Maha Shivratri 2023: क्यों मनाते हैं महाशिवरात्रि और क्या है इसके व्रत का महत्व, जानिये सब कुछ

Kratika Nigam

Maha Shivratri 2023: महाशिवरात्रि के दिन शिव जी की अराधना और पूजा-पाठ करने से मनचाहा फल मिलता है. वैसे तो हर महीने शिवरात्रि पड़ती है, लेकिन फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को आने वाली महाशिवरात्रि (Maha Shivratri 2023) का ख़ास महत्व होता है. इस दिन मंदिरों में साधुओं से लेकर श्रद्धालुओं तक की भारी भीड़ उमड़ती है. इस मौके पर भक्तजन मंदिरों में रुद्राभिषेक करते हैं. महाशिवरात्रि का व्रत पूरे विधि-विधान से करने पर शिवजी प्रसन्न होते हैं. इस व्रत को लेकर कई पौराणिक मान्यताएं जुड़ी हैं.

tosshub

पूजा-अर्चना के इस दिन का क्या महत्व है? महाशिवरात्रि क्यों मनाते हैं? व्रत की विधि क्या है इसे करने से क्या फल मिलते हैं? इन सब के बारे में विस्तार से जान लो.

ये भी पढ़ें: विश्‍व प्रसिद्ध हैं भगवान शिव के ये 14 मंदिर, दर्शन मात्र से हो जाते हैं सारे संकट दूर

Maha Shivratri 2023

महाशिवरात्रि क्यों मनाई जाती है?

हिंदू धर्म में कई व्रत और त्योहार हैं, जिनका अपना धार्मिक महत्व है. जिन्हें करने से मनचाहे फल तो मिलते ही हैं साथ ही दुख और दरिद्रता भी दूर होती है. इन्हीं में से एक फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी पर पड़ने वाली महाशिवरात्रि (Maha Shivratri 2023) भी है. इस दिन को लेकर कई कहानियां जुड़ी हैं. कहते हैं कि इसी दिन भगवान शिव और पार्वती का विवाह हुआ था. विवाह से जुड़ी एक कहानी ये भी है कि मां पार्वती, सती का पुनर्जन्म है. मां पार्वती शिव जी को पति के रूप में पाना चाहती थीं, जिसके लिए उन्होंने त्रियुगी नारायण से 5 किलोमीटर दूर स्थित गौरीकुंड में कठिन साधना की, जिससे शिवजी प्रसन्न हो गए और आज ही के दिन दोनों का विवाह हुआ.

successnews

इसके अलावा, शास्त्रों की मानें तो महाशिवरात्रि की रात ही भगवान शिव ने करोड़ों सूर्यों के समान प्रबाव वाले ज्योतिर्लिंग का रूप धारण किया था. इसलिए इस रात को जागरण की रात्रि भी कहा जाता है.

क्यों करते हैं शिवलिंग की पूजा?

ऐसी मान्याता है कि महाशिवरात्रि के दिन शिवलिंग की पूजा करने से भक्त और शिवजी का मिलन बहुत क़रीब से होता है क्योंकि इस दिन हर शिवलिंग में शिवजी विराजते हैं. ऐसे में शिवलिंग की पूजा सच्चे मन से की जाए तो पुण्य मिलता है.

quoracdn

ये भी पढ़ें: काशी की अनोखी होली: जहां रंग, गुलाल की जगह लोग शमशान की राख़ से खेलते हैं होली

महाशिवरात्रि का महत्व क्या है?

