Street Photography बहुत ही मज़ेदार होती है क्योंकि ये हमें सामान्य सी चीज़ों का अनदेखा स्वरूप दिखाती है. स्ट्रीट फ़ोटोग्राफ़ी करने में माहिर हैं रूस के Eric Kogan, जो इन दिनों अमेरिका में रहते हैं. वो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इसकी तस्वीरें शेयर करते रहते हैं.
ये जब भी कोई अद्भुत सीन आस-पास की दुनिया में घटता दिखाई देता है उसे कैप्चर करने में समय नहीं लगाते. ये परफ़ेक्ट शॉट की ताक में रहते हैं और बड़े ही क्रिएटिव अंदाज़ में अद्भुत संयोगों की तस्वीर क्लिक करते रहते हैं. इनके शानदार काम की कुछ तस्वीरें हम लेकर आए हैं. इन्हें देख आप भी इनके फ़ैन हो जाएंगे.
ये भी पढ़ें: सही टाइम पर क्लिक करने की वजह से ये 20 फोटोज़ बन गयी हैं ‘पिक्चर परफ़ेक्ट’
1. ब्लैक एंड व्हाइट का परफ़ेक्ट कॉम्बिनेशन.
ये भी पढ़ें: ये 15 तस्वीरें ली गई हैं बिल्कुल परफेक्ट टाइम पर, इन्हें देखकर एक स्माइल तो बनती ही है
2. ये दो आदमी हैं या एक.
3. वाह क्या टाइमिंग है.
4. ये राइट का साइन नहीं कबूतर है.
5. सही पकड़े हैं.
6. एक और मास्टरपीस.
7. इनको क्यों बांध दिया.
8. जल ही जीवन है.
9. एक चम्मच आइस्क्रीम या बादल.
10. ये तो मैचिंग-मैचिंग हो गया जी.
11. ये कुछ ज़्यादा हो गया.
12. कार ने उड़ाए तार.
13. यहां एक नहीं दो क्रॉस के निशान हैं.
14. क्लाउड पिक्चर या फिर फ़्लैग?
15. हरियाली और रेगिस्तान.
16. कबूतर कहीं भी घर बना लेते हैं.
17. ये गुलदस्ता कैसा लगा?
18. रेड लाइट तो सच में रेड हो गई.
वाकई में इनकी क्रिएटिविटी का जवाब नहीं.