प्रेम पर तो सबका हक़ होता है न? प्रेम को कहां आता है लोगों, मज़हब, उंच-नीच में अंतर करना. लड़का- लड़की के बीच का प्रेम तो हम आजतक अच्छे से अपना नहीं पाए हैं तो दो मर्दों के बीच का प्यार अभी बहुत दूर है. मगर इसका मतलब ये तो नहीं है कि प्यार नहीं है.
LGBTQ+ समुदाय को लेकर हमारी हिचक आज की नहीं है सालों से है. सालों से लोग इस ‘अपनाए’ जाने की लड़ाई लड़ रहे हैं और आज भी जारी है.
ख़ैर, जून का महीना चल रहा है यानी Pride Month का सुंदर मौसम है. इसलिए आज हम आपके साथ प्यार में पड़े मर्दों की सालों पुरानी तस्वीरें शेयर करने लाए हैं. ये तस्वीरें बहुत कुछ बोलती हैं और एहसास करवाती हैं.
1. हम तुम कितने पास हैं
2. तेरे साथ
3. एक-दूसरे का साथ
4. एकांत और हम
5. लग जा गले
6. मेरे हमसफ़र, मेरे हमसफ़र
7. थोड़ी शरारत, थोड़ी मस्ती
8. अभी न जाओ छोड़ कर
9. तू चाहिए
10. मरते दम तक साथ
11. ज़िंदगी एक सफ़र है सुहाना
12. सुट्टा और तुम
13. मैं, तुम और हम
14. सुकून
15. अठखेलियां
16. तुम्हारे चूमते ही सब रुक गया
17. नदी का किनारा और हम
18. मेरे साथ तुम रहो
19. ये नज़रें
20. बस प्यार
ये भी पढ़ें: प्रेम में पड़े लोगों की ये 20 ऐतिहासिक तस्वीरें देख आपको अपना प्रेम याद आ जाएगा
Image source: Boredpanda