महाशिवरात्रि का महत्व साधुओं के लिए और आम लोगों के लिए अलग-अलग है क्योंकि आम लोग इसे सिवजी और पार्वती के रूप में मनाते हैं, जो पारिवारिक मोह माया में मग्न हैं. तो वहीं, जो सांसारिक महत्वकांक्षाओं में फंसे हैं वो इस दिन को शिवजी के द्वारा अपने शत्रुओं पर जीत पाने के तौर मानते हैं. इसके अलावा, साधुओं के लिए ये दिन कैलाश पर्वत से उनके जुड़ने का दिन होता है. इस दिन साधू एक पर्वत की तरह स्थिर और निश्चल हो गए थे.

newsncr

यौगिक परंपरा के अनुसार, शिव जी को देवता की तरह नहीं पूजा जाता, बल्कि इन्हें आदि गुरु माना जाता है, वो गुरू जिसने ज्ञान दिया. एक और किवदंती है कि आज ही के दिन शिवजी पूर्ण रूप से स्थिर हो गए थे, इसलिए भी महा शिवरात्रि मनाते हैं.

महाशिवरात्रि के व्रत का महत्व क्या है?

महाशिवरात्रि के दिन व्रत रखने के साथ-साथ पूजा-पाठ मन से करने से मन से पाप मिटते हैं और कई समस्याओं से लड़ने की क्षमता मिलती है. कहते हैं, अगर अगर कुंवारी लड़कियां इस व्रत को विधि-विधान से करें तो उन्हें बहुत ही अच्छा वर मिलता है साथ ही सभी इच्छाएं पूरी होती है. तो वहीं, सुहागिन औरतें अगर इस व्रत को करती हैं तो उनके वैवाहिक जीवन में सुख-शांति बनी रहती हैं और पति की आयु भी लंबी होती है.

newstrend

पूजन और व्रत विधि

महाशिवरात्रि के दिन सुबह नहा-धोकर शिवजी और मां पार्वती की पूजा करने के लिए घर के मंदिर या जिस मंदिर में शिवलिंग हो वहां जाएं. सबसे पहले शिवलिंग को दूध, दही, घी, शहद और गंगाजल से नहलाएं. इसके बाद, शिवलिंग पर फूल, बेलपत्र, धतूरा, बेर, चंदन, चावल, सिंदूर, कपूर, दक्षिणा आदि चढ़ाएं. फिर धूप-दीप जलाकर चालीसा, मंत्र और आरती करें. इस दिन सुबह और शाम दोनों समय शिवजी और मां पार्वती की पूजा-अर्चना करें.

jansatta

पूजा के दौरान ये ग़लतियां न करें

– शिव जी को चंपा या केतकी का फूल चढ़ाने से बचें. इन्हें कनेर, गेंदा, गुलाब, आक आदि के फूल चढ़ाएं.

– अक्षत के टुकड़े शिवलिंग पर न चढ़ाएं

– रोली और हल्दी भूलकर भी न लगाएं और बल पत्र तीन पत्तों वाला ही चढ़ाएं.

– महादेव की पूजा में तुलसी शामिल न करें.

indiatv

महाशिवरात्रि का दिन भक्तों और साधुओं के लिए बहुत ही ख़ास होता है इस दिन को पूरी निष्ठा के साथ मनाएं और विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर शिवजी और मां पार्वती को ख़ुश करें.

आपको ये भी पसंद आएगा
Navratri Vrat Recipes: कुट्टू के आटे से बनती हैं ये 5 लज़ीज़ डिश, जिसे उपवास में भी खा सकते हैं
Navratri 2022: इस नवरात्रि में बनाएं ये 5 अरबी स्पेशल डिश, उपवास के लिए हैं बेस्ट
Ramadan 2022: सहरी के समय इन 10 चीज़ों को खाने से पूरे दिन नहीं लगेगी भूख और प्यास
Navratri Food Items: नवरात्रि के व्रत में खाएं ये 10 पकवान, पूरे दिन भूख महसूस नहीं होगी
Shardiya Navratri 2021: नवरात्र के नौ दिनों में क्या करना चाहिए और क्या नहीं, जान लो
Shardiya Navratri Quotes In Hindi: प्रियजनों और दोस्तों को ये 29 मैसेज भेजकर दें नवरात्रि की शुभकामनाएं