ये है दुनिया का सबसे ख़तरनाक वाहन पुल, आप भी देखिए इसकी ये 10 डरावनी तस्वीरें

Maahi

रूस के Trans-Baikal क्षेत्र में स्थित Kuandinsky Bridge को दुनिया का सबसे ख़तरनाक और डरावना वाहन पुल कहा जाता है. Zabaikalsky और The Republic of Buryatia के बॉर्डर पर स्थित ये ख़तरनाक पुल रूस की Vitim River के ऊपर बना है. इसकी लंबाई 570 मीटर है. इसकी चौड़ाई 2 मीटर के क़रीब है.  

ये भी पढ़ें- ये हैं दुनिया के 20 सबसे डरावने और ख़तरनाक पुल, इन्हें पार करना ख़तरों से खेलने के बराबर है

reckontalk

रूस के Trans-Baikal क्षेत्र में हर साल भारी बर्फ़ बारी होती है. ऐसे में वाहनों को इस पुल गुजरना बेहद मुश्किल होता है. सैकड़ों साल पुराना होने के चलते ये पुल जर्ज़र हालत में है. लकड़ी का ये पुल जगह-जगह से टूटा हुआ है. हालांकि, हर साल इसकी मरम्मत भी की जाती है, लेकिन रोजाना भारी वाहन गुजरने से इसकी हालात बेहद ख़राब हो गई है.  

reckontalk

ये भी पढ़ें- चीन ने बनाया दुनिया का सबसे लंबा पुल, जिसमें 60 Eiffel Towers से भी ज़्यादा स्टील का इस्तेमाल हुआ है 

इस पुल पर भारी वाहन गुजरने से ये हिलने लगता है. इस पुल से नदी पार करने वाले वाहनों को किसी भी प्रकार की सुविधा नहीं मिलती. हैरानी की बात ये है कि इसके किनारों पर लोहे की रेलिंग भी नहीं बनी हैं. थोड़ा सा भी संतुलन बिगड़ा तो वाहन सीधे नदी में गिर जाता है. बावजूद इसके स्थानीय लोग और यात्री जान जोखिम में डालकर इसे पार करते हैं. 

reckontalk

चलिए अब दुनिया के सबसे ख़तरनाक पुल ‘Kuandinsky Bridge’ की ये तस्वीरें भी देख लाजिये-

1- ये है दुनिया का सबसे ख़तरनाक पुल.  

reckontalk

2- इस पुल की मरम्मत हर साल की जाती है.  

reckontalk

3- सैकड़ों साल पुराना ये पुल लकड़ी से बना है.  

reckontalk

4- बर्फ़बारी के वक़्त ऐसा नज़ारा होता है.  

reckontalk

5- इस पुल के पास ही नया पुल बनाया गया है.  

reckontalk

ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में बन रहा है दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे पुल, 15 अगस्त 2022 तक बनकर हो जाएगा तैयार 

6- इस पुल के किनारों पर लोहे की रेलिंग भी नहीं बनी हैं. 

reckontalk

7- Kuandinsky Bridge बेहद जर्जर हालत में है  

reckontalk

8- इस पुल से एक बार में एक ही वाहन गुजरता है.  

reckontalk

9- ये पल अब भी कई जगहों से टूटा पड़ा है  

reckontalk

10- इस वीडियो में देखिये कितना ख़तरनाक है ये पुल  

क्यों है न ख़तरनाक और डरावना पुल? 

आपको ये भी पसंद आएगा
बदलने जा रहा है ‘इंडियन एयरफ़ोर्स’ का नाम! क्या होगा नया नाम? जानिए इसके पीछे की असल वजह
जानते हो ‘महाभारत’ में पांडवों ने कौरवों से जो 5 गांव मांगे थे, वो आज कहां हैं व किस नाम से जाने जाते हैं
Ganesh Chaturthi 2023: भारत में गणपति बप्पा का इकलौता मंदिर, जहां उनके इंसानी रूप की होती है पूजा
ये हैं पाकिस्तान के 5 कृष्ण मंदिर, जहां धूमधाम से मनाई जाती है जन्माष्टमी, लगती है भक्तों की भीड़
क्या आप इस ‘चुटकी गर्ल’ को जानते हैं? जानिए कैसे माउथ फ़्रेशनर की पहचान बनी ये मॉडल
लेह हादसा: शादी के जोड़े में पत्नी ने दी शहीद पति को विदाई, मां बोलीं- ‘पोतों को भी सेना में भेजूंगी’