़िल्म्स और वेब सीरीज़

Mother’s Day Wishes In Hindi

अब सोच रहे होंगे कि आख़िर ऐसा क्या करें कि उन्हें इस मदर्स डे पर ख़ास और अलग महसूस हो तो फटाफट फ़ोन उठाओ और उन्हें ये प्यारी-प्यारी (Mother’s Day Wishes In Hindi) विशेस और कोट्स भेजकर अपना प्यार जताओ. देखना मां के चेहरे पर मुस्कान आ जाएगी.

theinscribermag

ये रहीं वो विशेस और कोट्स (Mother’s Day Wishes In Hindi):

1. मां की इबादत के आगे तो 

भगवान भी झुकने को मज़बूर हो जाते हैं 
फिर इंसान क्या चीज़ है. 

2. नाराज़ होने के बाद भी 

जो प्यार ही लुटाए वो मां होती है.

3. मैं फेंक दिए हैं ताबीज़ और कलावे

मां की दुआओं से ज़्यादा
शक्ति किसी चीज़ में नहीं होती.

4. मां का दुलार, ममता और प्यार

सब अमूल्य और अनमोल है.
Happy Mothers Day!

5. मां के आंचल में पता नहीं क्या जादू है

कि उसमें छुपकर सारे दुख छू-मंतर हो जाते हैं.
Happy Mothers Day!

6. अकेली हो जाती है दुनिया 

जब मां कहती है
तू भी कुछ सीख ले 
मैं कब तक साथ रहूंगी.

ये भी पढ़ें: Happy Mother’s Day: जब कोई पूछे देसी मां कैसी होती है, तो ये 10 जवाब दे देना

7. मेरी दुनिया में जो इतनी शोहरत है 

सब मेरी मां की बदौलत है.
Happy Mothers Day!

8. वो मां ही है, जो हमें दुनिया से 

9 महीनों ज़्यादा जानती है.
Happy Mothers Day!

9. मां के लिए क्या ‪शेर‬ लिखूं

मां ने ‪मुझे‬ ख़ुद शेर बनाया‬ है.
Happy Mothers Day!

10. जब भी क़श्ती मेरी सैलाब में आ जाती है

मां दुआ करती हुई ख़्वाब में आ जाती है.
Happy Mothers Day!

11. गिरने पर डर नहीं लगता

मेरे साथ मेरी मां जो है.

12. ख़ुदा क्या है मां की पूजा करो

ख़ुदा को भी जन्म देती है मां.
Happy Mothers Day!

13. ग़रीब है मेरी मां

फिर भी मेरा ख़्याल ख़ूब रखती है
मैं जब तक घर वापस न लौटूं
मेरे लिए पूरी रात जागती है.

14. मां की दुआ

वक़्त को क्या,
नसीब भी बदल देती है.
Happy Mothers Day!

15. मां से छोटा कोई शब्द हो तो बताओ? 

मां से बड़ा कोई अर्थ हो तो बताओ?
हैप्पी मदर्स डे

16. माना थक कर आंखें उसकी बंद होती है

पर मां सोती भी है, तो फ़िक्रमंद होती है.
हैप्पी मदर्स डे

17. मेरी पहचान…तुमसे

मेरी मुस्कान… तुमसे.
हैप्पी मदर्स डे

18. मां तेरा होना ही सबसे बड़ी ख़ुशी है 

और जो तू न हो तो सारी ख़ुशियां अधूरी हैं.
हैप्पी मदर्स डे 

19. कहां होता है इतना तर्जुबा

किसी हक़ीम के पास
मां तो आवाज़ सुनकर ही
बुख़ार नाप लेती है.

20. डांटकर बच्चों को 

वो अकेले में रोती है
वो मां है और मां ऐसी ही होती है.
Happy Mother’s Day!

21. उसके होंठो पर कभी बद्दुआ नहीं होती 

बस एक मां है जो कभी ख़फ़ा नहीं होती.
हैप्पी मदर्स डे

22. बेहद मीठा कोमल होता है

मां के प्यार से ज़्यादा कुछ अनमोल नहीं होता है.
हैप्पी मदर्स डे

23. रुके तो चांद जैसी है

चले तो हवाओं जैसी है
वो मां ही है जो धूप में भी छांव जैसी है.
हैप्पी मदर्स डे

24. उसके रहते जीवन में कोई ग़म नहीं होता

दुनिया साथ दे ना दे पर मां का प्यार कभी कम नहीं होता.
हैप्पी मदर्स डे

25. कदम जब चूम ले मंज़िल तो जज़्बा मुस्कुराता है

दुआ लेकर चलो मां की तो रस्ता मुस्कुराता है.

Happy Mother’s Day! पर सभी मांओं को दिल से बहुत सारा प्यार.

Designed By: Sawan Kumari

आपको ये भी पसंद आएगा
दिल टूटे आशिक़ों को ज़रूर पढ़ने चाहिए ये 24 शेर, महबूब ना सही राहत तो मिलेगी
प्यार में मिलने और मिलकर जुदा होने का दर्द क्या होता है, वसीम बरेलवी की ये 15 शायरी समझा रही हैं
10 किलर शायरियां उन दोस्तों के लिए जो हमेशा प्लान बनाने के बाद गच्चा दे जाते हैं
12 रोमांटिक शायरियां, जिन्हें सुनाकर आप भी अपने प्यार को दे सकते हैं कॉम्पलिमेंट
मीर तक़ी मीर: ग़ालिब भी जिन्हें सुनकर दंग रह जाते थे, पढ़िए ऐसे महान शायर के 15 चुनिंदा शेर
वो 20 बेहतरीन शायर, जिन्होंने उर्दू को होंठों से दिल तक पहुंचाकर जज़्बातों में बदल दिया