भारत के इतिहास को लेकर हम आए-दिन आपसे कुछ न कुछ साझा करने आ ही जाते हैं. आख़िर, यह देश इतना ऐतिहासिक जो रहा है कि इस पर जितनी बात कर ली जाए कम ही लगती है. यह वही देश के जिसके आसमान के नीचे न जाने कितने राजाओं ने राज किया और कितनों का पतन हुआ, ग़ुलामी की ज़ंज़ीर भी पहनी तो आज़ादी का जश्न भी मनाया. इस देश के कोने-कोने में आपको एक नई कहानी और सभ्यता की झलक देखने को मिल जाएगी.
आज एक बार फिर हम आपसे 1900-1908 के दशक वाले भारत की दुर्लभ तस्वीरें शेयर करने आए हैं. देखिए ज़रा, सदियों पहले कैसा दीखता था हमारा देश:
1. 50 फ़ुट ऊंचे टॉवर से टैंक में छलांग लगाता एक व्यक्ति- फतेहपुर सीकरी