समृद्ध इतिहास वाले अहमदाबाद शहर का नाम कैसे पड़ा ‘अहमदाबाद’, जानना चाहते हो?

Kratika Nigam

हर शहर, हर जगह और हर इमारत का अपना एक इतिहास होता है, उसके बनने और बसने के पीछे एक वजह होती है, जो वजह उसे एक नाम और एक पहचान दिलाती है. ऐसा ही एक शहर है गुजरात का अहमदाबाद, जो साबरमती नदी के तट पर मुंबई के उत्तर में स्थित है. देश का इकलौता ऐसा शहर है. ये देश का इकलौता शहर है जिसे UNESCO ने वर्ल्ड हेरिटेज सिटी के तौर पर शामिल किया है.

staticflickr

ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र सरकार भी नाम बदलने वालों की लिस्ट में हुई शुमार, बदला औरंगाबाद हवाई अड्डे का नाम

अब जानते हैं कि इस विश्व धरोहर का नाम अहमदाबाद कैसे पड़ा?

दरअसल, 11वीं सदी में अहमदाबाद के आसपास का इलाक़ा बसना शुरू हो गया था, तो शुरूआती दौर में इसे ‘अशवाल’ कहा जाता था. फिर इसके बाद जब 1411 में सुलतान अहमद शाह ने इसकी नींव रखी तो उनके नाम पर इस शहर का नाम अहमदाबाद रख दिया गया.

googleusercontent

हालांकि, चालुक्‍य शासक कर्ण ने अशवाल के भील शासक को युद्ध में हराकर साबरमती नदी के किनारे कर्णावती शहर को बसाया था. इसलिए 600 साल पहले अहमदाबाद को कर्णावती के नाम से भी जाना जाता था. राजाओं के शासन का इतिहास समेटे भारत का मैन्चेस्टर यानि अहमदाबाद समृद्ध और ख़ूबसूरत शहर है. इसी के चलते इसे वर्ल्ड हेरिटेज लिस्ट में शामिल किया गया.

news18
गुजरात में  कैलिको टेक्सटाइल म्यूज़ियम, गांधी मेमोरियल म्यूज़ियम और 50 संग्रहालय हैं, जिनमें से 22 संग्रहालय अहमदाबाद में हैं. कई ऐतिहासिक स्मारकों वाले अहमदाबाद का आर्किटेक्चर इस्लाम और हिन्दू विरासतों का मिश्रण है. 15वीं शताब्दी का भद्र क़िला और झूलता मीनार का आर्किटेक्चर ये बताता है कि इस शहर में बहुत सी संस्कृतियों का प्रभाव रहा है. इसके आलावा आपको अडलज बावड़ी में का एलिसब्रिज और मंगलदास गिरधरदास टाउन हॉल ब्रिटिश आर्किटेक्चर पर बना है.
ahmedabadtourism

आपको बता दें, फ़ैज़ाबाद-इलाहाबाद के बाद अब अहमदाबाद शहर का नाम भी नाम बदलने की लिस्ट में जुड़ गया है. इस पर गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने कहा है कि अहमदाबाद का नाम बदलने पर विचार कर रहे हैं. इस शहर का नाम बदलकर ‘कर्णावती’ हो सकता है.

आपको ये भी पसंद आएगा
चमत्कार से कम नहीं ये कहानी, समुद्र में बह गया 14 साल का बच्चा, फिर 26 घंटे बाद ज़िंदा लौटा
101 वर्षीय गुजरात की कोडीबेन हैं फ़िटनेस क्वीन, जानिए कैसे रखी हैं वो ख़ुद को इस उम्र में Fit 
Cyclone Biparjoy: चक्रवात से बचने के ये 10 तरीके जानिए, ख़ुद के साथ दूसरों की जान भी बचा सकेंगे
भारत का वो गांव जहां 750 सालों से रह रहे हैं अफ़्रीकी मूल के लोग, ‘मिनी अफ़्रीका’ के नाम से है मशहूर
सुदामा वृद्धाश्रम, जहां 22 बुज़ुर्गों को एक मां की तरह संभालती हैं 30 साल की आशा राजपुरोहित
‘माता नी पचेड़ी’ कला को सैंकड़ों सालों से जीवित रखे है पद्मश्री सम्मानित भानुभाई चितारा का परिवार