इन 20 तस्वीरों में क़ैद है उस ‘ऑपरेशन पोलो’ की कहानी, जिसने हैदराबाद को भारत का अंग बना दिया

Abhay Sinha

13 सितंबर 1948. ये वो तारीख़ है, जब भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन पोलो’ को अंजाम दिया था. इस सैन्य कार्रवाई का मक़सद हैदराबाद में निजाम के शासन को ख़त्म कर उसकी रियासत का भारतीय संघ में विलय करना था. दरअसल, विभाजन के बाद हैदराबाद के निजाम उस्मान अली ख़ान आसफ़जाह सातवें ने भारत और पाकिस्तान में शामिल होने से इन्कार कर दिया था. 

निजाम को पाकिस्तान का भी समर्थन मिल रहा था. ऐसे में सरदार पटेल ने सैन्य कार्रवाई का आदेश दे दिया, जिसे उन्होंने ‘पुलिस एक्शन’ बताया. ऐसा करने के पीछे वजह थी कि मिलिट्री एक्शन कहते ही दुनिया के बाकी देश भारत पर इल्ज़ाम लगा देते कि भारत ने किसी दूसरे देश पर हमला कर दिया है.

आदेश मिलते ही भारत के 36 हज़ार सैनिक हैदराबाद रियासत में दाखिल हो गए. 13 सितंबर को शुरू हुआ ये ऑपरेशन पांच दिन तक चला और 17 सितंबर को हैदराबाद के निजाम उस्मान अली ख़ान ने आत्मसमर्पण कर दिया.

आज हम आपको भारतीय सेना के इसी ऑपरेशन से जुड़ी बेहद दुर्लभ तस्वीरें दिखाने जा रहे हैं.

1. भारतीय मेजर जनरल जोयंतो नाथ चौधरी (बाएं) के आगे हैदराबाद राज्य बलों के आत्मसमर्पण की पेशकश करते मेजर जनरल सैयद अहमद एल एड्रोस (दाएं)

defenceforumindia

ये भी पढ़ें: 19वीं और 20वीं सदी की ये 30 दुर्लभ तस्वीरें आपको एक अलग क़िस्म के भारत की सैर कराएंगी

2. भारतीय सेना की जय-जयकार करते लोग

defenceforumindia

3. रज़ाकार, जिसका प्रमुख क़ासिम रिज़वी था. ये निजी मिलशिया थी, जिसका मक़सद निज़ाम का समर्थन करना और इस्लामिक राज्य बनाना था.

defenceforumindia

4. भारतीय सेना के टैंक

defenceforumindia

5. मेजर जनरल जयंतो नाथ चौधरी

defenceforumindia

6. मेजर जनरल जोयंतो नाथ चौधरी हैदराबाद स्टेट फ़ोर्सेस के कमांडर-इन-चीफ मेजर जनरल सैयद अहमद अल एड्रोस के साथ बात करते हुए

defenceforumindia

7. रज़ाकार

defenceforumindia

8. भारतीय सेना के साथ खड़े लोग

defenceforumindia

9. हैदराबाद राज्य के अंतिम प्रधानमंत्री मीर लाइक अली

defenceforumindia

10. रज़ाकार प्रमुख सैयद क़ासिम रिज़वी 

defenceforumindia

11. हैदराबाद स्टेट फ़ो्सेस के कमांडर-इन-चीफ मेजर जनरल सैयद अहमद अल एड्रोस

defenceforumindia

12. पर्दा गेट या किंग कोठी पैलेस 

13. उस वक़्त एयरपोर्ट का नज़ारा

defenceforumindia

14. हैदराबाद स्टेट फ़ोर्स

defenceforumindia

15. भारतीय लेफ्टिनेंट जनरल महाराज कुमार श्री राजेंद्र सिंहजी से हाथ मिलाते हुए हैदराबाद स्टेट फोर्सेज के कमांडर-इन-चीफ मेजर जनरल एड्रोस 

defenceforumindia

16. सरदार पटेल के साथ हैदराबाद के निज़ाम मीर उस्मान अली ख़ान

defenceforumindia

17. सितंबर 1948 में भारत में विलय पर हस्ताक्षर करने के बाद प्रधान मंत्री जवाहरलाल नेहरू और मेजर जनरल जोयंतो नाथ चौधरी के साथ हैदराबाद के निज़ाम.

defenceforumindia

18. भारतीय सैनिक

blogspot

19. निज़ाम का सबसे बड़ा बेटा आज़म जाह

20. भारतीय सेना के वाहन

blogspot
आपको ये भी पसंद आएगा
बदलने जा रहा है ‘इंडियन एयरफ़ोर्स’ का नाम! क्या होगा नया नाम? जानिए इसके पीछे की असल वजह
जानते हो ‘महाभारत’ में पांडवों ने कौरवों से जो 5 गांव मांगे थे, वो आज कहां हैं व किस नाम से जाने जाते हैं
Ganesh Chaturthi 2023: भारत में गणपति बप्पा का इकलौता मंदिर, जहां उनके इंसानी रूप की होती है पूजा
ये हैं पाकिस्तान के 5 कृष्ण मंदिर, जहां धूमधाम से मनाई जाती है जन्माष्टमी, लगती है भक्तों की भीड़
क्या आप इस ‘चुटकी गर्ल’ को जानते हैं? जानिए कैसे माउथ फ़्रेशनर की पहचान बनी ये मॉडल
लेह हादसा: शादी के जोड़े में पत्नी ने दी शहीद पति को विदाई, मां बोलीं- ‘पोतों को भी सेना में भेजूंगी’