भारत का वो रहस्यमयी मंदिर, जिसका एक स्तंभ है हवा में लटका हुआ, कोई नहीं जान पाया इसका रहस्य

Nripendra

भारत को मंदिरों का देश भी कहा जाता है. यहां आपको असंख्य और आकर्षक मंदिर दिख जाएंगे. यहां मौजूद बहुत से मंदिर आधुनिक समय में बनाए गए हैं, जबकि बहुतों का अस्तित्व प्राचीन काल से जुड़ा है. इसके अलावा, यहां कुछ ऐसे मंदिर भी हैं, जो अपनी भव्यता के साथ-साथ अनोखी विशेषताओं के लिए भी जाने जाते हैं. एक ऐसे ही भारतीय मंदिर के बारे में हम आपको यहां बताने जा रहे हैं, जिसकी एक ख़ास विशेषता की वजह से इसे रहस्यमयी मंदिरों में शामिल किया गया है.  

लेपाक्षी मंदिर   

tripadvisor

वीरभद्र मंदिर, जिसे लेपाक्षी मंदिर भी कहा जाता है. यह रहस्ययमी मंदिर दक्षिण भारत के आंध्र प्रदेश राज्य के अनंतपुर ज़िले के लेपाक्षी गांव में स्थिति है. लेपाक्षी सांस्कृतिक और पुरातात्विक रूप से महत्वपूर्ण माना जाता है, क्योंकि यह भगवान शिव, भगवान विष्णु और भगवान वीरभद्र को समर्पित मंदिरों का स्थान है, जिन्हें विजयनगर साम्राज्य (1336-1646) के अंतर्गत बनवाया गया था.   

मंदिर निर्माण की दूसरी मान्यता   

timesofindia

विजयनगर साम्राज्य से अलग इस मंदिर के निर्माण से जुड़ी एक और मान्यता प्रचलित है. ऐसा कहा जाता है कि इस प्राचीन मंदिर का निर्माण अगस्त्य ऋषि ने करवाया गया था और यह मंदिर रामायणकाल से जुड़ा बताया जाता है.

ये भी पढ़ें : भारत के इस मंदिर में रखी है 900 साल पुरानी एक संत की ‘Mummy’, बिना रसायन यूं रखा है सुरक्षित   

रावण और जटायु का युद्ध   

wikimedia

ऐसी मान्यता है कि जब रावण माता सीता का अपहरण कर उन्हें लंका ले जा रहा था, तो माता सीता को बचाने के लिए जटायु ने इसी स्थल पर रावण से युद्ध किया था. रावण के प्रहार से जटायु घायल होकर इसी स्थल पर गिरे थे. वहीं, माता सीता की खोज में आए भगवान राम और लक्ष्मण इसी स्थल पर ही जटायु से मिले थे और भगवान राम ने ‘ले-पाक्षी’ कहकर उन्हें गले से लगाया था. ‘ले-पाक्षी’ एक तेलुगू शब्द है, जिसका मतलब होता है उठो पक्षी. कहा जाता है कि इसी के बाद से इस स्थल का नाम लेपाक्षी पड़ा.  

मंदिर का रहस्य   

mysterioustrip

वहीं, अपने प्राचीन संबंध और वास्तुकला के अलावा यह मंदिर अपने रहस्य के लिए भी विश्व भर में जाना जाता है. दरअसल, यहां मौजूद वीरभद्र मंदिर का स्तंभ ज़मीन से आधा इंच ऊपर उठा हुआ है, मतलब यह स्तंभ हवा में लटका हुआ है. इसी वजह से इसे ‘Hanging Pillar’ के नाम से भी जाना जाता है.    

रहस्य जानने का प्रयास   

madhuonthego

इस स्तंभ का रहस्य जानने के लिए कई लोगों ने प्रयास किया, जिसमें अंग्रेज अधिकारी भी शामिल हैं. माना जाता है कि अंग्रेज अधिकारियों ने इस स्तंभ को हटाने की कोशिश की, पर वो अपनी इस कोशिश में नाकामयाब रहे.  

ये भी पढ़ें : ये हैं भारत के 15 सबसे प्राचीन व ख़ूबसूरत मंदिर, एक मंदिर में है दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी मूर्ति

स्तंभ का रहस्य बरक़रार 

beontheroad

कहा जाता है कि बहुतों से समझा कि इस स्तंभ का इस मंदिर के लिए कोई योगदान नहीं है, लेकिन जैसे ही इसे हटाने की कोशिश की गई, तो मंदिर के बाकी हिस्सों में हलचल देखी गई. इस वजह से अब इस स्तंभ से छेड़छाड़ नहीं की जाती. वहीं, अभी तक जमीन से आधा इंच उठे इस स्तंभ का रहस्य बरक़रार है, जिसे कोई नहीं जान पाया.   

आपको ये भी पसंद आएगा
बदलने जा रहा है ‘इंडियन एयरफ़ोर्स’ का नाम! क्या होगा नया नाम? जानिए इसके पीछे की असल वजह
जानते हो ‘महाभारत’ में पांडवों ने कौरवों से जो 5 गांव मांगे थे, वो आज कहां हैं व किस नाम से जाने जाते हैं
Ganesh Chaturthi 2023: भारत में गणपति बप्पा का इकलौता मंदिर, जहां उनके इंसानी रूप की होती है पूजा
ये हैं पाकिस्तान के 5 कृष्ण मंदिर, जहां धूमधाम से मनाई जाती है जन्माष्टमी, लगती है भक्तों की भीड़
क्या आप इस ‘चुटकी गर्ल’ को जानते हैं? जानिए कैसे माउथ फ़्रेशनर की पहचान बनी ये मॉडल
लेह हादसा: शादी के जोड़े में पत्नी ने दी शहीद पति को विदाई, मां बोलीं- ‘पोतों को भी सेना में भेजूंगी’