भारत की वो 5 भुतहा जगह, जहां रात को छोड़िए दिन में भी जाने से डरते हैं लोग

Abhay Sinha

Haunted Places of India: दुनियाभर में ऐसी जगह हैं, जहां इंसान अकेले होते हुए भी कभी अकेला महसूस नहीं करता है. एक डर का साया हमारे इर्द-गिर्द मौजूद रहता है. इन जगहों को लोग भुतहा या हॉन्टेड कहते हैं. (Paranormal Sites)

लोगों का मानना है कि इन जगहों पर खड़े होकर एक अजीब सी सिहरन महसूस होती है. ये एहसास बिल्कुल वैसा ही होता है जैसा कभी हवा के अचानक से हमारे रोंए पर बारीक गुज़र जाने पर लगता है.

आज हम आपको भारत की कुछ ऐसे ही जगहों के बारे में बताएंगे, जिन्हें लोग हॉन्टेड मानते हैं- (Haunted Places of India)

1. अग्रसेन की बावली, दिल्ली

wikimedia

कहते हैं इस जगह पर दिन में टूरिस्ट और रात में आत्माएं घूमती हैं. ये दिल्ली की डरावनी जगहों में से एक है. ऐसा कहा जाता है कि अग्रसेन की बावली के कुएं के अंदर आत्मघाती काला पानी लोगों का दिमाग घुमा देता था और उन्हें आत्महत्या करने के लिए उकसाता है. कुछ लोग यहां चीखें सुनने और अजीब चीज़ें मसहूस करने का भी दावा करते हैं.

2. भानगढ़ का किला

The Hindu

राजस्थान के शहर भानगढ़ में स्थित भानगढ़ का किला भारत की सबसे डरावनी जगहों में से एक है. इस जगह पर किसी भी पर्यटक को सूर्यास्त के समय जाने की अनुमति नहीं मिलती. कहा जाता है कि यहां एक जादूगर ध्यान लगाता था. राजकुमार ने ज़बरदस्ती यहां पर एक किला बनवा दिया. उस जादूगर ने किले को श्राप दे गया. इसके बाद ये किला खंडहर बन गया. तब से ये किला अपने भूतिया क़िस्सों के लिए कुख़्यात हो गया.

3. जीपी ब्‍लॉक, मेरठ

adotrip

मेरठ के कैंट एरिया में माल रोड से क़रीब आधा किलोमीटर दूरी पर स्थित बंगले पर दिन में ही सन्नाटा पसर जाता है, शाम को तो यहां से कोई आने की हिम्मत भी नहीं कर पाता. 1950 से ही ये बंगला खाली पड़ा है और अब खंडहर बन चुका है. लोगों का कहना है कि इस बंगले के अंदर लाल साड़ी में कोई महिला घूमती हुई कई बार नज़र आई है, जिसके चलते लोगों में इसको लेकर खौफ़ पैदा हो गया है. मेरठ प्रशासन ने इस बंगले के अंदर जाने पर रोक लगाई हुई है.

4. नेशनल लाइब्रेरी, कोलकाता

makemytrip

कोलकाता की नेशनल अपनी दुर्लभ किताबों और डरावने अनुभवों के लिए जानी जाती है. कोलकाता नेशनल लाइब्रेरी, शहर के बेलवेडर रोड के पास मौजूद है. भारत की आज़ादी से पहले ये गवर्नर जनरल ऑफ़ इंडिया का आधिकारिक आवास हुआ करती थी. यहां पढ़ने आए कई पाठकों का मानना है कि यहां कोई अदृश्य साया मौजूद है. वहीं, कई पाठकों का कहना है कि उन्होंने किसी अदृश्य शक्ति के चलने की आवाजें सुनी है. इस वजह से कई गार्ड्स यहां नाइट शिफ़्ट करने से साफ़ इन्कार कर देते हैं.

5. मुकेश मिल्स, मुंबई

mumbailive

मुंबई के कोलाबा में समुद्र का पास मौजूद मुकेश मिल्स काफी फ़ेमस स्थान हैं. फिल्मों की शूटिंग से लेकर भूतों की कहानियों तक के लिए मुकेश मिल्स चर्चा में रही हैं. कहते हैं यहां एक्ट्रेस ने पुरुष की आवाज़ में चिल्लाकर स्टॉफ़ को जगह छोड़ने के लिए कहा था. बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु तक इस जगह पर अजीब एहसास महसूस कर चुकी हैं.

पढ़ चुके हैं तो ज़रा अगल-बगल देख लीजिए, कोई है तो नहीं???

ये भी पढ़ें :Haunted हैं गोवा की ये 10 जगहें, दिन हो या रात यहां जाने से कतराते हैं लोग

आपको ये भी पसंद आएगा
17 करोड़ का लहंगा, 5 करोड़ का LCD वेडिंग कार्ड, ये थी भारत की सबसे महंगी शादी, देखिये तस्वीरें
सीमा हैदर की तरह पाकिस्तान की ‘ज़ावेरिया ख़ानम’ भी प्रेमी से मिलने आई भारत, अगले साल करेंगे शादी
भारत वर्ल्ड कप हार गया और ये कुछ रिएक्शंस हैं जो बताते हैं कि हम भारतीय अभी कैसा महसूस कर रहे हैं
इस शख्स ने भारत बनाम न्यूज़ीलैंड सेमीफ़ाइनल मैच में मंगवाई 240 अगरबत्तियां, जानें क्या है पूरा माजरा?
World Cup 2023: भारत-न्यूज़ीलैंड मैच के दौरान बॉलीवुड सेलेब्स की ये तस्वीरें हो रही हैं काफ़ी Viral
भारत के पहले सीरियल ‘हम लोग’ से किया औरतों को प्रेरित, 22 वर्ष में बनी समाज सेविका, पहचान कौन?