इस ट्विटर यूज़र ने बताई अपने फ़्रिज में हमेशा पाई जाने वाली चीज़ें, देसी बोले, ‘हम सब सेम हैं, ब्रो’

Vidushi

Relatable Tweet About Fridge : चाहे किसी भी स्थिति का अधिकतम लाभ उठाने की हमारी क्षमता हो, ‘जुगाड़’ की हमारी गहरी समझ हो या बस हमारी डेली आदतें हो, कहने का मतलब है कि ऐसी कई सारी अनोखी चीज़ें हैं, जो हम भारतीयों को एक साथ जोड़ती हैं. दरअसल, कुछ ऐसी चीज़ें हैं, जो ज़्यादातर भारतीय घरों में आपको देखने को मिलेंगी. इन में से एक ज़्यादातर हर इंडियन फ़ैमिली का फ्रिज में रखी चीज़ें हैं. ऐसे कई फूड्स और ड्रिंक्स हैं, जो डिफॉल्ट रूप से हमेशा फ्रिज में मिल जाती हैं.

Dailymotion

तो जब एक ट्विटर यूज़र ने सोशल मीडिया पर शेयर किया कि उसके घर के फ्रिज में क्या-क्या रखा है. तो इंटरनेट पर ज़्यादातर देसियों का दिल अचानक से ही रिलेटिबिलिटी के बोल फ़ड़फ़ड़ाने लगा. आइए आपको इस बारे में बताते हैं.

क्या लिखा था ट्वीट में?

इस फ़नी ट्वीट को संदीप थापर नाम के यूज़र ने शेयर किया, जिसका यूज़रनेम @sandythapar है. इस ट्वीट में लिखा है, “क्या भारतीय घरों के सभी फ़्रिज के दरवाज़ों में आधा कटा नींबू और आधा टमाटर एग ट्रे के पास वाली जगह पर रखा है? मेरे फ्रिज में सैंकड़ों ओरीगेनो और चिली फ्लेक्स के पैकेट रखे हैं, जो पिज़्ज़ा के साथ फ्री आते हैं.”

ये भी पढ़ें: आख़िर क्यों इस ट्विटर यूज़र की बहन की हाइट के बारे में उसके पिता ने बोला झूठ? हैरान कर देगी वजह

बस उनके इतना ट्वीट करते ही, तमाम यूज़र्स इससे रिलेट करते हुए अपने एक्सपीरियंस शेयर करने लगे. कुछ अपने फ्रिज में रखी हुई चीज़ें बताने लगे तो कुछ ने चीज़ों का अधिकतम उपयोग करके पैसे बचाने और फ़ूड की बर्बादी ना करने के लिए भारतीयों की सराहना की. आइए आपको इस ट्वीट पर यूज़र के रिएक्शन के बारे में बता देते हैं.

तो क्या आपके भी फ़्रिज में भी यही चीज़ें अक्सर देखने को मिलती हैं?

आपको ये भी पसंद आएगा
पूर्णा सांथरी: आंखों की रोशनी खोने के बावजूद नहीं मानी हार, IAS बनकर किया मां-बाप का नाम रौशन
बचपन में जिन पेन्सिल की ब्रांड नटराज और अप्सरा को यूज़ करते थे, क्या जानते हो वो सेम कंपनी है?
बस ड्राइवर की बेटी उड़ाएगी एयरफ़ोर्स का जहाज, पाई ऑल इंडिया में दूसरी रैंक, पढ़िए सक्सेस स्टोरी
पहचान कौन? बॉलीवुड का डायरेक्टर जिसके नाम नहीं है एक भी फ्लॉप फ़िल्म, संजय दत्त को बनाया सुपरस्टार
दिल्ली मेट्रो में महिलाओं ने किया कीर्तन, Viral वीडियो देख लोग बोले- ‘लड़ाई-झगड़े से बेहतर है’
कोलकाता में मौजूद British Era के Pice Hotels, जहां आज भी मिलता है 3 रुपये में भरपेट भोजन