ये हैं आंध्र प्रदेश के 5 World Famous Temples, जिनकी वास्तुकला के चर्चे पूरी दुनिया में हैं

J P Gupta

Temples of Andhra Pradesh: आंध्र प्रदेश ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विरासत के लिहाज से धनी राज्य है. इसलिए देश-विदेश से हर साल लाखों पर्यटक यहां घूमने आते हैं. इस राज्य का धार्मिक महत्व भी कुछ कम नहीं है.

यहां कई प्राचीन मंदिर है, जिनकी वास्तुकला और मूर्तियां बहुत ही अद्भुत हैं. आइए एक नज़र आंध्र प्रदेश के कुछ सदियों पुराने मंदिरों पर डाल लेते हैं जो वर्ल्ड फ़ेमस हैं.

Temples of Andhra Pradesh

ये भी पढ़ें: पेश हैं दुनिया के 10 ख़ूबसूरत मंदिर जो अपनी प्राचीन वास्तुकला के लिए हैं काफ़ी मशहूर

1. वीरभद्र मंदिर (Veerabhadra Temple)

thgim

16वीं सदी का ये मंदिर भगवान शिव के उग्र अवतार वीरभद्र को समर्पित है. इसे विजयनगर वास्कुतकला की शैली में बनाया गया है. यहां पर नंदी की सबसे बड़ी प्रतिमा है. ये आंध्र प्रदेश के अनंतपुर इलाके में हैं और राज्य का सबसे प्रसिद्ध मंदिर है. इसकी कलाकृति बहुत ही अद्भुत है.

ये भी पढ़ें: यहां होती है भगवान शिव के अंगूठे की पूजा, अनोखी है इस मंदिर की मान्यता

2. कनक दुर्गा मंदिर (Kanaka Durga Temple)

hindustantimes

देवी कनक दुर्गा को समर्पित है ये मंदिर. इन्हें विजयवाड़ी की संरक्षक देवी कहा जाता है और इन्हें शक्ति का प्रतीक माना जाता है. आध्यात्मिक रूप से महत्वपूर्ण आंध्र प्रदेश के इस मंदिर का वर्णन शिव लीला और शक्ति महिमा में भी किया गया है.

3. श्री वराह लक्ष्मी नरसिम्हा मंदिर (Sri Varaha Lakshmi Narasimha Temple)

Twitter

श्री वराह लक्ष्मी नरसिम्हा मंदिर आंध्र प्रदेश की सिंहाचलम पहाड़ी पर है. चालुक्य, चोल और ओडिशा वास्तुकला का ये अद्भुत संगम है. यहां पर दो सरोवर भी मौजूद हैं गंगाधारा और पुष्करिणी. इस मंदिर का ऐतिहासिक, धार्मिक और पौराणिक महत्व है.

4. श्री भ्रम बारा मल्लिकार्जुन मंदिर (Sri Bhramaramba Mallikarjuna Temple)

blogspot

ये मंदिर भगवान शिव और पार्वती को समर्पित है. इसे विजय नगर के राजा हरिहर राय ने बनवाया था. भृंगी ऋषि जो भगवान शिव के भक्त थे उनकी मूर्ति भी यहां स्थापित है. ये आंध्र प्रदेश के श्रीशैलम इलाके में है. यहां पर नटराज और नंदी की भी सुंदर प्रतिमाएं हैं.

5. श्री कालहस्ती मंदिर (Srikalahasti Temple)

holidify

राज्य के चित्तूर ज़िले मे बना है ये सुंदर मंदिर. तिरुपति बालाजी मंदिर के बहुत ही पास में होने के कारण यहां भी लोग दर्शन करने ज़रूर जाते हैं. इसका गोपुरम लगभग 120 फ़ीट ऊंचा है. मंदिर परिसर में बहुत से पौराणिक चित्र हैं, जिन्हें पत्थरों पर नक्काशी कर बनाया गया है.

अगली बार जब भी आंध्र प्रदेश का टूर बनाओ तो यहां ज़रूर हो आना. 

आपको ये भी पसंद आएगा
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
Optical Illusion: अगर आपका IQ भी है तेज़, तो 10 सेकेंड में ढूंढ निकालिए तस्वीर में छुपा हुआ ‘तोता’
उत्तरकाशी टनल से लौटे मज़दूरों की वो Pics, जिसमें ज़िंदगी को फिर से पाने की ख़ुशी नज़र आती है
20 सेकेंड में इस तस्वीर में छिपी Car ढूंढ निकालेंगे तो पक्का जीनियस कहलाएंगे
साउथ सिनेमा में डेब्यू कर रहे हैं बॉबी देओल, उनसे पहले ये 8 बॉलीवुड स्टार्स कर चुके हैं Debut
पहचान कौन! इस बच्चे का SRK जैसा था स्टारडम, पर बॉलीवुड में नहीं जमा सिक्का, आज है बहुत बड़ा स्टार