मिलिए 100 वर्षीय बोयतराम डूडी से, 66 सालों से लगातार सरकारी पेंशन ले रहा इकलौता भारतीय

Maahi

भारत में सरकारी कर्मचारी की रिटायरमेंट की उम्र 62 साल है. रिटायरमेंट के बाद सरकार द्वारा पूर्व कर्मचारियों को पेंशन दी जाती है. आमतौर पर रिटायरमेंट के बाद उम्र के अंतिम पड़ाव में होने की वजह से लोग अधिकतम 15 से 20 साल तक ही पेंशन ले पाते हैं. लेकिन राजस्थान के 100 वर्षीय बोयतराम डूडी (Boyatram Dudi) बीते 66 सालों से लगातार सरकारी पेंशन पा रहे हैं, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है.

ये भी पढ़िए: उम्र नहीं जज़्बा मायने रखता है, 66 की उम्र में मैराथन रनर पुष्पा भट्ट जीत चुकी हैं देश के लिए कई मेडल

Oneindia

दरअसल, राजस्थान के झुंझुनूं ज़िले के रहने वाले बोयतराम डूडी (Boyatram Dudi) एक पूर्व सैनिक हैं. वो दूसरे विश्व युद्ध की जंग लड़ चुके हैं. बोयतराम डूडी इकलौते भारतीय हैं जो सबसे अधिक समय से सरकारी पेंशन ले रहे हैं. केवल 19 रुपये से शुरू हुई उनकी पेंशन आज 35 हज़ार रुपये तक पहुंच चुकी है.

Oneindia

असल ज़िंदगी में कौन हैं बोयतराम डूडी?

बोयतराम डूडी (Boyatram Dudi) का जन्म 21 जुलाई, 1923 को राजस्थान के झुंझुनूं ज़िले के भोड़की गांव में हुआ था. 19 साल की उम्र में उन्होंने भारतीय सेना ज्वाइन कर ली थी. उन्हें भारतीय सेना की राजस्थान राइफ़ल्स में पोस्टिंग मिली थी. लेकिन ‘द्वितीय विश्व युद्ध’ के दौरान डूडी को लीबिया और अफ़्रीका भेज दिया गया. इस दौरान उन्होंने बड़ी बहादुरी से 6 मोर्चों पर जंग लड़ी.

News18

ये भी पढ़िए: इस मजदूर से देखी नहीं गई स्कूल की बदहाली, बकरियों को बेचकर 2.5 लाख रुपए दिए विद्यालय को दान

बताया जाता है कि द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान बोयतराम डूडी की बटालियन के 80 फ़ीसदी सैनिक शहीद हो गए थे. ​लेकिन डूडी ने बड़ी निडरता के साथ दुश्मनों का सामना किया. बोयतराम डूडी को उनकी इस बहादुरी के लिए 4 सेना मेडल भी मिले. युद्ध ख़त्म होने के बाद जब वो भारत लौटे तो उन्होंने महात्मा गांधी व पंडित जवाहरलाल नेहरू से मुलाक़ात भी की.

Oneindia

बोयतराम डूडी (Boyatram Dudi) सन 1957 में भारतीय सेना से रिटायरमेंट ले लिया था. रिटायरमेंट के बाद उन्हें केवल 16 रुपये की मासिक पेंशन मिला करती थी, जो अब बढ़कर 35 हज़ार रुपये हो चुकी है. इस तरह से बोयतराम सर्वाधिक समय 66 सालों तक पेंशन लेने वाले पहले पूर्व सैनिक बन गये हैं.

News18

बोयतराम डूडी (Boyatram Dudi) की उम्र आज 100 साल हो चुकी है. लेकिन उम्र के इस पड़ाव में भी वो रोजाना क़रीब 5 किलोमीटर तक पैदल चलते हैं. सुबह जल्दी उठना उनकी दिनचर्या में शामिल है. बोयतराम आज भी पूरी तरह से स्वस्थ हैं और अपने खेतों में काम करते हैं.

ये भी पढ़िए: नेशनल फ़ुटबॉलर से फ़ूड डिलिवरी करने तक, बेहद संघर्षों से गुज़र रही है इस महिला खिलाड़ी की ज़िंदगी

आपको ये भी पसंद आएगा
चंद्रयान-3 की लैंडिंग पर ये क्या बोल गए राजस्थान के खेल मंत्री, वीडियो वायरल, जनता ख़ूब ले रही मज़े
ISRO के वैज्ञानिकों को 1 करोड़ रुपये देगा राजस्थान का ये NRI, Chandrayaan 3 की लैंडिंग से है ख़ुश
अनोखी दुकान! 4 साल में 1 दिन खुलती है और घंटे भर में चट हो जाते हैं हज़ारों किलो कोफ़्ते
राजस्थान के इस मज़दूर की सफलता की कहानी को पढ़कर आपको सरकारी नौकरी पाने का संघर्ष समझ आ जाएगा
इन 8 फ़िल्मों और वेब सीरीज़ में दिखी राजस्थान की माटी की झलक, आपने देखी या नहीं?
मूंग दाल हलवा से लेकर घेवर रबड़ी तक, राजस्थान की 10 मिठाई देखते ही मुंह में बाढ़ आ जाएगी