स्वतंत्र भारत के इतिहास में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के दौरान लगा ‘आपातकाल’ भारत का सबसे विवादास्पद काल था. 25 जून, 1975 की आधी रात को आपातकाल की घोषणा की गई. जो 21 महीने यानी 21 मार्च, 1977 तक लगा रहा. इस दौरान कानून और संविधान को ख़ूब तोड़ा-मरोड़ा गया, मीडिया पर पाबंदी लगाई गई, देश में डर का ऐसा माहौल फैल गया था जिसकी कहानियां हम आज तक पढ़ते हैं. निस्संदेह, वह भारत का सबसे काला अध्याय था जिसकी क़लम ख़ुद इंदिरा गांधी थामे हुई थी.
आज हम आपको एक बार फिर उस बीते काल में लेकर चलते हैं और दिखाते हैं कि देश में किस तरह का माहौल हो गया था. देखिए, आपातकाल के समय की कुछ दुर्लभ तस्वीरें:
1. इमरजेंसी घोषित होने के बाद पीएम, इंदिरा गांधी राष्ट्रपति, फ़ख़रुद्दीन अली अहमद से मुलाक़ात करते हुए.