इन 15 तस्वीरों में देखें ओडिशा के पारंपरिक नृत्य ‘Danda Nata’ की ख़ास झलकियां

Sachin Adgaonkar

Photos Of Danda Nacha Festival: हमारा देश विभिन्न धर्म, भाषा, कला, संस्कृति और परंपरा से भरा है, इसलिए भारत को ‘विविधता में एकता’ के लिए जाना जाता है. भारत के हर कोने में अपनी अलग संस्कृति और परंपरा है. वहां अलग-अलग त्यौहार मनाए जाते हैं. इसी क्रम में हम आपको भारत के ओडिशा राज्य के ख़ास Danda Nacha Festival की तस्वीरें दिखाने जा रहे हैं. 


हर साल हिन्दू कैलेंडर के चैत्र महीने में ओडिशा में डंडा जात्रा का त्योहारा मनाया जाता है. इसे ‘डंडा नाचा’ या ‘डंडा नाटा’ के नाम से भी जाना जाता है. इस जात्रा के दौरान लोग धार्मिक लोक नृत्य करते हैं, जो डंडा नृत्य के नाम से प्रसिद्ध है. डंडा जात्रा में भगवान शिव और देवी काली की पूजा की जाती है और डंडा नृत्य करते और ढ़ोल बजाते हुए लोग नंगे पांव एक स्थान से दूसरे स्थान तक यात्रा करते हैं. 

एक किंवदंती के अनुसार, कभी यहां के राजा लोगों से कर यान टैक्स वसूल कर मंदिरों का निर्माण किया करते थे. वहीं, जो लोग कर नहीं दे पाते थे, उन्हें गर्म रेत पर नंगे पांव चलने के लिए कहा जाता था और साथ ही पानी में डूबे रहने को भी कहा जाता था. निर्दोष नागरिक अपने बचाव के लिए देवी काली से प्रार्थना करते थे. तभी से डंडा जात्रा की परंपरा शुरू हुई और आज ये पूरी आयोजन के साथ एक उत्सव के रूप में मनाई जाती है. वहीं, इतिहासकारों का मानना है कि डांडा नृत्य की उत्पत्ति 400 साल पहले हुई थी.

इस आर्टिकल में हम आपको डंडा जात्रा की कुछ ख़ास तस्वीरें (Photos Of Danda Nacha Festival) दिखाएंगे, जिससे ओडिशा की बरसों से चली आ रही संस्कृति और परंपरा को क़रीब से देख पाएंगे.  

डंडा जात्रा की तस्वीरें – Photos Of Danda Nacha Festival

1. स्थानीय लोग डंडा जात्रा मनाते हुए 

2. डंडा नृत्य तीन चरणों में किया जाता है – पानी डंडा, धुली डंडा और अग्नि डंडा

3. डंडा जात्रा में पारंपरिक अनुष्ठान करते हुए लोग

4. डंडा जात्रा में शामिल लोगों के ऊपर लकड़ी रखते हुए  

wikipedia

5. डंडा जात्रा का पूरा ख़र्च लोगों से जमा किये गए चंदे के पैसों से होता है. 

6. भगवान शिव और देवी काली के दर्शन करते हुए 

7. डंडा जात्रा में शामिल लोग भूखे पेट रहते हैं और त्योहार के दौरान दिन में केवल एक बार भोजन करते हैं. 

8. डंडा उत्सव में विभिन्न तरह की गतिविधियां की जाती हैं. 

9. डंडा उत्सव में इस पारंपरिक वाद्य का काफ़ी महत्व है

10. जो डंडा नृत्य करते है उन्हें ‘डंडुआ’ कहा जाता है. 

odishatv

ये भी देखें: Gajan Festival Images: बंगाल की संस्कृति और त्यौहारों की धूम को बयां कर रही हैं ये 25 फ़ोटोज़

11. डंडा नाचा में लेट कर भगवान शिव और देवी काली से प्रार्थना करते हुए 

ये भी देखें: भारत की एक ऐसी नागा जनजाति, जो दुश्मन का सिर काट कर लाने को शौर्य मानती है

12. डंडा जात्रा में वो ही लोग शामिल हो पाते हैं जिन्हें डंडा नृत्यु की समझ हो 

13. डंडा जात्रा में शामिल एक व्यक्ति 

ये भी देखें: आदिवासी संस्कृति को क़रीब से समझना है तो नागालैंड के हॉर्नबिल फे़स्टिवल में एक बार ज़रूर जाना

14. उत्साह के साथ पारंपरिक नृत्य करते हुए 

15. तालाब में ‘पानी डंडा’ अनुष्ठान करते हुए 

kalingatv

आशा करते है, डंडा जात्रा के इन 15 तस्वीरों (Photos Of Danda Nacha Festival) से ओडिशा की संस्कृति और परंपरा को जान पाए होंगे. 

आपको ये भी पसंद आएगा
India’s Tribal Festivals: ये हैं 8 भारतीय आदिवासी फ़ेस्टिवल जहां हमें दिखता है रंग-बिरंगा भारत
केरल में मनाया जाता है ऐसा त्यौहार, जहां पुरुष महिलाओं की तरह सोलह श्रृंगार करके जाते हैं
ग्रीस की होली: भारत की तरह रंगों से नहीं, बल्कि आटे से जमकर खेली जाती है होली
कहीं आत्मा को खिलाते हैं खाना तो कहीं फेंकते हैं आटा, ये हैं दुनिया के 5 अजीबो-ग़रीब त्यौहार
Diwali 2022 Quotes In Hindi: अपने दोस्तों और प्रियजनों को ये 40+ Diwali Quotes और Wishes भेजकर दें दिवाली की शुभकामनाएं
11 या 12 अगस्त! जानिए कब है रक्षाबंधन, कब बांधी जाएगी राखी और कौन से दिन है शुभ मुहूर्त?