फ़िल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में दिखाए गए 7 अस्त्रों का हिंदू पुराण से असल में क्या है मतलब, समझिए

Nikita Panwar

Real Meaning Of Astras Used In Film Brahmastra: फ़िल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ इस साल की टॉप फ़िल्मों में से एक बन गई है. निर्देशक अयान मुख़र्जी की ये ड्रीम फ़िल्म ब्लॉकबस्टर बन चुकी है. इस मूवी की कई चीज़ों लेकर चर्चाएं हो रही हैं. फ़ैन सोशल मीडिया पर अपनी अलग-अलग राय दे रहे हैं. इस मूवी में पौराणिक अस्त्रों को बेहतरीन तरीके से दिखाया गया है. फ़िल्म में 7 अहम अस्त्रों का प्रयोग और उनका अर्थ समझाया गया है. जिनका हिंदू पौराणिक कथाओं में वर्णन है.

बताया जाता है, ब्रह्म शक्ति से इन अस्त्रों की उत्पत्ति हुई है. हालांकि, फ़िल्म में इन अस्त्रों का नाम बदल दिया गया है. लेकिन इनका मतलब समान ही है. चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से हम उन 7 अस्त्रों का मतलब हिंदू पौराणिक कथाओं के हिसाब से समझाने की कोशिश करते हैं.

ये भी पढ़ें- ‘ब्रह्मास्त्र’ के VFX की तारीफ़, एक्टर्स का हो रहा Boycott, देखें Twitter पर क्या कह रही है जनता 

चलिए जानते हैं क्या हैं इन अस्त्रों का मतलब (Real Meaning Of Astras Used In Film Brahmastra)-

1- अग्निअस्त्र

फ़िल्म में दिखाया है कि, शिवा यानी रणबीर कपूर के पास अग्नि अस्त्र की शक्ति है. जिसके प्रयोग से वो दुश्मनों से ब्रह्मास्त्र के हुए तीन टुकड़ों में से एक की सुरक्षा करता है. वहीं, हिंदू पुराण में अग्नि अस्त्र के देवता अग्नि देव (अग्नि के देवता) हैं. इस अस्त्र से छोड़ा गया हथियार सामान्य तरीकों से आग की लपटों को बुझा देगा और इस अस्त्र का काउंटर हथियार वरुणा अस्त्र है.

2- जल अस्त्र

फ़िल्म में जल अस्त्र, अमृता यानी दीपिका पादुकोण के पास है. जिसके प्रयोग से उसने ब्रह्म देव से फ़िल्म में ब्रह्मास्त्र के लिए लड़ाई की थी. हिन्दू पौराणिक कथाओं के हिसाब से, वरुणास्त्र वरुण यानी पानी के देवता को माना जाता है. इस अस्त्र से मूसलाधार पानी निकलता है.

3- प्रभास्त्र

प्रभास्त्र की शक्ति फ़िल्म में अमिताभ बच्चन के पास है. ये अस्त्र ब्रह्मास्त्र के बाद सबसे बड़ा अस्त्र माना जाता है. जिसका मतलब होता है “रौशनी का अस्त्र”. हिंदू पौराणिक कथाओं के हिसाब से ये अस्त्र भगवान शिव के वज्र अस्त्र जितना ताक़तवर है.

4- वानर अस्त्र

वानर अस्त्र फ़िल्म में शाहरुख़ खान के पास है. इस फ़िल्म में वानर अस्त्र की मदद से शाहरुख खान ने ब्रह्मास्त्र के टुकड़े की सुरक्षा की थी. हिंदू पौराणिक कथाओं में हनुमान या वानर सेना है लेकिन किसी वानर अस्त्र जैसा कुछ नहीं है.

5- नंदी अस्त्र

फ़िल्म में नंदी अस्त्र नागार्जुन के पास है. इस अस्त्र में उनके पास कई हज़ार नंदी की ताक़त है. हिन्दू पौराणिक कथाओं में नंदी का भले जिक्र मिलता है मगर नंदी अस्त्र जैसा कोई अस्त्र नहीं है.

6- नाग धनुष

फ़िल्म में नाग धनुष जैसा एक अस्त्र भी दिखाया गया है. इस अस्त्र को गुरफ़तेह पीरज़ादा संभाल रहे हैं. हिंदू पौराणिक कथाओं के हिसाब से इस अस्त्र का असली नाम ‘नागा अस्त्र’ है. इस धनुष का तीर सांप का अवतार ले लेता है जो दुश्मन के लिए काफ़ी घातक है.

7- ब्रह्मास्त्र

ये अस्त्र अस्त्रों का अस्त्र है. जिसमें सारे अस्त्रों की शक्ति समाई हुई है. जिसके देवता “ब्रह्म देव” है. ब्रह्म देव ने ही इस पूरी दुनिया की रचना की थी. इस अस्त्र में पूरी दुनिया को ख़त्म करने की शक्ति है. जिसका कोई काउंटर हथियार नहीं है.

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
‘बॉबी देओल’ से लेकर ‘इमरान हाशमी’ तक, 2023 में इन 5 बॉलीवुड हीरोज़ ने विलेन बनकर लूटी महफ़िल