बनारस, काशी या वाराणसी: जानिये, क्या है बाबा काशी विश्वनाथ नगरी के इन तीन नामों के पीछे की कहानी?

Kratika Nigam

बनारस की घाट की भोर और गंगा आरती सुनते ही जाने का मन कर जाता है. लगता है कि पहुंच जाएं और वहां की हर चीज़ का आनंद ख़ुद जाकर लें. मगर क्या कभी सोचा है कि इस पावन धरती को कुछ लोग वाराणसी तो कुछ बनारस तो कुछ काशी कहकर क्यों बुलाते हैं? क्या है इन नामों के पीछे की कहानी? अगर नहीं जानते हैं तो फिर अब जान लीजिए कि इन नामों के पीछे क्या कहानी है क्यों बार-बार इस शहर का नाम बदला जाता है?

learnreligions

ये भी पढें: 19वीं और 20वीं शताब्दी में कैसा नज़र आता था वाराणसी? इन 15 दुर्लभ तस्वीरों में देखें

क्या है काशी का मतलब?

वाराणसी का सबसे पहला और पुराना नाम काशी है, जो 3 हज़ार साल पुराना है. इस नाम का धार्मिक ग्रंथों में भी ज़िक्र किया गया है. काशी को काशिका भी कहा जाता है. कहते हैं, शिव की नगरी होने के कारण ये हमेशा चमकती रहती है इसलिए इसका नाम काशी पड़ा. काशी का मतलब ‘चमकता हुआ’ ‘उज्जवल’ या ‘दैदीप्यमान’ होता है. रिपोर्ट्स की मानें तो, प्राचीन ग्रंथ ऋग्वेद में काशी का बखान है और स्कन्दमहापुराण में काशीखंड है, जिसमें इस शहर का जिक्र है. पुराणों के अनुसार, ये आद्य वैष्णव स्थान है.

toiimg

क्या है बनारस की कहानी?

बनारस, इस नाम से बच्चे-बच्चे वाकिफ़ हैं. मुग़लों और अंग्रेज़ों के शासनकाल से चला आ रहा नाम बनारस आज हर एक की ज़ुबां पर है. दरअसल, पाली भाषा में इसका नाम बनारसी था, जो बाद में बनारस हो गया. इसका नाम बनार नाम के राजा के नाम पर रखा गया था, जो मोहम्मद गोरी के हमले के चलते मारे गए थे. इसके अलावा, कहा जाता है कि, यहां की रंग-बिरंगी ज़िंदगी को देखकर मुग़लों ने इसका नाम बनारस रखा था. महाभारत में बनारस का कई बार ज़िक्र हुआ है. इसके नाम को लेकर कई और तरह की भी कहानियां प्रचलित हैं.

hoangviettourist

ये भी पढ़ें: काशी लाभ मुक्ति भवन: काशी का वो भवन जहां दुनियाभर से लोग मोक्ष की तलाश में आते हैं

वाराणसी कैसा पड़ा?

बनारस का नया नाम वाराणसी है, जो दो नदियों वरुणा और असि के नाम से मिलकर बना है. वाराणसी में वरुणा नदी उत्तर में गंगा नदी से मिलती है तो असि नदी दक्षिण में गंगा से मिलती है. वाराणसी का उल्लेख भी बौद्ध जातक कथाओं और हिंदू पुराणों में किया गया है.

traveltriangle

बनारस के और भी कई नाम हैं

काशी, बनारस, वाराणसी के अलावा इस शहर को अविमुक्त क्षेत्र, आनन्दकानन, महाश्मशान, रुद्रावास, काशिका, तप:स्थली, मुक्तिभूमि, शिवपुरी, त्रिपुरारिराजनगरी, विश्वनाथनगरी,मंदिरों का शहर, भारत की धार्मिक राजधानी, भगवान शिव की नगरी, दीपों का शहर, ज्ञान नगरी के नाम से भी जाना जाता है.

planetware

इसके अलावा, इसके नाम शंकरपुरी, जित्वारी, आनंदरूपा, श्रीनगरी, अपूर्णभावाभावभूमि, शिवराजधानी, गौरीमुख, महापुरी, तप:स्थली, धर्मक्षेत्र, विष्णुपुरी, हरिक्षेत्र, अलर्कपुरी, नारायणवास, ब्रह्मवास, पोतली, सुदर्शन, जयनशीला, रम्यनगर, सुरुंधन, पुष्पवती, केतुमती, मौलिनी, कासीपुर, कासीनगर, कासीग्राम भी हैं.

Source Link

आपको ये भी पसंद आएगा
कोलकाता में मौजूद British Era के Pice Hotels, जहां आज भी मिलता है 3 रुपये में भरपेट भोजन
जब नहीं थीं बर्फ़ की मशीनें, उस ज़माने में ड्रिंक्स में कैसे Ice Cubes मिलाते थे राजा-महाराजा?
कहानी युवा क्रांतिकारी खुदीराम बोस की, जो बेख़ौफ़ हाथ में गीता लिए चढ़ गया फांसी की वेदी पर
बाबा रामदेव से पहले इस योग गुरु का था भारत की सत्ता में बोलबाला, इंदिरा गांधी भी थी इनकी अनुयायी
क्या है रायसीना हिल्स का इतिहास, जानिए कैसे लोगों को बेघर कर बनाया गया था वायसराय हाउस
मिलिए दुनिया के सबसे अमीर भारतीय बिज़नेसमैन से, जो मुगलों और अंग्रेज़ों को देता था लोन