31 Photos में देखें देश की इन 11 जगहों में ‘छठ पर्व’ की रौनक, 2 साल बाद फिर से रौशन हुए घाट

Nripendra

Chhath Puja 2022: चार दिनों तक चलने वाले आस्था के महापर्व ‘छठ’ का आज चौथा दिन है. इस दिन व्रती सहित श्रद्धालु उगते सूर्य को अर्घ्य देने के लिए घाटों पर पहुंचते हैं. इस दिन देश के छठ घाटों पर रौनक देखते ही बनती है. कोविड रिस्ट्रिक्शंस के दौरान अन्य त्योहारों के साथ ‘छठ पर्व’ की रौनक ग़ुम हो गई थी, लोगों ने घर पर ही ‘छठ पर्व’ मनाया था. लेकिन, अब वो रौनक (#JagFirSeJagmag) दो साल बाद लौट आई है.

इस साल छठ घाटों पर लोग अपने परिवार सहित सूर्य देवता को अर्घ्य देते नज़र आए. लोगों ने पूरी आज़ादी के साथ घाटों पर पर्व के विधि विधान पूरे किये. बिहार, झारखंड व उत्तर प्रदेश सहित देश के अन्य हिस्सों (Chhath Puja in Different Cities) में भी छठ पर्व की धूम देखने को मिली.
आइये, आपको तस्वीरों के ज़रिये दिखाते हैं इस बार देश (Chhath Puja in Different Cities) ने महापर्व ‘छठ’ किस तरह मनाया. इन तस्वीरों को देख आप भी कहेंगे #JagFirSeJagmag.

आइये, अब सीधा क्रमवार नज़र डालते हैं Photos of Chhath Puja 2022 पर.

सबसे पहले देखते हैं बिहार की छठ पर्व की तस्वीरें

1. ये तस्वीरें बिहार के हाजीपुर शहर की हैं, जो वैशाली ज़िले के अंतर्गत आता है.

Image Source: Sugam Kumar
Image Source: Sugam Kumar

2. ये तस्वीरें बिहार के लखीसराय की हैं.

Image Source: Anmol Singh
Image Source: Anmol Singh

अब देखते हैं झारखंड में लोगों ने कैसा मनाया छठ पर्व

3. झारखंड में भी लोगों ने पूरे हर्ष-उल्लास के साथ छठ पर्व मनाया

Image Source: Pratibha
Image Source: Pratibha

4. ये तस्वीरें झारखंड के जमशेदपुर शहर की हैं. यहां बहुत से परिवारों ने कोविड को ध्यान में रखकर घर की छतों पर सूर्य देवता को अर्घ्य दिया.

Image Source: Shweta Modi
Image Source: Shweta Modi

अब देखते हैं छत्तीसगढ़ की तस्वीरें

5. ये तस्वीरें छत्तीसगढ़ के रायपुर शहर की हैं. यहां भी घाटों की रौनक देखने लायक थी.

Image Source: Shweta Modi
Image Source: Shweta Modi

ये भी पढ़ें: Chhath Puja 2022: जानिए ‘छठ पूजा’ के मौके पर महिलाएं क्यों पहनती हैं ‘सूती साड़ी’

6. उत्तराखंड के हरिद्वार राज्य में भी छठ का पर्व हर्ष-उल्लास के साथ मनाया गया.

Image Source: Shweta Modi

दिल्ली में भी छठ का पर्व मनाया गया.

7. ये तस्वीरें दिल्ली के Commonwealth Games Village की हैं.

Image Source: Shweta Modi

8. ये तस्वीरें दिल्ली के छतरपुर की हैं.

Image Source: Sawan

8. गुजरात के अहमदाबाद शहर में भी छठ की धूम देखी गई.

Image Source: Pratibha

अब नज़र डालते हैं पश्चिम बंगाल में कैसी रही छठ पूजा.

9. ये तस्वीरें पश्चिम बंगाल के आसनसोल शहर की हैं.

Image Source: Sanghya Verma
Image Source: Sanghya Verma
Image Source: Sanghya Verma

10. ये तस्वीरें पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर शहर की हैं.

ये तस्वीरें (Photos of Chhath Puja in Different Cities) आपको कैसी लगी हमें कमेंट में बताना न भूलें.

आपको ये भी पसंद आएगा
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
Optical Illusion: अगर आपका IQ भी है तेज़, तो 10 सेकेंड में ढूंढ निकालिए तस्वीर में छुपा हुआ ‘तोता’
उत्तरकाशी टनल से लौटे मज़दूरों की वो Pics, जिसमें ज़िंदगी को फिर से पाने की ख़ुशी नज़र आती है
20 सेकेंड में इस तस्वीर में छिपी Car ढूंढ निकालेंगे तो पक्का जीनियस कहलाएंगे
साउथ सिनेमा में डेब्यू कर रहे हैं बॉबी देओल, उनसे पहले ये 8 बॉलीवुड स्टार्स कर चुके हैं Debut
पहचान कौन! इस बच्चे का SRK जैसा था स्टारडम, पर बॉलीवुड में नहीं जमा सिक्का, आज है बहुत बड़ा स्टार