Fossil(जीवाश्म) प्राचीनकाल के जानवर-पक्षी-पेड़ के अवशेष को कहते हैं जो सदियों पहले धरती की परतों में दफ़न हो गए थे. ये जब धरती से निकलते हैं तो इनका अध्ययन कर वैज्ञानिक ये पता लगाते हैं कि धरती पर प्राचीनकाल में कैसे-कैसे जीव रहते थे. इन्हें प्रदर्शनी के लिए म्यूज़ियम में भी रखा जाता है.
खै़र, किसी म्यूज़ियम में इनका होना लाज़मी है, मगर आज के समय में किसी के पास इतना टाइम नहीं होता कि वो म्यूज़ियम में जाकर इन्हें देखे. इसलिए हम आज आपके लिए सदियों पहले धरती पर राज करने वाले विशालकाय जानवरों के जीवाश्म की तस्वीरें लेकर आए हैं. इन्हें देख कर कल्पना कीजिए कि वो दौर कैसा था.
1. एक Argentinosaurus का पैर.
ये भी पढ़ें: ये 18 अजीबोगरीब जीव Alien नहीं, बल्कि इसी दुनिया के जानवर हैं
2. ऑस्ट्रेलिया में पाया गया एक डायनासोर का दांत.
ये भी पढ़ें: कवि रवींद्रनाथ टैगोर के नाम पर रखा गया था एक डायनासॉर का नाम. पता था ये?
3. Velociraptor डायनासोर.
4. पृथ्वी पर पाया गया सबसे बड़ा मानव मल.
5. ये एक Borealopelta का जीवाश्म है जो कभी कनाडा में पाया जाता था.
6. Edmontosaurus पहला डायनासोर जिसकी ममी वैज्ञानिकों को मिली थी.
7. समुद्री जीव Crinoids का जीवाश्म.
8. मिस्र की व्हेल वैली में मिले व्हेल मछली के जीवाश्म.
9. लाखों साल पहले पाए जाने वाले निएंडरथल मैन का जीवाश्म.
10. विलुप्त हो चुके Ammonites Mollusks.
11. एक सींग वाले कछुए Stupendemys का जीवाश्म.
12. Brachylophosaurus डायनासोर.
13. डायनासोर के बच्चे को खाने की कोशिश करता एक सांप.
14. जर्मनी में मिला दो कछुओं का जीवाश्म.
15. ज़मीन में धंसा मिला एक पेड़ का जीवाश्म.
16. एक मादा Chauhan Saurus जो बच्चों को जन्म देते हुए मर गई.
17. चीन के क्रिटेशियस युग से मिला दो सिर वाला एक सरीसृप.
18. डायनासोर T-Rex का कंकाल.
19. Hadrosaur नामक डायनासोर की त्वचा की छाप.
सोचो वो दौर कैसा रहा होगा जब इतने विशालकाय जानवर धरती पर मौजूद थे.