धुनुची डांस हो या सिंदूर खेला, दुर्गा पूजा का हर रंग समाया हुआ है इन 44 फ़ोटोज़ में

Rashi Sharma

thebetterindia

दुर्गा पूजा, पूरा देश इन दिनों दुर्गा पूजा के रंगों में ही रंगा हुआ है. ख़ासकर कोलकाता, जहां की दुर्गा पूजा, पंडाल, और इन दिनों का खाना दुनिया भर में फ़ेमस है. वहीं देश की राजधानी दिल्ली हो या कोई दूसरा शहर हर-गली मोहल्ले में दुर्गा पूजा के विशाल और ख़ूबसूरत पंडाल सजाये गए हैं.

अगर बात की जाए कोलकाता की तो यहां का माहौल दुर्गा पूजा के दौरान देखने लायक होता है. फिर चाहे वो अलग-अलग थीम पर बने पंडालों की भव्यता हो, या दुर्गोत्सव को मनाने के लिए लोगों का पारम्परिक परिधानों में सजना-संवारना, या फिर इस मौके पर बनने वाले स्वादिष्ट पकवानों की ख़ुशबू इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि दुर्गोत्सव के दौरान ये जगह स्वर्ग जैसे ख़ूबसूरत लगने लगती है.

ये भी पढ़े: Durga Pooja Pandal 2021: दुर्गा पूजा के लिए सजाए गए अद्भुत 18 पंडालों के दर्शन कर लो

क्यों मन कर गया न कोलकाता की दुर्गा पूजा देखने का? ख़ैर कोई बात नहीं, इस बार आप तस्वीरों के ज़रिये ही दुर्गा पूजा के दर्शन कर लीजिये:

1. कोलकाता की दुर्गा पूजा देखना, एक अलग ही अनुभव देगा.

2. जिस दिन से यहां मूर्तियों को बनाने की शुरुआत होती है, तब से ही त्यौहार जैसे माहौल हो जाता है.

3. मूर्तिकार भगवान की रचना कर रहा है.

4. यहां रंगोली में भी भगवान को चित्रित किया जाता है.

5. पंडाल का एक-एक कोना देखने लायक होता है.

6 . पंडाल में पोज़ करना अब इस उत्सव का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुका है.

7. जैसे कि सिन्दूर खेला पारम्परिक दुर्गा पूजा का एक अहम रिवाज़ है.

8. दुर्गा पूजा की तैयारी भी किसी उत्सव से कम नहीं होती.

9. सिटी ऑफ़ जॉय के इस पंडाल ने पूजा को एक नया अर्थ दिया है.

10. एक अलग ही ख़ुशबू होती है, दुर्गोत्सव के व्यंजनों में.

11. हर एक प्रतिमा बेहद खूबसूरत होती है.

12. पूजा का हर रंग ख़ूबसूरत है.

13. हर रंग को एकसाथ देखना मुश्किल है.

14. कोलकाता की दुर्गा पूजा में भाग लेने से बढ़कर कोई रोमांच नहीं हो सकता.

15. कोलकाता की पुजो, दैवीय उत्सव का बेहतरीन उदाहरण है, फिर चाहे वो नृत्य हो, लोगों का व्यवहार हो या उनकी खुशी.

16. ये एक ऐसा त्यौहार है जो शहर की सुंदरता को एक नए स्तर पर ले जाता है.

17. हर कोई यहां देवी के सामने नत-मस्तक होता है.

अब आगे कुछ तस्वीरें देखते हैं दिल्ली की दुर्गा पूजा की:

18. मां भवानी का भव्य दरबार सजा है दिल्ली में.

19. सौम्यता और शान्ति का प्रतीक है नीला रंग. मां भी तो सौम्य और सरल स्वाभाव की होती है.

20. देवी दुर्गा के परिवार को गढ़ता एक कलाकार.

21. दिल्ली के C.R. Park में दुर्गोत्सव की तैयारी.

22. देसी हो या विदेशी हर कोई मां के रंग में रंग जाता है.

 मुंबई की दुर्गा पूजा:

23. शक्ति स्वरुप देवी

24. सुंदरता तो देखनेवाले की नजरों में होती है.

25. जगमगाती रौशनी कुछ अलग ही लगती है इन दिनों.

26. देवी के चरणों में दुनिया समाई हुई है.

27. दुर्गा पूजा में मुंबई का तड़का.

28. मनमोहिनी सूरत.

29. सिन्दूर खेला.

30. सांस्कृतिक कार्यक्रमों का सिलसिला.

वाक़ई में कोलकाता की दुर्गा पूजा देखना अपने आप में अनोखा अनुभव है. लेकिन दिल्ली और मुंबई में भी कई सालों से बड़े भव्य तरीके से मनाया जाता है दुर्गोत्सव.

आपको ये भी पसंद आएगा
Durga Puja Pandal 2022: 22 तस्वीरों में करें पश्चिम बंगाल के आकर्षक दुर्गा पूजा पंडालों की सैर
बीते कुछ सालों में पश्चिम बंगाल में बने वो 15 दुर्गा पंडाल जो कलाकारी और सीख का सटीक उदाहरण हैं
Navratri 2022: ये हैं भारत के 9 फ़ेमस मंदिर जो मां दुर्गा के 9 अवतारों के लिए काफ़ी प्रसिद्ध हैं
Chaitra Navratri 2022: चैत्र नवरात्रि पर घटस्थापना के शुभ मुहूर्त से लेकर पूजन विधि तक ये रही पूरी जानकारी
Durga Pooja Pandal 2021: दुर्गा पूजा के लिए सजाए गए अद्भुत 18 पंडालों के दर्शन कर लो
India’s Tribal Festivals: ये हैं 8 भारतीय आदिवासी फ़ेस्टिवल जहां हमें दिखता है रंग-बिरंगा भारत