Birth Anniversary: रवींद्रनाथ टैगोर के जीवन से जुड़े ये 10 Facts हर हिंदुस्तानी को जानने चाहिए

Akanksha Tiwari

Rabindranath Tagore Birthday: 7 May 1861 को ही महान कवि, लेखक, समाज सुधारक और संगीतकार रवींद्रनाथ टैगोर का जन्म हुआ था. रवींद्रनाथ टैगोर (Rabindranath Tagore)का जन्म कोलकाता के जोरासंको में हुआ था. छोटी सी उम्र में बहुत कुछ कर गुज़रने वाले रवींद्रनाथ टैगोर ने साहित्य को देश से लेकर विदेश तक पहचान दिलाई. 

इतिहास की किताबों में हमने रवींद्रनाथ टैगोर के बारे में बहुत कुछ सुना और जाना है. पर शायद अब भी उनके जीवन से जुड़ी बहुत सी बातें नहीं जानते हैं.

चलिये टैगोर साहब की जंयती पर जानते हैं उनसे जुड़े कुछ रोचक तथ्य.

1. रवींद्रनाथ टैगोर नोबेल पुरस्कार (Nobel Prize)जीतने वाले पहले भारतीय थे, जिन्होंने 1919 में नाइट हुड की उपाधि लौटा दी थी.  

britannica

2. 25 मार्च 2004 को विश्व भारती विश्वविद्यालय से उनका नोबेल पुरस्कार चोरी हो गया था.  

telegraphindia

3. टैगोर साहब ने सिर्फ़ भारत का ही राष्ट्रगान नहीं लिखा है, बल्कि उन्होंने बांग्लादेश का राष्ट्रगान ‘आमार सोनार बांग्ला’ भी लिखा है. 

dutchartinstitute

4. रवींद्रनाथ टैगोर को ‘गुरुदेव’ की उपाधि महात्मा गांधी ने दी थी. 

news18

5. उनके पिता चाहते थे कि वो ‘बैरिस्टर’ बने, जिसकी पढ़ाई करने के लिये वो इंग्लैंड भी गये थे. 

parabaas

6. रवींद्रनाथ टैगोर की 3500 कविताओं का डिजिटल संग्रह भी है.  

parabaas

7. कहते हैं महान वैज्ञानिक अल्बर्ट आइंस्टीन ने रवींद्रनाथ टैगोर को घर पर आंमत्रित किया था, जहां उन्होंने धर्म और विज्ञान पर बात की. इसका ज़िक्र ‘नोट ऑन द नेचर ऑफ़ रियलिटी’ में किया गया है. 

news18

8. ऐसा कहा जाता है कि जब वो दिल की बीमारी से ठीक होने की प्रक्रिया में थे रहे थे, तो उन्हें भूखे रहना अच्छा लगता था. 

parabaas

9. गांधी जी को ‘महात्मा’ की उपाधि देने का श्रेय भी टैगौर साहब को जाता है. 

britannica

10. बचपन में उन्हें प्यार से ‘रबी’ कह कर बुलाया जाता था.  

touristdestinationoffbeat

जिस तरह से रवींद्रनाथ टैगोर से जुड़ी ये बातें सच हैं, उसी तरह ये भी सच है कि उनके जैसी महान शख़्सियत हिंदुस्तान को दोबारा नहीं मिलेगी.  

आपको ये भी पसंद आएगा
बदलने जा रहा है ‘इंडियन एयरफ़ोर्स’ का नाम! क्या होगा नया नाम? जानिए इसके पीछे की असल वजह
जानते हो ‘महाभारत’ में पांडवों ने कौरवों से जो 5 गांव मांगे थे, वो आज कहां हैं व किस नाम से जाने जाते हैं
Ganesh Chaturthi 2023: भारत में गणपति बप्पा का इकलौता मंदिर, जहां उनके इंसानी रूप की होती है पूजा
ये हैं पाकिस्तान के 5 कृष्ण मंदिर, जहां धूमधाम से मनाई जाती है जन्माष्टमी, लगती है भक्तों की भीड़
क्या आप इस ‘चुटकी गर्ल’ को जानते हैं? जानिए कैसे माउथ फ़्रेशनर की पहचान बनी ये मॉडल
लेह हादसा: शादी के जोड़े में पत्नी ने दी शहीद पति को विदाई, मां बोलीं- ‘पोतों को भी सेना में भेजूंगी’