(Beautiful Pictures Of Sai Temple Bangalore)– गुरु पूर्णिमा हर जगह धूम-धाम से मनाया गया. लेकिन बेंगलुरु के साईं मंदिर में गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर ख़ास तरीके से सजावट किया गया. इस सजावट ने देशभर में लोगों का दिल जीत लिया है. दरअसल, ये मंदिर पुत्तेनाहल्ली (बैंगलोर) में स्थित है. जहां इस वर्ष गुरु पूर्णिमा के अवसर पर 1 लाख स्पोर्ट्स आइटम से मंदिर को सजाया गया. सोशल मीडिया पर भी इस मंदिर की तस्वीरें जमकर वायरल हो रही थी.
इस साल मंदिर में 50 बच्चों के खेलने के आइटम्स, क्रिकेट बैट, टेनिस बॉल, गिल्ली डंडा जैसे कई अन्य आइटम्स से मंदिर को सजाया गया था. अगर आप सोच रहे हैं कि पूजा ख़त्म होने के बाद इन स्पोर्ट्स आइटम का क्या होगा तो बता दें कि, मंदिर के ट्रस्टी राम मोहन राज इसे NGO में दान कर देंगे. चलिए अब मंदिर की सजावट वाली तस्वीरें देखते हैं.
ये भी देखें- केरल के इस मंदिर में चढ़ाई जाती हैं ओल्ड मॉन्क की बोतलें, मंदिर में होती है दुर्योधन की पूजा