पाकिस्तान के वो 7 चर्चित यंग सिंगर्स, जिनके गाने भारत में धड़ल्ले से सुने गए

Vidushi

Pakistan Young Singers : संगीत (Music) कोई भाषा, जाति, धर्म या सीमाएं नहीं जानता. ये लोगों को ऐसे जोड़ता है, जैसे और कोई चीज़ नहीं जोड़ सकती है. अगर हम सरहद पार बनने वाले गानों के बारे में बात करें, तो उनकी हमारे दिल में एक स्पेशल जगह है. नुसरत फ़तेह अली ख़ान, ग़ुलाम अली, आबिदा परवीन जैसे कई लेजेंड्री पाकिस्तानी सिंगर्स हैं, जिनके गाने सुनकर हम बड़े हुए हैं. चूंकि उनका म्यूज़िक हमेशा सबके लिए एक बेंचमार्क रहेगा, फिर भी इसमें कोई शक नहीं है कि इस विरासत को आगे ले जाने के लिए यंग सिंगर्स भी अपना बेस्ट दे रहे हैं.

ऐसे पाकिस्तान के कई यंग सिंगर्स हैं, जिनके गाने भारत में यूथ के बीच काफ़ी पॉपुलर हुए हैं. आइए आपको उन्हीं यंग पाकिस्तानी सिंगर्स के बारे में बता देते हैं.

1. कैफ़ी ख़लील

कैफ़ी ख़लील 26 साल के हैं और पाकिस्तान के कराची में रहने वाले हैं. उन्होंने साल 2016 में अपने यूट्यूब चैनल की शुरुआत की थी. उस दौरान उन्होंने अपना पहला गाना ‘मनि तवे दोस्त’ पर बनाया था, जो कि उस दौरान काफ़ी वायरल हुआ था. उनकी आवाज़ को लोगों ने पसंद किया, जिस वजह से उनके पहले ही गाने ने उन्हें अपनी ख़ुद की पहचान दिला दी. मौजूदा समय में वो अपने लेटेस्ट गाने ‘कहानी सुनो 2.0’ के चलते चर्चा में बने हुए हैं. उनके गाने को भारत में ख़ूब पसंद किया जा रहा है.

https://youtu.be/vG4CSv_thFc

2. अली सेठी

कुछ समय पहले म्यूज़िक लवर्स के बीच कोक स्टूडियो के 14वें सीज़न का गाना ‘पसूरी’ छाया हुआ था. इस गाने को 100 मिलियन से भी ज़्यादा व्यूज़ मिले थे. इस गाने को अली सेठी ने गाया ही नहीं है, बल्कि फ़ज़ल अब्बास के साथ लिखा भी है. 37 साल के अली सेठी पाकिस्तान के जाने-माने सिंगर हैं, जिनकी आवाज का जादू हिंदुस्तान में भी चलता है. वो एक सिंगर होने के साथ-साथ म्यूजिक कंपोजर और राइटर भी हैं. 2012 में अली सेठ ‘दिल जलाने की बात‘ गाना गाकर सुर्खियों में आये थे.

scroll

3. शे गिल

हिंदुस्तान में चर्चित हुआ गाना ‘पसूरी’ सिर्फ़ अली सेठी ने ही नहीं, बल्कि शे गिल ने भी गाया था. उनका असली नाम अनुषा गिल है और वो महज़ 23 साल की ही हैं. शे को बचपन से ही म्यूज़िक से ख़ास लगाव रहा है. लाहौर के फॉर्मन क्रिश्चियन कॉलेज से पढ़ाई करने वाली शे हॉस्टल में बेस्ट फ्रेंड के रूम में गाना गाया करती थीं. दोस्त के मोटिवेट करने पर ही उन्होंने इंस्टाग्राम अकाउंट बनाया और वहां मस्ती-मस्ती में अपने म्यूजिक वीडियो अपलोड करती रहती थीं. 2019 में शे ने अपना पहला पोस्ट शेयर किया, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया और उनका हौसला बढ़ाया. उन्हें एक कोक स्टूडियो के प्रोड्यूसर Xulfi ने गाने का ऑफ़र दिया और शे ने खुशी-खुशी ये ऑफ़र मंजूर भी कर लिया. ये गाना पॉपुलर हो गया और यहीं से शे पाकिस्तान में ही नहीं, बल्कि हिंदुस्तान में भी फ़ेमस हो गईं.

