‘घर पर होली कैसे मनायेंगे’ कहने वालों के लिये 10 रंगीन तरीक़े लेकर आये हैं, पढ़ लो!

Sanchita Pathak

कोरोनावायरस (Coronavirus) के केस हम इंसानों की ‘महा समझदारी’ की वजह से फिर से बढ़ रहे हैं. 2020 में कोविड-19 (Covid19) ने जो तांडव मचाया और इंसानों की ज़िन्दगी अस्त-व्यस्त कर दी लेकिन हम इंसान सालभर बाद भी नहीं सुधरें. 

ये भी पढ़िए- Happy Holi: हर होली पर कुछ मिले न मिले, पर देसी फ़ैमिली में ये 12 बातें ज़रूर सुनने को मिलती हैं 

देशभर के किसी भी क्षेत्र की तस्वीर उठाकर देख लीजिये लोग ऐसे जीवनयापन कर रहे हैं मानो कोविड-19 ऐतिहासिक घटना हो और अब सब कुछ पहले जैसा हो गया है. हालांकि ग़लती सिर्फ़ आम जनता की नहीं है, देश के नेतागण भी धड़ल्ले से कोविड-19 नियमों का पालन और उल्लंघन अपने अनुसार कर रहे हैं. 

ऐसे में बहुत ज़रूरी है कि हम इंसान ख़ुद अपनी सुरक्षा का ध्यान रखें. 

हालात को देखते हुए हमारी नैतिक ज़िम्मेदारी बनती है कि हम कोई भी त्यौहार घर पर रहकर मनायें. दूसरों के कन्टैक्ट(Contact) में कम से कम आयें. हालांकि भारतीय और त्यौहार साथ-साथ ही चलते हैं लेकिन अभी बहुत ज़रूरी है कि हम सावधानियां बरतें.

आपके लिये हम घर पर रहकर होली मनाने, ‘होली एट होम’ के कुछ तरीके लाये हैं-

ये कुछ तरीके थे, आप और तरीके कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं. 

आपको ये भी पसंद आएगा
बदलने जा रहा है ‘इंडियन एयरफ़ोर्स’ का नाम! क्या होगा नया नाम? जानिए इसके पीछे की असल वजह
जानते हो ‘महाभारत’ में पांडवों ने कौरवों से जो 5 गांव मांगे थे, वो आज कहां हैं व किस नाम से जाने जाते हैं
Ganesh Chaturthi 2023: भारत में गणपति बप्पा का इकलौता मंदिर, जहां उनके इंसानी रूप की होती है पूजा
ये हैं पाकिस्तान के 5 कृष्ण मंदिर, जहां धूमधाम से मनाई जाती है जन्माष्टमी, लगती है भक्तों की भीड़
क्या आप इस ‘चुटकी गर्ल’ को जानते हैं? जानिए कैसे माउथ फ़्रेशनर की पहचान बनी ये मॉडल
लेह हादसा: शादी के जोड़े में पत्नी ने दी शहीद पति को विदाई, मां बोलीं- ‘पोतों को भी सेना में भेजूंगी’