Muria Tribe: इस जनजाति में नहीं मना जाता है सेक्स को ‘Taboo’, जानिए इनसे जुड़े 9 दिलचस्प तथ्य

Nikita Panwar

India’s Muria Tribe Unknown Facts and Photos: हमारा राष्ट्र विविध संस्कृतियों से भरा है. हर जनजाति और कम्युनिटी के अपने नियम और कानून हैं. जिसका पालन करके वो अपनी ज़िंदगी बसर करते हैं. इसी क्रम में आज हम आपको बताने जा रहे हैं छत्तीसगढ़ की मुरिया जनजाति (Muria Tribe) के बारे में. इस जनजाति के ऐसे बहुत से धार्मिक संस्कार हैं, जिन्हें बाहरी दुनिया गलत मानती है. लेकिन इनके लिए ये एक परंपरा है. चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से बताते हैं हम आपको इस जनजाति के दिलचस्प फैक्ट्स-

ये भी पढ़ें: असुर जनजाति रावण-महिषासुर को मानती है अपना पूर्वज, जानिए भारत की सबसे प्राचीन जनजाति के 8 तथ्य

आइये बताते हैं हैं आपको मुरिया जनजाति के बारे में रोचक तथ्य (Interesting Facts About Muria Tribe In Hindi)-

1- छत्तीसगढ़ के बस्तर में रहने वाले मुरिया (Muria Tribe) एक आदवासी जनजाति है. जो गोंडी लोगों का ही हिस्सा है. जिनकी ज़िंदगी आर्थिक रूप से ठीक हैं और सामाजिक रूप से ये लोग काम करने का प्रयास करते हैं. वहीं अगर हम नाम की बात करें तो मुरिया का अर्थ ‘स्थायी‘ होता है.

htoindia

2- हमारे देश में आज भी लोग सेक्स और सेक्स से जुड़ी बातें करने में लोग कतराते हैं. लेकिन भारत की इस जनजाति के लिए ‘सेक्स’ बहुत ही आम है. जहां आज भी लोग सेक्स से मुंह मोड़ लेते हैं, मुरिया जनजाति के लिए ये शुद्ध परंपरा है.

Deshindia

3- इस जनजाति के यूनिक झोपड़ी को ‘घोटुल’ कहते हैं. इस झोपड़ी को तैयार किया जाता है ताकि मुरिया के युवा ‘सेक्सुएलिटी (Sexuality)‘ को समझ पाएं. इस घोटुल में युवा पुरुष और महिला रात बिताते हैं. इससे पहले डांस और गाने का भी प्रबंध किया जाता है. इस प्रक्रिया में उनके घर के बड़े सदस्यों की अहम भूमिका होती है.

Atlasofhumanity

4- ये रिचुअल रात में शुरू होती है. जहां पुरुष और महिला घोटुल में जाते हैं. बता दें कि घोटुल में जाने से पहले दोनों पक्षों से अनुमति ली जाती है. कोई बिना वजह किसी से ज़बरदस्ती नहीं कर सकता है. अंदर जाने के बाद दोनों या तो एक दूसरे से बात करते हैं या फिर सेक्सुअल एक्टिविटी शुरू कर देते हैं. इसके दौरान पार्टनर को बदल भी सकते हैं और ये कोई बड़ी बात नहीं है.

Atlasofhumanity

Interesting Facts About Muria Tribe In Hindi

5- मुरिया जनजाति में पुरुष सगाई से पहले सेक्सुअल एक्टिविटी का लुत्फ़ उठा सकता है. जैसे वो माता के भाई की बेटी और पिता की बहन की बेटी के साथ शारीरिक संबंध बना सकता है. यही अधिकार महिलाओं के लिए भी है. वो भी माता के भाई के बेटे और पिता की बहन के बेटे के साथ शारीरिक संबंध बना सकती है. लेकिन ये सब कुछ सगाई के बाद सख़्त मना है.

Atlasofhumanity

ये भी पढ़ें: Santhal Tribe: पूर्वज थे महान सेनानी, डांस है इनकी पहचान, जानिए संथाल जनजाति के 9 दिलचस्प Facts

6- इस जनजाति की महिलाएं एक दूसरे के साथ सेक्सुअल मज़ाक (Sexual Jokes) भी कर सकती हैं. ये प्रथाएं समय के साथ-साथ और भी आम होती जा रही हैं.

Twitter

7- मुरिया जनजाति आमतौर पर उत्पादन में आत्मनिर्भर होते हैं और ज़्यादातर जंगलों में जो मिलता है, उसे ही खाते हैं. जैसे फ़ल, दाल, छार, तेंदू, चने, टमाटर, मिर्ची, चावल और अन्य खाद्य पदार्थ क उपयोग करते हैं.

Thehindu

8- मुरिया जनजाति के लोग महुआ और सेल्फ़ी ड्रिंक पीते हैं. बता दें कि ये ड्रिंक्स इनके लिए बहुत महत्वपूर्ण होती हैं.

scroll

9- इस जनजाति के प्यार को अभिव्यक्त करने का तरीका बहुत ही ख़ास होता है. जैसे लड़का लड़की के लिए लकड़ी से बनी कंघी बनाता है. कहते हैं जितनी सुंदर और अच्छी कंघी होगी, उतने ही ज़्यादा चांस होते हैं लड़की के ‘हां’ बोलने के और उसे अपना लाइफ़ पार्टनर बनाने के. वहीं अगर लड़की को लड़के की कंघी पसंद आ गई तो वो उसे अपने सिर पर पहनती है और दोनों के दूसरे को कमिटमेंट दे देते हैं.

News18

सेक्स एजुकेशन की सीख इस जनजाति को बहुत शुरुआत से ही दे दी जाती है.

आपको ये भी पसंद आएगा
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
Optical Illusion: अगर आपका IQ भी है तेज़, तो 10 सेकेंड में ढूंढ निकालिए तस्वीर में छुपा हुआ ‘तोता’
उत्तरकाशी टनल से लौटे मज़दूरों की वो Pics, जिसमें ज़िंदगी को फिर से पाने की ख़ुशी नज़र आती है
20 सेकेंड में इस तस्वीर में छिपी Car ढूंढ निकालेंगे तो पक्का जीनियस कहलाएंगे
साउथ सिनेमा में डेब्यू कर रहे हैं बॉबी देओल, उनसे पहले ये 8 बॉलीवुड स्टार्स कर चुके हैं Debut
पहचान कौन! इस बच्चे का SRK जैसा था स्टारडम, पर बॉलीवुड में नहीं जमा सिक्का, आज है बहुत बड़ा स्टार