जानिये भारत के किस हिस्से में 15 अगस्त से 8 दिन पहले मनाया जाता है स्वतंत्रता दिवस

Akanksha Tiwari

देशभर में 15 अगस्त यानि स्वतंत्रता दिवस के जश्न की तैयारियां चल रही हैं. आज़ादी का ये दिन हिंदुस्तानियों के लिये किसी त्योहार से कम नहीं है. हर साल धूम-धाम से स्वतंत्रता दिवस समोरह को सेलिब्रेट किया जाता है. हांलाकि, हिंदुस्तान की एक जगह ऐसी भी है जहां स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को नहीं मनाया जाता है. हम बात कर रहे हैं मध्य प्रदेश के मंदसौर शहर की.

financialexpress

इस शहर में स्वतंत्रता दिवस तारीख़ के हिसाब से नहीं, बल्कि तिथि के अनुसार मनाया जाता है और ये सिलसिला पिछले 36 सालों से चला आ रहा है. इस बार भी ऐसा ही हुआ. मंदसौर शहर के मशहूर पशुपतिनाथ मंदिर में स्वतंत्रता दिवस को 8 दिन पहले यानि शनिवार को ही मना लिया गया.

rvatemples

8 दिन पहले स्वतंत्रता दिवस मनाने की वजह क्या है?

जानकारी के मुताबिक, पशुपतिनाथ मंदिर इंदौर से क़रीब 250 किमी दूर मंदसौर में शिवना नदी के पास बना हुआ है. ये हिंदुस्तान का प्राचीन शिव मंदिर है. यहां के लोग स्वतंत्रता दिवस ख़ास तारीख़ नहीं, बल्कि हिंदू पंचांग के आधार पर मनाते हैं. ‘ज्योतिष एवं कर्मकांड परिषद’ के अध्यक्ष उमेश जोशी का कहना है कि 15 अगस्त 1947 को जिस दिन देश अंग्रेज़ों की गुलामी से आज़ाद हुआ, उस दिन श्रावण मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी पढ़ी थी. बस इसी तिथि को याद रखते हुए साल विशेष पूजा करते हुए हम आज़ादी का जश्न मनाते हैं.  

amarujala

हिंदू पंचाग के अनुसार इस बार श्रावण कृष्ण चतुर्दशी शनिवार को पड़ी थी. परंपरा को कायम रखते हुए इस बार भी पशुपतिनाथ मन्दिर में स्वतंत्रता दिवस सेलिब्रेट किया गया. कोरोनाकाल को ध्यान में रखते हुए पूजा के लिये सिर्फ़ पांच पुरोहित बुलाये गये थे, जिन्होंने अष्टमुखी शिवलिंग का श्रृंगार करते हुए पूजा की. 

आपको बता दें कि 1985 से पशुपतिनाथ मंदिर में श्रावण कृष्ण चतुर्दशी को स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता आ रहा है.  

आपको ये भी पसंद आएगा
जिस पति को मेहनत-मज़दूरी कर पढ़ाया, अफ़सर बनते ही उसने की दूसरी शादी, पढ़ें ममता की दर्दभरी कहानी
बेटी से मिलने के लिए बुज़ुर्ग महिला ने 8 दिनों तक ट्राई साइकिल खींच कर तय किया 170 किमी का सफ़र
UPSC क्रैक करने वाली दो आयशा का मामला समझिए, दोनों का दावा उन्होंने ही पास की है परीक्षा
दुर्गाबाई व्योम की कहानी है इंस्पायरिंग, झाड़ू-पोछा करने से लेकर पद्म श्री तक ऐसा रहा सफ़र
मध्य प्रदेश: बजरंगबली को रेलवे का Notice, 7 दिन में ‘मंदिर’ खाली करें नहीं तो होगी कार्रवाई
MP का बेटा तुर्की के भूकंप पीड़ितों की मदद के लिए आगे आया, रहने-खाने की फ़्री में की व्यवस्था