Karwa Chauth 2022: चांद देखने के अलावा ये हैं 7 परंपराएं, जो महिलाएं करवा चौथ पर निभाती हैं

J P Gupta

Karwa Chauth 2022: कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को हर साल करवा चौथ का त्योहार मनाया जाता है. इस दिन सुहागिन औरतें अपने पति की लंबी उम्र के लिए निर्जला व्रत रखती हैं. इस बार 13 अक्टूबर को करवा चौथ मनाया जाएगा. 

उत्तर भारत में ये बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है. विवाहित महिलाएं इस दिन बिना कुछ खाए-पिए व्रत रखती हैं. शाम को चांद देखने के बाद अपने पति के हाथों पानी पीकर अपना व्रत खोलती हैं. 

inextlive

करवा चौथ (Karwa Chauth) के दौरान महिलाएं बहुत सारी परंपराएं निभाती हैं. हर राज्य में ये अलग-अलग होती हैं. चलिए आज आपको इस त्यौहार से जुड़ी कुछ परंपराओं के बारे में बता देते हैं…

ये भी पढ़ें: Karwa Chauth 2022: करवा चौथ की पूजन विधि, सामग्री और शुभ मुहूर्त, सब कुछ यहां जानें

1. आलता और मेहंदी लगाना

weddingwire

त्योहार से एक दिन पहले विवाहित महिलाएं हाथों में मेहंदी और पैर में आलता या महावर लगाती हैं. इसे शगुन माना जाता है. इसलिए सभी महिलाएं इस रिवाज को निभाती हैं. 

ये भी पढ़ें: करवा चौथ: फ़ेस्टिवल सेल में अपनी पत्नी के लिए Amazon से ख़रीद सकते हैं ये 8 Best Gifts

2. सरगी (Sargi)

herzindagi

सरगी एक रस्म है जिसे एक दिन पहले सास अपनी बहू के लिए करती है. इसमें खाने-पीने का सामान होता है जैसे मठरी, मेवे, फल आदि. इसे परिवार की बहू सुबह सूर्योदय होने से पहले स्नान कर खाती है. राजस्थान और गुजरात में अधिकतर ये परंपरा मनाई जाती है. वैसे अब इसका चलन अधिकतर घरों में होने लगा है.

3. बाया (Baya)

tosshub

ये सामान होता है जो लड़की के मायके से उसके ससुराल आता है. अमूमन इसे लड़की का भाई या फिर उसके पिता लेकर आते हैं. इसमें व्रत रखने का सामान होता है, जैसे मिठाई, बर्तन, कपड़े, मेवे आदि. इसे करवा चौथ के व्रत के कुछ दिन पहले ही बेटी के ससुराल पहुंचाया जाता है. 

Karwa Chauth

4. पोइया (Poiya)

iloveindia

ये एक उपहार होता है जो बहू अपनी सास को देती है. करवा चौथ की ये एक महत्वपूर्ण रस्म है. इसमें सुहाग का सामान, ज्वेलरी, कपड़े आदि दिए जाते हैं. इस रस्म को पंजाब में अधिकतर मनाया जाता है. पूजा के बाद ही ये सामान बहू अपनी सास को देती है. 

5. करवा चौथ कथा और पूजा

inextlive

सारा दिन व्रत रखने के बाद महिलाएं रात में चांद निकलने से पहले पूजा करती हैं और करवा चौथ से जुड़ी कथा सुनती हैं. वो इस दौरान माता पार्वती से अपने पति की लंबी उम्र और सुखी वैवाहिक जीवन की कामना भी करती हैं. 

6. चांद देखकर व्रत खोलना

sanjeevnitoday

पूजा करने के बाद महिलाएं छलनी से चांद को देखती हैं. इसके बाद उसी छलनी से अपने पति को देखती हैं. इसके बाद वो पति के हाथ से पानी पीने के बाद अपना व्रत खोलती हैं. यूपी, मध्य प्रदेश में इसी तरह व्रत खोला जाता है.

7. व्रत पूर्णिमा

india

राजस्थान में इस त्योहार को व्रत पूर्णिमा कहा जाता है. इस दिन विवाहित महिलाएं अपनी शादी का जोड़ा पहन व्रत रखती हैं. वो मिट्टी के करवे में गेहूं और चावल भरकर करवा चौथ की मनाती हैं.

करवा चौथ की ये परंपराएं सैकड़ों सालों से निभाई जा रही हैं.

आपको ये भी पसंद आएगा
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
Optical Illusion: अगर आपका IQ भी है तेज़, तो 10 सेकेंड में ढूंढ निकालिए तस्वीर में छुपा हुआ ‘तोता’
उत्तरकाशी टनल से लौटे मज़दूरों की वो Pics, जिसमें ज़िंदगी को फिर से पाने की ख़ुशी नज़र आती है
20 सेकेंड में इस तस्वीर में छिपी Car ढूंढ निकालेंगे तो पक्का जीनियस कहलाएंगे
साउथ सिनेमा में डेब्यू कर रहे हैं बॉबी देओल, उनसे पहले ये 8 बॉलीवुड स्टार्स कर चुके हैं Debut
पहचान कौन! इस बच्चे का SRK जैसा था स्टारडम, पर बॉलीवुड में नहीं जमा सिक्का, आज है बहुत बड़ा स्टार