क्या आप जानते हैं Teddy Bear की उत्पत्ति कब और कैसे हुई थी? दिलचस्प है इसका इतिहास

Maahi

वैलेंटाइन डे (Valentine’s Day) क़रीब है. ऐसे में प्रेमी-युगल वैलेंटाइन वीक (Valentine’s Week) के हर दिन को बड़ी सिद्दत से निभा रहे हैं. इसी कड़ी में टेडी डे (Teddy Day) है. इस ख़ास मौके पर प्रेमी-प्रेमिका एक दूसरे को टेडी बियर (Teddy Bear) गिफ़्ट करते हैं. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है आख़िर ‘टेडी बियर’ की उत्पत्ति कब और कैसे हुई? नहीं जानते हो तो कोई बात नहीं! आज हम आपको ‘टेडी बियर’ का वो दिलचस्प इतिहास बताने जा रहे हैं जिसके बारे में आप अब तक अनजान होंगे.

ये भी पढ़िए: बॉलीवुड की इन 12 मूवीज़ को देख समझ जाओगे कि क्यों रिलेशनशिप में #LoveKiBoundary ज़रूरी है

News18

वैलेंटाइन डे के मौके पर ही नहीं, आम ज़िंदगी में भी हम जन्मदिन, शादी या एनिवर्सरी जैसे ख़ास मौकों पर एक दूसरे को टेडी बियर (Teddy Bear) गिफ़्ट के तौर पर देते रहते हैं. इसे इस तरह से बनाया जाता है कि ये बच्चों से लेकर बुज़ुर्गों तक सभी को पसंद आता है. अधिकतर लोग प्यार का इज़हार करने के लिए गिफ़्ट में ‘टेडी बियर’ ही देते हैं. चलिए आज हमारे #LoveKiBoundary कैंपेन के तहत आप प्यार के इस ख़ूबसूरत ‘सिंबल’ का गहरा इतिहास भी जान लीजिये.

News18

बात सन 1902 की है. तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति थियोडोर ‘टेडी’ रूज़वेल्ट एक दिन अपने दलबल के साथ मिसिसिपी में शिकार खेलने गए हुए थे. लेकिन पूरे 3 दिन तक उनकी कोशिश बेकार रहीं और वो किसी भी जानवर का शिकार नहीं कर पाए. मेज़बानों से रूज़वेल्ट की निराशा नहीं देखी गयी तो उन्होंने पेड़ से एक भालू को बांध दिया ताकि रूज़वेल्ट उसका शिकार कर सके.

Indiatimes

अमेरिकी राष्ट्रपति थियोडोर ‘टेडी’ रूज़वेल्ट जब अपने बंदूक के साथ पेड़ से बंधे ‘भालू’ तक पहुंचे तो उसकी हालत इतनी ख़राब थी कि रूज़वेल्ट ने उसका शिकार करने से इंकार कर दिया. इसके बाद कई मीडिया हाउसों से रूज़वेल्ट की काफ़ी सराहना करते हुए इस खबर को मुख्य रूप से अपने अख़बारों में छापी. इस दौरान वॉशिंगटन पोस्ट ने इस ख़बर का शानदार कार्टून बनाकर पेश किया था.

twitter

वॉशिंगटन पोस्ट ने अपनी इस ख़बर में राष्ट्रपति थियोडोर ‘टेडी’ रूज़वेल्ट को शिकारी की ड्रेस में दिखाया और उन्हें लोगों की नज़रों में बेहद दयालु दिखाया था. वॉशिंगटन पोस्ट के इस कार्टून से प्रभावित होकर न्यूयॉर्क सिटी के एक शॉप कीपर मौरिस मिकटॉम ने अपने पत्नी रोज़ मिकटॉम के साथ मिलकर एक स्टफ्ट भालू बनाया, जिसे उन्होंने राष्ट्रपति थियोडोर ‘टेडी’ रूज़वेल्ट को डेडिकेट किया था.

Indiatimes

मौरिस मिकटॉम ने इसके बाद राष्ट्रपति थियोडोर ‘टेडी’ रूज़वेल्ट के मिडिल नेम ‘टेडी’ के आधार पर अपने इस भालू का नाम टेडी बियर (Teddy Bear) दिया. राष्ट्रपति रूज़वेल्ट की आधिकारिक हां के बाद इसका नाम ‘टेडी बियर’ पड़ गया. इसके बाद ‘टेडी बियर’ पूरी दुनिया में प्यार का सिंबल बन गया.

ये भी पढ़िए: मैं बिहारी और वाइफ़ ओडिशा से, और हम 2 States Couple ने ऐसे बनाई हमारे लिए #LoveKiBoundary

आपको ये भी पसंद आएगा
अगर आप भी Anti-Valentine’s Week के हर दिन को पॉज़िटिव तरीके से लेंगे तो ज़िंदगी सुकून भरी होगी
बॉलीवुड की इन 7 फ़िल्मों के ऐसे 7 Scenes, जिन्होंने बताया कि प्यार में सहना नहीं कहना ज़रूरी है
‘अंजाम’ और ‘ऐतराज़’ सहित बॉलीवुड की ये 8 फ़िल्में बताती हैं कि ग़लत सहना भी ग़लत होता है
“14th फरवरी को Cow Hug Day मनाएं”, इस ‘Gawesome’ अपील पर ट्विटरबाज़ों के रिएक्शन
अपने रिलेशनशिप में हेल्दी बाउंड्री सेट करने के 8 उदाहरण, जो आपके रिश्ते को बनाएंगे और भी मज़बूत
क्या एक ‘हसीन हादसा’ था पहला Kiss, जानिए कैसे हुई थी Kissing की शुरुआत