केन्या की आज़ादी में इस भारतीय का अहम योगदान, पूर्ण स्वराज का नारा देने पर हुई 11 साल जेल

Jayant Pathak

भारत एक ऐसा देश जहां कई जाति और धर्म के लोग एक साथ रहते हैं. इतनी अलग-अलग संस्कृति होने के बावजूद हमारे अंदर एक समानता है, वो ये कि हम ज़ुल्म बर्दाशत नहीं कर सकते. शायद यही कारण है कि हमारे यहां गांघी भी हुए और चंद्रशेखर आज़ाद भी.

अक्सर हमने सुना है कि बापू एक ही थे, लेकिन बापू कोई शख़्स मात्र नहीं थे, वो एक सोच थे एक विचार थे. वो शख़्स के रूप में एक हो सकते हैं. लेकिन विचार और सोच अनगिनत हो सकती हैं.

thebetterindi

ऐसे ही एक शख़्स के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं. उन्हें केन्या का बापू या महात्मा कहना ग़लत नहीं होगा. उनका नाम था मक्खन सिंह. भारत के पंजाब राज्य के मक्खन सिंह ने 1950 में केन्या में अंग्रेजों के खिलाफ़ एक आंदोलन चलाया था. मक्खन सिंह केन्या ट्रेड यूनियन के लीडर थे. जिन्होंने केन्या को पूर्ण स्वराज देने की मांग की थी. पहली बार अंग्रेजों के सामने केन्या में किसी ने इतने सशक्त तरीके से आज़ादी की आवाज़ उठाई थी.

अंग्रेज़ों ने उन्हें हुक़ूमत के खिलाफ़ बोलने पर जेल में बंद कर दिया था. लेकिन ट्रेड यूनियन ने इसके बावजूद उनकी आवाज़ को थमने नहीं दिया और मक्खन सिंह को छोड़ने के लिए हड़ताल कर दी, जिसके बाद इस हड़ताल ने केन्या में आंदोलन का रूप ले लिया था.

thebetterindia

करीब 11 सालों तक उन्हें अलग-अलग जेलों में रखा गया, सिर्फ़ उनके परिवार के सदस्यों को उनसे मिलने की इजाज़त दी गई थी. 

1963 में केन्या आज़ाद हुआ और मक्खन सिंह को जेल से रिहा कर दिया गया था.

thebetterindia

27 दिसंबर 1913 को उनका जन्म पंजाब के गुजरनवाला( अब पाकिस्तान का हिस्सा है) ज़िले में हुआ. उनके पिता केन्या गए थे और कुछ समय बाद अपने परिवार को वहां बुला लिया.

मक्खन सिंह पढ़ाई में काफ़ी अच्छे थे, जिस कारण उन्हें वहां के लोकल और भारतीय अच्छी तरह से जानने लगे थे. ट्रेड यूनियन में उन्हें लीडर भी बना दिया था. ठीक उसी के बाद उन्होंने केन्या में पूर्ण स्वराज की मांग की थी.

आपको ये भी पसंद आएगा
बदलने जा रहा है ‘इंडियन एयरफ़ोर्स’ का नाम! क्या होगा नया नाम? जानिए इसके पीछे की असल वजह
जानते हो ‘महाभारत’ में पांडवों ने कौरवों से जो 5 गांव मांगे थे, वो आज कहां हैं व किस नाम से जाने जाते हैं
Ganesh Chaturthi 2023: भारत में गणपति बप्पा का इकलौता मंदिर, जहां उनके इंसानी रूप की होती है पूजा
ये हैं पाकिस्तान के 5 कृष्ण मंदिर, जहां धूमधाम से मनाई जाती है जन्माष्टमी, लगती है भक्तों की भीड़
क्या आप इस ‘चुटकी गर्ल’ को जानते हैं? जानिए कैसे माउथ फ़्रेशनर की पहचान बनी ये मॉडल
लेह हादसा: शादी के जोड़े में पत्नी ने दी शहीद पति को विदाई, मां बोलीं- ‘पोतों को भी सेना में भेजूंगी’