Old Photos Of Ahmedabad: पुराने अहमदाबाद से रू-ब-रू कराती ये 15 तस्वीरें उसके इतिहास की ग़वाह हैं

Sachin Adgaonkar

Old Photos Of Ahmedabad: साबरमती नदी के किनारे बसा हुआ अहमदाबाद गुजरात का सबसे बड़ा शहर और पूर्व राजधानी है. इस शहर को पहले ‘कर्णावती’ के नाम से भी जाना जाता था, लेकिन सन 1411 में सुल्तान अहमद शाह का इस क्षेत्र पर कब्ज़ा हो जाने के बाद अहमद शाह ने ख़ुद के नाम पर इस शहर का नाम ‘अहमदाबाद‘ रखा था.

outlookindia

अहमदाबाद को ‘भारत का मैनचेस्टर’ भी कहा जाता है और फ़ोर्ब्स के अनुसार, दशक के सबसे तेज़ी से बढ़ने वाले शहरों की सूची में अहमदाबाद तीसरे पायदान पर है. इसके अलावा, अहमदाबाद को एक प्रमुख औद्योगिक शहर के रूप में जाना जाता है. आइये, इसी क्रम में नज़र डालते हैं अहमदाबाद शहर की पुरानी तस्वीरों पर, जिनके ज़रिये आपको इस शहर का बीता हुआ कल जानने में आसानी होगी.

तो आइए, अहमदाबाद शहर की पुरानी और दुर्लभ तस्वीरें (Old Photos Of Aurangabad) देखते हैं. 

1. अहमदाबाद के बाज़ार का दृश्य 

reckontalk

2. अहमदाबाद के अहमद शाह भादर स्थान का दृश्य

reckontalk

3. प्राचीन हाथी सिंह मंदिर का दृश्य

reckontalk

4. अहमदाबाद में दो समुदायों के बीच हुए सांप्रदायिक तनाव का दृश्य

reckontalk

5. अहमदाबाद के फ़कीरों का जमावड़ा

reckontalk

6. 1969 में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का अहमदाबाद का दौरा  

reckontalk

7. अहमदाबाद के हाथी सिंह जैन मंदिर का ख़ूबसूरत नज़ारा

reckontalk

8. 1928 में अहमदाबाद में स्थित जामा मस्जिद का दृश्य 

reckontalk

9. अहमदाबाद का मंगलदास परिवार

reckontalk

10. अहमदाबाद में स्थित मानिक चौक का दृश्य  

reckontalk

11. अहमदाबाद में स्थित मुहाफ़िज़ ख़ान मस्जिद के मीनारों का दृश्य

reckontalk

12. अहमदाबाद के रानी की मस्जिद का दृश्य

reckontalk

13. अहमदाबाद का शाह आलम मस्जिद

reckontalk

ये भी पढ़ें: भारत के लिए गौरव का पल, अहमदाबाद को मिला विश्व धरोहर शहर का दर्जा

14. शाह आलम मस्जिद की दो मीनारों का दृश्य

reckontalk

ये भी पढ़ें: अहमदाबाद के एक वृद्धाश्रम के लोगों ने लिया एक अनाथालय के बच्चों को गोद, एक अच्छी पहल है ये

15. नए जैन मंदिर में जैन भिक्षुणियों का दृश्य

reckontalk

15 Very Rare And Old Photos of Ahmedabad आपको कैसे लगे हमें कमेंट में बताना न भूलें.   

ये भी पढ़ें: समृद्ध इतिहास वाले अहमदाबाद शहर का नाम कैसे पड़ा ‘अहमदाबाद’, जानना चाहते हो?

आपको ये भी पसंद आएगा
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
Optical Illusion: अगर आपका IQ भी है तेज़, तो 10 सेकेंड में ढूंढ निकालिए तस्वीर में छुपा हुआ ‘तोता’
उत्तरकाशी टनल से लौटे मज़दूरों की वो Pics, जिसमें ज़िंदगी को फिर से पाने की ख़ुशी नज़र आती है
20 सेकेंड में इस तस्वीर में छिपी Car ढूंढ निकालेंगे तो पक्का जीनियस कहलाएंगे
साउथ सिनेमा में डेब्यू कर रहे हैं बॉबी देओल, उनसे पहले ये 8 बॉलीवुड स्टार्स कर चुके हैं Debut
पहचान कौन! इस बच्चे का SRK जैसा था स्टारडम, पर बॉलीवुड में नहीं जमा सिक्का, आज है बहुत बड़ा स्टार