मरने से पहले रावण ने लक्ष्मण को दी थीं ये सीख, आपका जीवन भी बदल सकती हैं

Abhay Sinha

भगवान राम जानते थे कि रावण एक विद्वान है. वो नीति, राजनीति और शक्ति का महान ज्ञाता है. चारों वेदों का जानकार है. कहते हैं यही वजह थी कि जब रावण मरने वाला था, तब भगवान राम ने अपने छोटे भाई लक्ष्मण को उसके पास जाकर जीवन की कुछ शिक्षा लेने के लिए कहा था. राम की बात मानकर जब लक्ष्मण रावण के पास गए, तो रावण ने उन्हें जीवन की कुछ सबसे महत्वपूर्ण सीख दीं. 

bhaskarassets

Teachings That Ravana Gave To Laxman

wp

मरने से पहले रावण ने लक्ष्मण को दी जीवन की ये सबसे बड़ी सीख. (Teachings That Ravana Gave To Laxman)

1. शुभ कार्य करने में कभी देरी नहीं करनी चाहिए. जैसे ही किसी शुभ कार्य का विचार आए, उसे तुरंत कर डालना चाहिए. इसके अलावा अशुभ को जितना टाल सकते हो उसे टाल दो.

navbharattimes

2. अपने सारथी, द्वारपाल, बावर्ची और भाई को कभी शत्रु मत बनाओ, वे तुम्हें कभी भी नुक़सान पहुंचा सकते हैं.

3. ख़ुद को कभी अजेय मत समझो, भले ही तुम हर समय जीत रहे हो.

4. हमेशा उस मंत्री पर भरोसा करें, जो आपकी आलोचना करता है.

wp

5. अपने दुश्मन को कभी कमज़ोर या छोटा मत समझो, जैसे मैंने हनुमान के बारे में सोचा था.

6. ये गुमान कभी मत पालिए कि आप किस्मत को हरा सकते हैं. भाग्य में जो लिखा होगा उसे तो भोगना ही पड़ेगा. 

7. जो राजा जीतना चाहता है, उसे लालच से दूर रहना सीखना होगा, वरना जीत मुमकिन नहीं. 

https://cityspideynews.s3.amazonaws.com/uploads/spidey/202110/dussehra_cover-1634215022.jpg

8.  अपने रहस्य कभी किसी को नहीं बताने चाहिए. रावण ने लक्ष्मण से कहा कि मेरे मृत्यु से जुड़ा रहस्य यदि मैं किसी को नहीं बताता तो आज मेरी मृत्यु नहीं होती. लेकिन मैने ये रहस्य अपने भाई विभीषण पर भरोसा कर बताया, जिसके कारण आज मैं मृत्यु शैया पर पड़ा हूं.

ये भी पढ़ें: ‘त्रिशूल’ से लेकर ‘ब्रह्मास्त्र’ तक, ये हैं हिंदू पौराणिक कथाओं के 10 सबसे शक्तिशाली हथियार

आपके रावण के दिये इस ज्ञान पर क्या विचार हैं, हमें कमंट बॉक्स में बताएं.

आपको ये भी पसंद आएगा
बदलने जा रहा है ‘इंडियन एयरफ़ोर्स’ का नाम! क्या होगा नया नाम? जानिए इसके पीछे की असल वजह
जानते हो ‘महाभारत’ में पांडवों ने कौरवों से जो 5 गांव मांगे थे, वो आज कहां हैं व किस नाम से जाने जाते हैं
Ganesh Chaturthi 2023: भारत में गणपति बप्पा का इकलौता मंदिर, जहां उनके इंसानी रूप की होती है पूजा
ये हैं पाकिस्तान के 5 कृष्ण मंदिर, जहां धूमधाम से मनाई जाती है जन्माष्टमी, लगती है भक्तों की भीड़
क्या आप इस ‘चुटकी गर्ल’ को जानते हैं? जानिए कैसे माउथ फ़्रेशनर की पहचान बनी ये मॉडल
लेह हादसा: शादी के जोड़े में पत्नी ने दी शहीद पति को विदाई, मां बोलीं- ‘पोतों को भी सेना में भेजूंगी’