नटखट कन्हैया की मुरली और मोर पंख में छिपे हैं जीवन के कई गहरे राज़, जानिये इनका धार्मिक महत्व

Akanksha Tiwari

भगवान श्रीकृष्ण के एक नहीं, बल्कि अनेक नाम हैं. कोई उन्हे प्यार से बाल गोपाल कहता है, तो मुरलीधर कह कर आराधना करता है. कहते हैं कि नटखट कन्हा को कुछ चीज़ों से बेहद लगाव था. लड्डू गोपाल की इन्हीं प्रिय चीज़ों में मुरली और मोर पंख भी हैं. कहते हैं मोर पंख किताबों में रखने से विद्या मिलती है और अगर उन्हें दीवार पर लगायें, तो छिपकली भागती है. ये हमारी बात हुई, लेकिन कान्हा जी को इन दोनों चीज़ों ख़ास लगाव क्यों था?  

wallpapercave

क्या कारण था, जो श्रीकृष्ण हमेशा दोनों चीज़ें अपने साथ रखते थे. चलिये आज कान्हा की मुरली और मोर पंख से जुड़े इस रहस्य को भी जान लेते हैं.

श्री कृष्ण को मुरली और मोर पंख इतने प्रिय कैसे थे? 

कहते हैं मुरलीधर की बांसुरी हमें मीठा बोलने की सीख देती है. श्रीकृष्ण बांसुरी बजा कर लोगों के कानों में मधुर ध्वनी पहुंचाते थे. सबसे अच्छी बात ये है कि बांसुरी ज़रूरत के हिसाब से ही बजती है. श्रीकृष्ण अपनी मर्जी से इसे बजाते और जब ज़रूरत न हो, तब ये नहीं बजती. इसमें कोई गांठ भी नहीं होती है.  

abplive

बांसुरी की तरह मनुष्य को भी अपने मन में कोई गांठ नहीं रखनी चाहिये. जितना ज़रूरत हो, उतना ही बोलना चाहिये. बांसुरी कहती है जब कहा जाये तभी बोलो और जब बोलो मीठा बोलो. 

newstrack

मुकुट में क्यों लगा रहता था मोर पंख? 

कृष्ण कन्हैया को गायों और मोर से बेइंतिहा प्रेम था. इसलिये उनके मुकुट में हमेशा मोर पंख लगा रहता था. हांलाकि, ये भी कहते हैं कि श्रीकृष्ण की कुंडली में कालसर्प दोष था. कालसर्प दोष को ख़त्म करने के लिये वो मुकुट में मोर पंख लगाये रहते थे.  

tosshub

भक्तों श्रीकृष्ण की बांसुरी और मोर पंख का राज जान लिया, चलिये अब सब मिल कर ज़ोर से कहते हैं कि ‘हाथी-घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की’.

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए ‘श्रीकृष्ण’ सीरियल की ‘रुकमणि’ आज 30 साल बाद कहां हैं और कैसी दिखती हैं
Bhagavad Gita: गीता पढ़कर दुनिया के इन 8 महान लोगों की अर्जुन की तरह बदल गई थी ज़िंदगी
बिना बिजली और इंटरनेट के मज़े से रहते हैं इस गांव के लोग, वैदिक विलेज के नाम से है फ़ेमस
जानिए टीवी पर भगवान कृष्ण का किरदार निभाने वाले ये 10 एक्टर्स आज कहां हैं और क्या कर रहे हैं
ये हैं द्वापर युग की वो 5 ख़ास जगहें, जहां भगवान श्रीकृष्ण ने बिताये थे जीवन के अहम पल
जानिये श्रीकृष्ण ने महाभारत के भीषण युद्ध के लिये कुरुक्षेत्र की भूमि को ही क्यों चुना?