ममता और प्यार से भरी ये 18 फ़ोटोज़ देखकर कहोगे कि मां-बच्चे के रिश्ते से अनमोल कोई रिश्ता नहीं

J P Gupta

इंसान हो चाहे जानवर बात जब बच्चे की आती है तो हर मां(Mother) उसके लिए बेस्ट ही चाहती है. वो अपने जिगर के टुकड़े को दुनिया जहान की ख़ुशी देने से कभी पीछे नहीं हटती. इसलिए तो बात जब भी Pure Love की होती है तो  मां का ही नाम सबकी ज़ुबां पर आता है. 

मां कितनी ही थकी-हारी क्यों न हो बच्चे की छोटी सी आह पर भी उठकर उसे देखने लगती है. मां और बच्चों के ऐसे ही पवित्र प्रेम की कुछ तस्वीरें हम आज आपके लिए लेकर आए हैं. इन्हें देख आप भी कहेंगे मां आख़िर मां होती है. 

1. मां की गोद सबसे आरामदायक बिस्तर होती है.  

ये भी पढ़ें:  मां और बच्चे के रिश्ते का वो अहसास जिसे बयां नहीं किया जा सकता, छिपा है इन 32 तस्वीरों में

2. अपने बेटे की लिखी किताब़ पाकर इनकी ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहा. 

brightside

3. अपने बच्चों के बच्चों पर भी प्यार लुटाती हैं. 

brightside

4. वो 24*7 अपने बच्चों की केयर करने को तैयार रहती हैं.  

brightside

5. थकान में भी मां अपने बच्चों की चिंता पहले करती है. 

6. बच्चे भी मां को ही परेशान करते हैं. 

7. ये है परफ़ेक्ट फ़ैमिली. 

8. मां के आंचल में आकर सुरक्षित होने का एहसास होता है. 

9. मेरे बच्चों को ध्यान से उठाना. 

brightside

10. अपने ग़म को कभी बच्चों पर जाहिर नहीं होने देती. 

brightside

11. हमारी हर चीज़ का ख़्याल रखती है मां. 

12. हर आंच को ख़ुद सह कर बच्चे को बचाती है मां. 

13. इन्हें मदर्स डे पर ये तोहफ़ा मिला है. 

brightside

14. अपना सब कुछ लुटा कर बच्चे की सलामती चाहती है मां. 

brightside

15. बच्चों का फ़ोन तक ठीक करने लग जाती हैं.

brightside

16. हम जैसे होते हैं हमें वैसे ही अपना लेती है मां. 

brightside

17. दुनिया जहान का प्यार बच्चों पर लुटाती है मां. 

brightside

18. बच्चे की हर याद को तस्वीरों में कैद कर अपने पास रख लेती हैं. 

brightside

आज अपनी मां को इतना प्यार देने के लिए धन्यवाद ज़रूर कहना.

आपको ये भी पसंद आएगा
बदलने जा रहा है ‘इंडियन एयरफ़ोर्स’ का नाम! क्या होगा नया नाम? जानिए इसके पीछे की असल वजह
जानते हो ‘महाभारत’ में पांडवों ने कौरवों से जो 5 गांव मांगे थे, वो आज कहां हैं व किस नाम से जाने जाते हैं
Ganesh Chaturthi 2023: भारत में गणपति बप्पा का इकलौता मंदिर, जहां उनके इंसानी रूप की होती है पूजा
ये हैं पाकिस्तान के 5 कृष्ण मंदिर, जहां धूमधाम से मनाई जाती है जन्माष्टमी, लगती है भक्तों की भीड़
क्या आप इस ‘चुटकी गर्ल’ को जानते हैं? जानिए कैसे माउथ फ़्रेशनर की पहचान बनी ये मॉडल
लेह हादसा: शादी के जोड़े में पत्नी ने दी शहीद पति को विदाई, मां बोलीं- ‘पोतों को भी सेना में भेजूंगी’