ककनमठ: 1000 साल पुराने इस भारतीय मंदिर को कहा जाता है ‘भूतों का मंदिर’, जानिए क्यों

Nripendra

Kakanmath Temple Mystery in Hindi: भारत के गौरवशाली इतिहास में वो प्राचीन मंदिर भी शामिल हैं जिनका निर्माण हज़ारों वर्षों पहले किया गया था. उस समय के राजा महाराजाओं द्वारा बनाए गए कई मंदिर अपनी प्राचीन दीवारों के साथ आज भी मज़बूती के साथ खड़े हैं. प्राचीन होने के कारण इन मंदिरों ने विश्व भर के सैलानियों को अपनी ओर आकर्षित करने का काम किया.


वहीं, इनमें से कई मंदिरों से कई चौंकाने वाली बातें जुड़ी हैं. ऐसे ही एक प्राचीन मंदिर के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं, जिसे भूतों का मंदिर (Temple Made by Ghost) कहा जाता है. आइये, जानते हैं कि आख़िर क्या है इस मंदिर की पूरी कहानी.  

आइये, अब विस्तार से जानते हैं इस प्राचीन मंदिर (Kakanmath Temple Mystery in Hindi) के बारे में. 

ककनमठ मंदिर  

youtube
youtube

Kakanmath Temple Mystery in Hindi: हम जिस प्राचीन मंदिर की बात कर रहे हैं, वो मध्य प्रदेश राज्य के मुरैना ज़िले के सिहोनियां कस्बे में मौजूद है. ये विशाल मंदिर सिहोनियां से क़रीब दो किमी की दूरी से दिखाई देने लगता है. इसके अलावा, ये मंदिर ज़मीन से लगभग 115 फ़ुट ऊंचाई पर खड़ा है.

 
मंदिर थोड़ी खंडित अवस्था में है और जैसे ही आप मंदिर के अंदर प्रवेश करेंगे आपको ज़मीन पर मंदिर के टूट अवशेष नज़र आ जाएंगे.   

भगवान शिव का मंदिर  

youtube
youtube
youtube

ये प्राचीन मंदिर देवों के देव महादेव को समर्पित है. भगवान शिव का मंंदिर यहां ऊंचाई पर बना है. मंदिर में प्रवेश करने के लिए थोड़ी सीढ़िया चढ़नी होती हैं, इसके बाद आप विशाल शिवलिंग के दर्शन कर पाएंगे. मंदिर में प्रवेश करने से पहले आपको दोनों तरफ़ कई विशाल खंबे नज़र आ जाएंगे. यहां आने का लोगों का मुख्य उद्देश्य भगवान शिव के दर्शन करना होता है.  

ये भी पढे़ं: आज भी रहस्य बने हुए हैं जगन्नाथ मंदिर के ये 10 चमत्कार, अद्भुत है दुनिया के भव्य मंदिर की कहानी  

तोड़ दी गईं थी मूर्तियां  

youtube
youtube

1000 हज़ार साल पुराने इस मंदिर के चारों तरफ़ आपको हिन्दू देवी-देवताओं की ख़ूबसूरत मूर्तियां नज़र आ जाएंगी, लेकिन इनमें से कई मूर्तियां टूटी अवस्था में हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो इन मूर्तियों को युद्ध करने आए शासकों ने तोड़ दिया था. वहीं, माना जाता है कि इस मंदिर के कई अवशेष ग्वालियर के एक संग्राहलय में रखे हुए हैं. 

वहीं, खंडित अवस्था में ही सही, लेकिन आज भी मंदिर के पत्थर अपनी जगह मज़बूती से बनाए हुए हैं. आसपास के लोग यहां पूजा करने भी आते हैं. वहीं, मंदिर के चारों तरफ़ फैली हरियाली मंदिर परिसर को और ख़ास बनाने का काम करती है.  

किसने बनाया था ककनमठ मंदिर?   

youtube
youtube

Kakanmath Temple Mystery in Hindi: इस मंदिर का निर्माण (History of Kakanmath Temple in Hindi) कछवाहा वंश के राजा कीर्ति राज ने 11वीं शताब्दी में करवाया था. माना जाता है कि उनकी रानी ककनावती भोले नाथ की बड़ी भक्त थी, इसलिए इस मंदिर का नाम रानी के नाम रखा गया कनकमठ. इस मंदिर का निर्माण उत्तर भारतीय शैली (नागर शैली) और बिना चूने-गारे का प्रयोग कर किया गया था. इस मंदिर का निर्माण पत्थरों को संतुलित रखकर किया गया था. वहीं, कहते हैं मौसम की मार झेलते-झलते यहां मौजूद कई छोटे मंदिर नष्ट हो गए.   

ये भी पढ़ें: ये है दुनिया का सबसे अमीर मंदिर, इस रहस्यमयी मंदिर की कुल संपत्ति है 2 लाख करोड़ रुपये

भूतों का मंदिर  

wikimedia
wikimedia

इस हज़ार साल पुराने मंदिर से एक दिलचस्प किवदंती भी जुड़ी है. माना जाता है कि इस मंदिर का निर्माण एक रात में भूतों (Temple Made by Ghost) ने मिलकर किया था, लेकिन मंदिर बनाते-बताने सुबह हो गई थी, इस वजह से मंदिर का निर्माण कार्य बीच में ही छोड़ना पड़ा. इसलिए, इसे भूतों का मंदिर भी कहा जाता है. वहीं, इस मंदिर को देखने पर ये अधूरा ही लगता है. हालांकि, इस किवदंती में कितनी सच्चाई है, इसका कोई सटीक प्रमाण उपलब्ध नहीं है.  

आपको ये भी पसंद आएगा
बदलने जा रहा है ‘इंडियन एयरफ़ोर्स’ का नाम! क्या होगा नया नाम? जानिए इसके पीछे की असल वजह
जानते हो ‘महाभारत’ में पांडवों ने कौरवों से जो 5 गांव मांगे थे, वो आज कहां हैं व किस नाम से जाने जाते हैं
Ganesh Chaturthi 2023: भारत में गणपति बप्पा का इकलौता मंदिर, जहां उनके इंसानी रूप की होती है पूजा
ये हैं पाकिस्तान के 5 कृष्ण मंदिर, जहां धूमधाम से मनाई जाती है जन्माष्टमी, लगती है भक्तों की भीड़
क्या आप इस ‘चुटकी गर्ल’ को जानते हैं? जानिए कैसे माउथ फ़्रेशनर की पहचान बनी ये मॉडल
लेह हादसा: शादी के जोड़े में पत्नी ने दी शहीद पति को विदाई, मां बोलीं- ‘पोतों को भी सेना में भेजूंगी’