रक्षाबंधन 2022: भाई की कलाई पर राखी बांधने से पहले राखी बांधने के नियम ज़रूर जान लें

Nripendra

Rakhi Bandhne Ke Niyam: भाई-बहन का रिश्ता बड़ा ही ख़ास माना जाता है और इस रिश्ते को और भी स्पेशल और मज़बूत बनाने का काम करता है रक्षाबंधन का त्योहार, जिसका भाई-बहन को बेसब्री से इंतज़ार रहता है. हिन्दू पंचांग के अनुसार, ये त्योहार हर वर्ष सावन के महीने में आता है और इसे शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि में मनाया जाता है. 


इस दिन बहनें अपने भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र यानी राखी बांधती हैं और भाई की आरती उतारते हुए उनकी लंबी उम्र की कामना करती हैं. वहीं, भाई जीवन भर बहन की रक्षा करने का संकल्प लेते हैं. ऐसे में ये जानना ज़रूरी हो जाता है कि राखी बंधवाने के नियम (Rakhi Bandhne Ke Niyam) क्या-क्या है, जिससे इस त्यौहार सही से पूर्ण हो.    

pixabay

आइये, अब विस्तार से जानते हैं राखी बांधने के नियम (Rakhi Bandhne Ke Niyam) और भाई को राखी कैसी बांधे

सिर पर रखें रुमाल   

naidunia

राखी बांधने के नियम: राखी बंधवाने से पहले स्नान कर लें और नए कपड़े धारण करें. बहन से राखी बंधवाते वक़्त सिर पर रुमाल या कोई साफ़ कपड़ा रखना न भूलें. हिन्दू धर्म की मान्यता के अनुसार, बिना सिर को ढकें राखी नहीं बंधवानी चाहिए.   

मुंह की दिशा   

family.lovetoknow

Rakhi Bandhne Ke Niyam: बहन से राखी बंधवाने के नियम में मुंह की दिशा से जुड़ी बात भी शामिल है. मान्यता के अनुसार, बहन से राखी बंधवाते वक़्त भाई का सिर या तो पूर्व दिशा की ओर हो या उत्तर. वहीं, पीठ पश्चिम या दक्षिण दिशा में होनी चाहिए. वहीं, बहन का मुख भाई के मुख की दिशा के ठीक विपरित होना चाहिए. 


मान्यता के अनुसार, दक्षिण दिशा की ओर मुंह का करके भाई का राखी बंधवाना अशुभ माना जाता है.    

ये भी पढे़ं: Happy Rakshabandhan Quotes In Hindi: रक्षाबंधन पर भाई-बहन को ये 35+ कोट्स भेजकर प्यार और ख़ुशियां बांटें  

थाली में टूटे हुए अक्षत न रखें   

newzfast

Rakhi Bandhne Ke Niyam: राखी बांधने के नियम: इसके बाद अपने भाई को चंदन, अक्षत और कुमकुम का तिलक लगाएं. साथ ही इस बात का ध्यान रखें कि राखी की थाली में टूटे हुए अक्षत भूल से भी न रखें.   

राखी की तीन गांठ बांधें   

top10tale.

राखी बांधने के नियम: भाई की दाहिनी कलाई पर ही राखी बांधें. राखी की हमेशा तीन गांठ बांधे. तीन गांठ शुभ मानी जाती है. माना जाता है कि ये तीन गांठ भगवान ब्रह्मा विष्णु और महेश को समर्पित होती हैं. राखी की पहली गांठ भाई की लंबी उम्र के लिए, दूसरी गांठ बहन की लंबी उम्र के लिए और तीसरी गांठ दोनों के पवित्र रिश्ते की लंबी उम्र के लिए.   

रक्षामंत्र ज़रूर पढ़ें   

rakhibazaar

Rakhi Bandhne Ke Niyam: राखी बांधने के नियम: हिन्दू धर्म में हर धार्मिक अनुष्ठान के लिए ख़ास मंत्रों का उच्चारण किया जाता है. रक्षाबंधन के लिये भी मंत्र है, जिसका उच्चारण भाई की कलाई पर राखी बांधते वक़्त करना चाहिए. वो मंत्र है, “येन बद्धो बलि राजा, दानवेन्द्रो महाबल: तेन त्वाम् प्रतिबद्धनामि रक्षे माचल माचल:”


ये भी पढ़ें: इस रक्षाबंधन महंगे गिफ़्ट्स नहीं, बल्कि ये 10 गिफ़्ट देकर अपनी बहन को ख़ुश कर दीजिए  

आपको ये भी पसंद आएगा
बदलने जा रहा है ‘इंडियन एयरफ़ोर्स’ का नाम! क्या होगा नया नाम? जानिए इसके पीछे की असल वजह
जानते हो ‘महाभारत’ में पांडवों ने कौरवों से जो 5 गांव मांगे थे, वो आज कहां हैं व किस नाम से जाने जाते हैं
Ganesh Chaturthi 2023: भारत में गणपति बप्पा का इकलौता मंदिर, जहां उनके इंसानी रूप की होती है पूजा
ये हैं पाकिस्तान के 5 कृष्ण मंदिर, जहां धूमधाम से मनाई जाती है जन्माष्टमी, लगती है भक्तों की भीड़
क्या आप इस ‘चुटकी गर्ल’ को जानते हैं? जानिए कैसे माउथ फ़्रेशनर की पहचान बनी ये मॉडल
लेह हादसा: शादी के जोड़े में पत्नी ने दी शहीद पति को विदाई, मां बोलीं- ‘पोतों को भी सेना में भेजूंगी’