हैदराबाद का वो वर्ल्ड क्लास स्कूल जिसने दुनिया को दिए हैं ये 15 प्रतिभाशाली छात्र

Maahi

Hyderabad Public School Alumni: हाल ही में भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक अजय बंगा (Ajay Banga) वर्ल्ड बैंक (World Bank) के प्रेसिडेंट बने थे. 63 वर्षीय अजय बंगा इस पद पर पहुंचने वाले पहले भारतीय हैं. इससे पहले वो मास्टरकार्ड के CEO थे. आज दुनिया की कई बड़ी कंपनियों के CEO भारतीय मूल के लोग हैं. भारत में पैदा होने वाले ऐसे कई लोग हैं जो दुनिया पर राज कर रहे हैं. भारतीय यूनिवर्सिटीज़ से पढ़े छात्र दुनियाभर में देश का नाम रौशन कर रहे हैं. आज NASA से लेकर Google तक हर जगह भारतीयों का बोलबाला है. यूनिवर्सिटीज़ ही नहीं आज भारत में कई वर्ल्ड क्लास स्कूल भी हैं.

ये भी पढ़िए: क्या आप जानते हैं ये स्कूल भारत का ही नहीं, बल्कि दुनिया का भी सबसे बड़ा स्कूल है?

Startuptalky

World Bank के प्रेसिडेंट अजय बंगा, Microsoft के सीईओ सत्या नडेला और Adobe के सीईओ शांतनु नारायण, Wipro के पूर्व सीईओ टीके कुरियन, Fairfax Financial के सीईओ प्रेम वत्स, बॉलीवुड अभिनेता विवेक ओबेरॉय, मशहूर क्रिकेट कॉमेंट्रेटर हर्षा भोगले और पूर्व मिस वर्ल्ड डायना हेडन. ये उन दिग्गज़ों के नाम हैं जिनके बीच एक ख़ास कनेक्शन है. दरअसल, ये सभी Hyderabad Public School के पूर्व छात्र हैं.

Economictimes

आज हम हैदराबाद के इसी मशहूर स्कूल की बात करने जा रहे हैं. 100 साल पुराने इस स्कूल की कुछ तो ख़ास बात है.

Hyderabad Public School

हैदराबाद का ये स्कूल देश के प्रतिष्ठित स्कूलों में से एक है. इसे सन 1923 में हैदराबाद के 7वें निज़ाम द्वारा जागीरदार कॉलेज के रूप में स्थापित किया गया था. ये कॉलेज तब केवल Aristocratic और Elite Group के लोगों के शिक्षण संस्थान के रूप में जाना जाता था. सन 1950 में देश में ज़मींदारी सिस्टम ख़त्म होने के बाद इसका नाम बदलकर Hyderabad Public School कर दिया गया था.

Hpsbegumpet

क्यों इतना ख़ास है ये स्कूल?

पिछले 100 सालों में Hyderabad Public School ने देश को कई सीईओ, बिज़नेस लीडर, राजनयिक, सिविल सेवा अधिकारी, अभिनेता और राजनेता दिए हैं. यहां से पढ़कर निकले कई छात्र आज देश की इकॉनमी में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं. वर्ल्ड बैंक के प्रेसिडेंट और माइक्रोसॉफ़्ट के सीईओ के रूप में इस स्कूल के छात्र आज पूरी दुनिया पर राज कर रहे हैं.

Hyderabad Public School Alumni

Peakpx

वर्ल्ड बैंक के प्रेसिडेंट और माइक्रोसॉफ़्ट के सीईओ ही नहीं वर्तमान दौर में भारतीय राजनीति के अहम राजनेता असदुद्दीन ओवैसी, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई.एस. जगन मोहन रेड्डी, आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम किरण कुमार रेड्डी, पूर्व कैबिनेट मंत्री अशोक गजपति राजू, साउथ के सुपरस्टार नागार्जुन, राम चरण, राणा दग्गुबाती, ग़ज़ल गायक तलत अज़ीज़, एमटीवी वीजे निखिल चिनप्पा भी इसी स्कूल के पूर्व छात्र हैं.

ये भी पढ़िए: छात्रों के गणित गुरु RD Sharma को कहीं भूल तो नहीं गए आप, जानिए अब वो कहां हैं और क्या कर रहे हैं

आपको ये भी पसंद आएगा
हैदराबाद की अर्पिता ने हादसे में दोनों पैर खोने के बाद भी हिम्मत नहीं हारी और बनीं सफल योग ट्रेनर
Karmanghat Hanuman Temple: वो हनुमान मंदिर जिसे औरंगज़ेब भी तोड़ न सका, लौट गया था उल्टे पांव
जनपथ से लेकर बेग़म बाज़ार तक, भारत की इन 8 मार्केट्स में मिलती सबसे सस्ती ज्वेलरी
भारत के वो राज्य जहां आज़ादी के बाद भी नहीं मनाया जाता था ‘स्वतंत्रता दिवस’, जानिए क्या है वजह
150 साल पहले कैसा था हैदराबाद का ‘Twin City’ सिकंदराबाद, 12 तस्वीरों को देखकर समझ आ जाएगा
ये 15 बेशक़ीमती चीज़ें देख कर अंदाज़ा लग जाएगा कि कितनी शाही और भव्य लाइफ़ जीते थे हैदराबादी निज़ाम