भारत के प्रसिद्ध चार धामों में से एक बद्रीनाथ धाम भी है. यह भारत के उत्तरांचल राज्य में अलकनंदा नदी के बाएं तट पर नर और नारायण नामक दो पर्वत के बीच स्थित है. पहले यह भगवान शिव की भूमि थी और बाद में यह विष्णु का निवास बन गया. इसलिए इसे विष्णुधाम भी कहा जाता है.
ख़ैर, अब बातें कम करते हैं और आपको बद्रीनाथ की कुछ बेहद पुरानी तस्वीरें जो आपने आज से पहले नहीं देखी होंगी.
1.
2.
3.
4.
5.
6.
ये भी पढ़ें: 100 साल से भी ज़्यादा पुरानी इन 12 दुर्लभ तस्वीरों के साथ केदारनाथ मंदिर का दर्शन करें