Jagannath Rath Yatra 2022: जगन्नाथ रथ यात्रा की तिथि, लाइव देखने से लेकर तमाम डिटेल्स देखें

J P Gupta

Jagannath Rath Yatra 2022: हर साल ओडिशा के पुरी में भगवान जगन्नाथ की भव्य रथ यात्रा (Rath Yatra) निकाली जाती है. इस यात्रा में अलग-अलग रथों पर भगवान विष्णु के अवतार जगन्नाथ, उनके भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा को बैठा कर उन्हें पूरे शहर में घुमाया जाता है. सैकड़ों साल से मनाए जाने वाले इस उत्सव को देखने देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु पहुंचते हैं.  

epapr

इस बार रथ यात्रा कब शुरू होगी, कितने दिनों तक चलेगी और इसे कैसे देख सकते हैं, इन सारे सवालों के जवाब लेकर आए हैं हम. चलिए मिलकर जानते हैं रथ यात्रा से जुड़ी सब डिटेल्स…  

ये भी पढ़ें: भारत ही नहीं, बल्कि इन 10 देशों के कई शहरों में भी बड़े ही धूम-धाम से निकाली जाती है रथ यात्रा

इस दिन शुरू होगी रथ यात्रा (Rath Yatra 2022 Date and Time)

financialexpress

रथ यात्रा (Rath Yatra) की शुरुआत हर साल आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीया को होती है. इस साल ये यात्रा 1 जुलाई 2022 को निकाली जाएगी. भगवान जगन्‍नाथ, अपनी बहन सुभद्रा और भाई बलभद्र के साथ रथ पर सवार होकर गुंडिचा मंदिर जाते हैं. ये उनकी मौसी का घर कहलाता है, यहां वो 7 दिन तक विश्राम करते हैं.    

ये भी पढ़ें:  जगन्नाथ रथ यात्रा की इन बातों पर शायद आपने गौर नहीं किया होगा

जगन्नाथ रथ यात्रा 2022 (Jagannath Rath Yatra) का शेड्यूल   

indiatvnews

8 जुलाई को भगवान जगन्नाथ संध्या दर्शन देंगे. 

9 जुलाई को बहुदा यात्रा निकलेगी.
10 जुलाई को सुनाबेसा होगा. 
11 जुलाई को आधर पना होगा.

blogspot

घर बैठे यहां से लाइव देखें रथ यात्रा (Rath Yatra 2022 Live Watch)

thehindu

रथ यात्रा का लाइव प्रसारण लगभग सभी उड़िया चैनल्स पर होता है. इसके अलावा डीडी नेशनल चैनल पर भी इसका सीधा प्रसारण दिखाया जाता है. इंटरनेट यूजर्स के लिए National Informatics Centre की वेबसाइट पर भी इसका लाइव टेलीकास्ट किया जाता है.   

रथ यात्रा के रथ भी होते हैं ख़ास  

amarujala

अक्षय तृतीया से ही जगन्‍नाथ रथ यात्रा के तीनों रथों का निर्माण कार्य शुरू हो जाता है. इसके लिए वसंत पंचमी से लकड़ी एकत्रित की जाने लगती है. इन रथों को बनाने के लिए लकड़ी एक विशेष जंगल दसपल्ला से लाई जाती है. इन्हें केवल श्रीमंदिर के बढ़ई (कारपेंटर) ही बनाते हैं.

आपको ये भी पसंद आएगा
Janmashtami 2022: कहां है वो जगह जहां श्रीकृष्ण ने त्याग दिए थे प्राण, कुछ इस तरह हुई थी मृत्यु
Rath Yatra 2022: भगवान जगन्नाथ का रथ एक मज़ार के सामने क्यों रुकता है, दिलचस्प है क़िस्सा
Rath Yatra Photos: रथ पर सवार हो निकले हैं जगन्नाथ, देखें पुरी रथ यात्रा की 20 तस्वीरें
विश्व के सबसे बड़े हिंदू मंदिर वाले इस देश में नहीं है एक भी हिंदू, जानिये इसका कारण और इतिहास
भारत में चिकन पॉक्स को ‘माता’ क्यों कहते हैं, जानना चाहते हो इसके पीछे का कारण?
सावित्री देवी: एक ऐसी नाज़ी जासूस, जो तानाशाह Adolf Hitler की दीवानी थीं