दुनिया के सबसे पुराने पेड़ों में से एक बाराबंकी के ‘पारिजात पेड़’ की कहानी है बेहद चौंकाने वाली

Abhay Sinha

लखनऊ की ऐतिहासिक इमारतें इस नवाबी शहर के कई सदियों का इतिहास अपने में समेटे हुए हैं. मग़र यहां से महज़ 1 घंटे की दूरी पर मौजूद बाराबंकी में एक ऐसा पेड़ है, जिसकी जड़ें महाभारत काल तक जाती है.

team-bhp.

लखनऊ से 1 घंटे दूर बाराबंकी के किंतूर गांव में स्थित ये विशाल पारिजात का पेड़ 6 हज़ार साल से भी अधिक पुराना है. दिलचस्प बात ये है कि इस पेड़ का न तो बीज होता है और न ही इस पर फल निकलता है. ऐसे में इस धरती पर ये अपनी तरह का एकमात्र पेड़ है. ये दुनिया के सबसे पुराने पेड़ों में से एक है.

पौराणिक कथा के मुताबिक़, ये पेड़ समुद्र मंथन के दौरान सामने आया था और भगवान इंद्र अपने साथ स्वर्ग ले गए थे. बाद में भगवान कृष्ण की सलाह पर अर्जुन इसे धरती पर वापस लाए, ताकि महाभारत का युद्ध जीतने के लिए उनकी मां कुंती भगवान शिव को इसके फूल चढ़ा सकें.

barabanki

इस पेड़ के पौराणिक महत्व के कारण हिंदू इसकी पूजा करते हैं. यहां आस-पास मंदिर भी बने हैं. माना जाता है कि अग़र पारिजात के इस पेड़ के नीचे कोई मन्नत मांगी जाए, तो वो ज़रूर पूरी होती है. 

इंद्र भगवान ने दिया था इस पेड़ को श्राप

जैसा पहले बताया गया कि इस पारिजात के इस पेड़ में न तो बीज हैं और न ही फल. इसके पीछे वजह है इंद्र का श्राप. कहते हैं कि जब इंद्र के पास से अर्जुन इस पेड़ को स्वर्स से धरती पर ले आए, तो नाराज़ इंद्र ने पेड़ को श्राप दे दिया. यही वजह कि ये पेड़ कलमहीन हो गया है, यानि इस पेड़ से किसी दूसरी जगह कोई नया पौधा नहीं लगाया जा सकता है.

twitter

आप इस पेड़ के पीछे की कहानी पर यक़ीन करें या नहीं, लेकिन ये वाकई में अपनी तरह का एकमात्र पेड़ है. वर्तमान में ये 45 मीटर लंबा और 50 मीटर एरिया में फैला है. साल के 6 महीने ये सूखा रहता है. फिर जून-जुलाई से 6 महीने हरा-भरा हो जाता है. ये पेड़ संरक्षित है, इसलिए लोग इसे छू नहीं सकते हैं. 

आपको ये भी पसंद आएगा
बदलने जा रहा है ‘इंडियन एयरफ़ोर्स’ का नाम! क्या होगा नया नाम? जानिए इसके पीछे की असल वजह
जानते हो ‘महाभारत’ में पांडवों ने कौरवों से जो 5 गांव मांगे थे, वो आज कहां हैं व किस नाम से जाने जाते हैं
Ganesh Chaturthi 2023: भारत में गणपति बप्पा का इकलौता मंदिर, जहां उनके इंसानी रूप की होती है पूजा
ये हैं पाकिस्तान के 5 कृष्ण मंदिर, जहां धूमधाम से मनाई जाती है जन्माष्टमी, लगती है भक्तों की भीड़
क्या आप इस ‘चुटकी गर्ल’ को जानते हैं? जानिए कैसे माउथ फ़्रेशनर की पहचान बनी ये मॉडल
लेह हादसा: शादी के जोड़े में पत्नी ने दी शहीद पति को विदाई, मां बोलीं- ‘पोतों को भी सेना में भेजूंगी’