कभी कभी इंटरनेट की दुनिया पर कोई ऐसी तस्वीर दिख जाती है जिसे देखकर सीधे दिमाग़ कहता है, ‘Photoshopped है!’. ग़ौरतलब है कि कई बार तस्वीरें Photoshop ही होती हैं लेकिन कई बार रियल (Real) होती हैं, फ़ेक(Fake) नहीं.
यूं तो जो दिखता है वो नहीं होता लेकिन कई बार जो दिखता है उस पर विश्वास करना पड़ता है.
सवालों के समंदर, Quora पर किसी ने यही सवाल कर दिया. ऐसी कौन सी तस्वीरें हैं जो देखने में नक़ली पर शत प्रतिशत असली हैं. कुछ तस्वीरें हाज़िर हैं-
1. China के Algae से भरे Chaohu झील में नांव चलाते नाविक