90 के दशक का वो दौर जब उत्तर कोरिया के लोग भूख मिटाने के लिये खाने लगे थे इंसानी मांस

Akanksha Tiwari

उत्तर कोरिया (North Korea) वो देश जहां पंछी भी तानाशाह किम जोंग उन (Kim Jong-un) की इजाज़त के बिना नहीं उड़ सकता. इस देश के लोगों की ज़िंदगी के बारे में सोचकर मन घबरा उठता है. किम जोंग के इस देश में सुविधाएं तो बहुत हैं, बस लोगों को उनकी मर्ज़ी से जीने की आज़ादी नहीं है. वहीं अनाज की किल्लत से लोगों पर नई आफ़त आ गई है. ख़बर है कि देश में खाद्य सामग्री की कमी हो गई है, जिसे लेकर किम जोंग ने लोगों को चेतावनी भी दे दी है. अगर हालात नहीं सुधरे, तो देश एक बार फिर भूखमरी की राह पर जा सकता है.

cnbcfm

वो दौर जब लोग अन्न की जगह खा रहे थे इंसानी मांस

ऐसा पहली बार नहीं है जब उत्तर कोरिया में अनाज की कमी हुई है. 90 के दशक में भी ये देश भयानक भुखमरी से गुज़रा है. उत्तर कोरिया में पैदा हुए उन ख़राब हालातों ने पूरी दुनिया का दिल दहला दिया था. कहा जाता है कि उत्तर कोरिया में आये अन निनो (El Nino) तूफ़ान की वजह से सारी फ़सलें नष्ट हो गई थीं. इसके बाद देश की जनता के पास खाने के लिये अन्न नहीं था.  

ucanews

हालातों को बेकाबू होते देख सरकार ने लोगों से दो समय खाना खाने की अपील की. इसके बाद कहा जाने लगा कि एक समय खाना खायें. अब लोगों से भूख बर्दाशत नहीं हो रही थी. भूख मिटाने के लिये वो जंगली खाने पर निर्भर हो गये. ज़हरीली चीज़ें पेट में जाने के कारण कई लोग बेमौत भी मारे गये. भूख से मरते लोगों को दिमाग़ नहीं काम करने लगा.

indiatvnews

आखिर वो समय भी आया, जब देश के लोगों ने अपने ही परिवार के लोगों को मार कर उनका मांस पका कर खाया. हद तो तब हुई जब जनता कब्र से लाशें नोच कर भी खाने लगी. उत्तर कोरिया पर आई इस संकट की घड़ी ने सबको हिला कर दिया था.  

North Korea की कुछ अनदेखी तस्वीरें में बसा है वहां के लोगों का दर्द  

1. 

borgenproject

2.

metro

3. 

dw

4. 

pinimg

5. 

wikimedia

6. 

wordpress

तस्वीरें देख कर आप उस मुश्किल घड़ी का अंदाज़ा लगा सकते हैं. हम यही आशा करते हैं कि इस देश को दोबारा वो दिन न देखने पड़े और जल्द ही वहां अनाज की किल्लत दूर हो जाये.  

आपको ये भी पसंद आएगा
बदलने जा रहा है ‘इंडियन एयरफ़ोर्स’ का नाम! क्या होगा नया नाम? जानिए इसके पीछे की असल वजह
जानते हो ‘महाभारत’ में पांडवों ने कौरवों से जो 5 गांव मांगे थे, वो आज कहां हैं व किस नाम से जाने जाते हैं
Ganesh Chaturthi 2023: भारत में गणपति बप्पा का इकलौता मंदिर, जहां उनके इंसानी रूप की होती है पूजा
ये हैं पाकिस्तान के 5 कृष्ण मंदिर, जहां धूमधाम से मनाई जाती है जन्माष्टमी, लगती है भक्तों की भीड़
क्या आप इस ‘चुटकी गर्ल’ को जानते हैं? जानिए कैसे माउथ फ़्रेशनर की पहचान बनी ये मॉडल
लेह हादसा: शादी के जोड़े में पत्नी ने दी शहीद पति को विदाई, मां बोलीं- ‘पोतों को भी सेना में भेजूंगी’