4. असीम अज़हर

असीम अज़हर एक पाकिस्तानी सिंगर, गीतकार, म्युज़िशियन और एक एक्टर भी हैं. भारत में उन्हें ‘जो तू ना मिला’ गाने से पॉपुलैरिटी मिली थी, जिसे यूट्यूब पर 100 मिलियन व्यूज़ मिल चुके हैं. उन्होंने अपना करियर यूट्यूब से शुरू किया था, जिसमें वो कंटेम्पररी वेस्टर्न गाने गाया करते थे. उनके गाने ‘तेरा वो प्यार’ को भी भारत में ख़ूब पसंद किया गया था.

5. अब्दुल हनन

अब्दुल हनन एक पाकिस्तानी सिंगर हैं, जिनका बचपन लाहौर में बीता है. उन्हें बचपन से ही म्यूज़िक का शौक था. हालांकि, कॉलेज में सॉफ्टवेयर इंजिनियर की पढ़ाई करने के चलते वो संगीत की ट्रेनिंग आगे जारी नहीं रख पाए. उनकी यूनिवर्सिटी से पढ़ाई साल 2020 में पूरी हुई. लेकिन कोरोना वायरस के चलते उन्हें घर में बैठना पड़ा. इसी दौरान उन्होंने लिखना शुरू किया और अपना पहला गाना ‘इरादे’ रिलीज़ किया. ये गाना देखते ही देखते काफ़ी पॉपुलर हो गया. इसे अब तक यूट्यूब पर 19 मिलियन व्यूज़ मिल चुके हैं.

6. हसन रहीम

हसन रहीम एक पाकिस्तानी सिंगर, कॉपीराइटर और रैपर हैं. उन्हें हिप-हॉप और इंडी स्टाइल म्यूज़िक के लिए जाना जाता है. वो पाकिस्तान के गिलगिट-बाल्टिस्तान क्षेत्र से आते हैं. रहीम ने 2018 में मेडिकल स्कूल में रहते हुए सिंगल्स लिखना, रिकॉर्ड करना और रिलीज़ करना शुरू किया था. उनके फ़ेमस गानों में ‘ऐसे कैसे’, ‘जूना’, ‘आरज़ू’, ‘सुन ले ना’ आदि शामिल हैं.

7. अज़ान सामी ख़ान

मशहूर सिंगर अदनान सामी को तो सभी जानते हैं. उनका अपनी पत्नी ज़ेबा के साथ 1996 में तलाक हो गया था, जिसके बाद उनके बेटे अज़ान अपनी मां के साथ पाकिस्तान में ही रहने लगे थे. अदनान की तरह अब उनके बेटे अज़ान सामी ख़ान भी काफ़ी पॉपुलर हैं. उनके फ़ेमस गानों में ‘माहिया’, ‘ढोलना’, ‘जादूगरी’ शामिल हैं.

आपको ये भी पसंद आएगा
सीमा हैदर की तरह पाकिस्तान की ‘ज़ावेरिया ख़ानम’ भी प्रेमी से मिलने आई भारत, अगले साल करेंगे शादी
ये है पाकिस्तान का सबसे महंगा घर, मुकेश अंबानी के Antilia से कुछ कम नहीं है, देखिए तस्वीरें
आटा 2320 रुपये तो चीनी…? जानिए पाकिस्तान में खाने-पीने की चीज़ों का दाम कितना है
परवीन रिज़वी उर्फ़ संगीता की नेट वर्थ: पाकिस्तान की सबसे अमीर हिंदू एक्ट्रेस, जो जिया खान की चाची हैं
बताएं इस मूवी का नाम, जिसमें सन्नी देओल बने थे PAK सैनिक, लगाए थे पाकिस्तान ज़िंदाबाद के नारे
पॉपुलर Pakistani एक्ट्रेस जिसने किया SRK के साथ काम, रणबीर कपूर के कारण हुई थीं ट्रोल, पहचाना क्या?