Janmashtami 2022: कहां है वो जगह जहां श्रीकृष्ण ने त्याग दिए थे प्राण, कुछ इस तरह हुई थी मृत्यु

Abhay Sinha

Janmashtami 2022: भगवान श्रीकृष्ण (Shri Krishna) का जन्म मथुरा में वासुदेव की पत्नी देवकी के गर्भ से हुआ था. श्रीकृष्ण, विष्णु के नौवें अवतार माने जाते हैं, जो धरती को कंस के अत्याचारों से मुक्त कराने आए थे. चूंकि कंस अपनी काल भविष्यवाणी के चलते देवकी के सभी बच्चों को मार देता था, इसलिए श्रीकृष्ण को वासुदेव यमुना पार नंद के यहां गोकुल में छोड़ आए. यहां उनका लालन-पालन मां यशोदा ने किया. उन्होंने अपना बचपन वृंदावन के पास बिताया और गोकुल में ही रहे.

newstrack

श्रीकृष्ण का बचपन गोकुल में ही बीता, फिर वो द्वारका चले गए. ख़ैर, भगवान कृष्ण के जन्म से जुड़ी कहानी तो आप सब जानते हैं. ये भी जानते हैं कि कैसे उन्होंने कंंस का वध किया और महाभारत में पांडवों को जीत दिलाई. भगवत गीता में दिये उनके ज्ञान का तो कोई मुक़ाबला ही नहीं है.

Janmashtami 2022: मगर क्या आप जानते हैं कि भगवान कृष्ण की मृत्यु कहां और कैसे हुई थी?

कहते हैं एक बार कृष्ण बरगद के पेड़ के नीचे आराम कर रहे थे. उस वक़्त जरा नामक एक शिकारी ने श्रीकृष्ण को मृग समझकर बाण चला दिया. ये ज़हरयुक्त तीर उनके तलुवों में लगा. ये जगह ‘भालका तीर्थ’ (Bhalka Teerth) थी, जो सौराष्ट्र में मौजूद द्वादश लिंगों में से एक सोमनाथ मंदिर से महज़ 5 किमी. दूरी पर है.

templepurohit

कहा जाता है कि बाण लगने से घायल भगवान कृष्ण भालका से थोड़ी दूर पर स्थित हिरण नदी के किनारे पहुंचे. हिरण नदी सोमनाथ से महज़ डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर है. मान्यता है कि उसी जगह पर भगवान पंचतत्व में ही विलीन हो गए. इस जगह को ‘देहोत्सर्ग तीर्थ’ (Dehotsarg) के नाम से जाना जाता है.

somnath

ये भी पढ़ें: भगवान गणेश को भी लेना पड़ा था स्त्री अवतार, पढ़ें ‘विनायकी’ से जुड़ा ये रोचक क़िस्सा

भले ही भालका तीर्थ श्रीकृष्ण के अंतिम दिनों का गवाह हो, मगर भक्तों के लिए ये पवित्र स्थल है. यहां मंदिर में बनी भगवान श्री कृष्ण की प्रतिमा उनके आखिरी वक्त को बयां करती है. जिस बहेलिये के तीर ने भगवान श्रीकृष्ण को मारा था, उसकी क्षमा मांगते हुए प्रतिमा भी उनके सामने ही हाथ जोड़े स्थापित है, जो कृष्ण पर बाण चलाकर पछता रहा था.आज भी हज़ारों की संख्या में कृष्ण भक्त हर रोज़ यहां आते हैं और ये मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी गई कोई भी मुराद यहां कभी अनसुनी नहीं रहती. 

आपको ये भी पसंद आएगा
Rath Yatra 2022: भगवान जगन्नाथ का रथ एक मज़ार के सामने क्यों रुकता है, दिलचस्प है क़िस्सा
Rath Yatra Photos: रथ पर सवार हो निकले हैं जगन्नाथ, देखें पुरी रथ यात्रा की 20 तस्वीरें
Jagannath Rath Yatra 2022: जगन्नाथ रथ यात्रा की तिथि, लाइव देखने से लेकर तमाम डिटेल्स देखें
विश्व के सबसे बड़े हिंदू मंदिर वाले इस देश में नहीं है एक भी हिंदू, जानिये इसका कारण और इतिहास
भारत में चिकन पॉक्स को ‘माता’ क्यों कहते हैं, जानना चाहते हो इसके पीछे का कारण?
सावित्री देवी: एक ऐसी नाज़ी जासूस, जो तानाशाह Adolf Hitler की दीवानी थीं