Merry Christmas: इस बार किसी का सीक्रेट सेंटा बनकर आप भी कर सकते हैं ये 10 काम

Maahi

दुनिया भर में कुछ दिन बाद ‘क्रिसमस’ मनाया जाएगा. हालांकि, कोरोना के चलते पिछले साल के मुक़ाबले इस साल ‘क्रिसमस’ की तैयारियां थोड़ी फ़ीकी ज़रूर नज़र आ रही हैं. बावजूद इसके लोग ‘क्रिसमस’ का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. फ़िलहाल ‘कोविड-19’ के चलते लोग क्या करें, क्या न करें वाले ज़ोन में हैं. 

bagsoflove

कोविड-19′ के चलते ‘क्रिसमस’ की प्लानिंग तो दूर सीक्रेट सेंटा भी इन दिनों साइलेंट ज़ोन में हैं. ऐसे में हमने सोचा क्यों न इस बार सीक्रेट सेंटा बनकर कुछ अलग किया जाए. 

1- दोस्तों को बताए बिना क्रिसमस डे पर ‘हॉउस पार्टी’ रख सकते हो.  

furlenco

2- डिलीवरी बॉय को घर आने पर चॉकलेट्स/कूकीज़ गिफ़्ट करना. 

punemirror

3- किसी डोनेशन कैंपेन का हिस्सा बनकर Anonymous Donation कर सकते हो.

dnaindia

4- कोविड वॉरियर्स दोस्त के घर सीक्रेट फ़ूड डिलीवरी करवा सकते हो. 

newindianexpress

5- कड़कड़ाती ठंड से बचने के लिये मम्मी-पापा को हीटर गिफ़्ट कर सकते हो. 

archute

6- बेस्ट फ़्रेंड को एक ऐसी टॉयलट सीट गिफ़्ट कर सकते हो, जिस पर बैठने पर ठंड न लगे. 

sensibledigs

7- जिस दोस्त को सालों से नहीं मिले उसे ऑनलाइन गिफ़्ट भेज सरप्राइज़ दे सकते हो.

giftlab

8- HR की आईडी से ‘वर्क फ़्रॉम होम’ वालों को 24 दिसंबर को ऑफ़िस आने की मेल कर देता.

straitstimes

9- दोस्तों को Extension Cords गिफ़्ट कर दूंगा, ताकि सब आराम से धूप में बैठ कर काम करें. 

hoffmanelectrical

10- ‘ऑफिस के Working Hours कम कर दिए गए हैं’ मेल बॉस की E-mail से ऐसा मेल भेज देता. 

livemint

आप भी बताइये आप क्या क्या करते?  

आपको ये भी पसंद आएगा
बदलने जा रहा है ‘इंडियन एयरफ़ोर्स’ का नाम! क्या होगा नया नाम? जानिए इसके पीछे की असल वजह
जानते हो ‘महाभारत’ में पांडवों ने कौरवों से जो 5 गांव मांगे थे, वो आज कहां हैं व किस नाम से जाने जाते हैं
Ganesh Chaturthi 2023: भारत में गणपति बप्पा का इकलौता मंदिर, जहां उनके इंसानी रूप की होती है पूजा
ये हैं पाकिस्तान के 5 कृष्ण मंदिर, जहां धूमधाम से मनाई जाती है जन्माष्टमी, लगती है भक्तों की भीड़
क्या आप इस ‘चुटकी गर्ल’ को जानते हैं? जानिए कैसे माउथ फ़्रेशनर की पहचान बनी ये मॉडल
लेह हादसा: शादी के जोड़े में पत्नी ने दी शहीद पति को विदाई, मां बोलीं- ‘पोतों को भी सेना में भेजूंगी’